बीमा पॉलिसी लेना किसी भी व्यक्ति के लिए एक समझदारी भरा फैसला होता है क्योंकि ये हर तरह से आपको फायदा देता है. इसमें आप थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करते हैं और इससे अच्छे रिटर्न आपको मिलते हैं. आजकल जीवन बीमा के अलावा Mobile Insurance, Bike Insurance, Car Insurance, Medical Insurance आदि भी किए जाते हैं. ऐसे में यदि आपका कोई बिजनेस है तो आपको उसके लिए Business Insurance जरूर करवाना चाहिए.
Business Insurance आपके बिजनेस में होने वाले नुकसान की पूर्ति करने में सहायक होते हैं. लेकिन ये कई तरह के होते हैं जो अलग-अलग फैक्टर से आपके नुकसान की पूर्ति करते हैं. इसलिए Business Insurance Kya hota hai? इसे अच्छे से समझना बेहद जरूरी है.
Contents
बिजनेस इन्शुरेंस क्या होता है? (What is Business Insurance in Hindi?)
जब आप कोई बिजनेस करते हैं तो उसमें कई सारे नुकसान होने की संभावना होती है. कई बार किसी गलती के कारण आपके बिजनेस में घाटा हो जाता है, कभी वाहन की टक्कर के कारण आपको नुकसान झेलना पड़ता है, तो कभी जिस जगह पर आपका बिजनेस है उस जगह पर कोई खराबी आ जाने के कारण नुकसान हो जाता है. इस तरह के अंजान नुकसान की भरपाई के लिए बिजनेस इन्शुरेंस (Business Insurance in India) किया जाता है. इसमें आपको प्रीमियम जमा करना होता है और आपने जिस तरह के नुकसान के लिए बीमा करवाया है उस नुकसान की भरपाई हो जाती है.
बिजनेस इन्शुरेंस के प्रकार (Types of Business Insurance)
Business Insurance कई तरह के होते हैं जो अलग-अलग तरह के नुकसान की भरपाई करते हैं. आपको अपने हिसाब से इन पॉलिसी में अपना पैसा निवेश करना चाहिए.
1) Genral Liabilities Insurance Kya hai?
ये एक बेसिक बीमा होता है जो छोटे और बड़े दोनों तरह के व्यापारियों की मदद करता है. ये आपके बिजनेस में होने वाले छोटे नुकसान जैसे कर्मचारी का दुर्घटनाग्रस्त होना, प्रॉपर्टी का नुकसान होना, कोर्ट का खर्च आदि के लिए ये बीमा आपकी आर्थिक मदद करता है. आपका भले ही बड़ा बिजनेस हो या फिर कोई छोटा स्टोर (Small Business Insurance) हो आपको ये बीमा जरूर करवाना चाहिए.
इस तरह की बीमा पॉलिसी खरीदने से पहले आपको पॉलिसी में ये अच्छी तरह से पढ़ और समझ लेना चाहिए कि इसमें किस तरह के नुकसान को कवर किया जा रहा है और किन परिस्थिति में किया जा रहा है. यदि आप इन्हें समझ कर पॉलिसी को खरीदेंगे तो आपको होने वाले नुकसान की कोई चिंता नहीं रहेगी.
2) Property Damage insurance Kya hai?
Business छोटा हो या बड़ा हो, बिजनेस करने के लिए जगह की जरूरत होती है और मशीनरी की जरूरत होती है. बिजनेस में काफी सारा सामान उपयोग में लाया जाता है. अगर उस जगह पर किसी वजह से कोई ऐसी घटना हो जाए जिससे आपका सामान खराब हो जाए या फिर किसी काम का न रहे तो आपको बहुत बड़ा नुकसान होता है.
जैसे आपकी कपड़े की दुकान है और उस दुकान में किसी कारणवश आग लग जाए तो पूरा माल जल जाएगा और फिर आपकी पूंजी तो खराब हो जाएगी. इस तरह के नुकसान को कवर करने के लिए Property Damage Insurance होता है जो ऐसी स्थिति में काफी हद तक आपके नुकसान की भरपाई करता है.
3) Vehicle Policy Kya hai?
काफी सारे बिजनेस ऐसे होते हैं जिनमें Vehicle का उपयोग किया जाता है. जैसे बाइक, लोडिंग रिक्शा, ट्रक आदि. वाहन के साथ हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. अगर दुर्घटना होती है तो वाहन चालक को चोट पहुँच सकती है, वाहन से टकराने वाले को चोट पहुँच सकती है, वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण माल खराब हो सकता है.
आज के समय में आप जो भी वाहन अपने बिजनेस के लिए उपयोग करेंगे उसका बीमा होना बेहद जरूरी है ताकि एक्सीडेंट होने पर पीड़ित व्यक्ति को मुआवजा मिल सके. इसलिए आप वाहन का बीमा जरूर कराएं. जिससे नुकसान की भरपाई हो सके.
4) Employee Policy Kya hai?
एक बिजनेस को चलाने के लिए कर्मचारी की आवश्यकता होती है. बिजनेस में कर्मचारी के साथ कोई दुर्घटना होने की आशंका भी बनी ही रहती है. ऐसे में उनका इलाज करवाना और उनका ध्यान रखना कंपनी का फर्ज होता है. लेकिन इस तरह के नुकसान को कवर करने के लिए आप Employee Policy को खरीद सकते हैं.
किसी कर्मचारी को नुकसान पहुँचने या किसी कारण से उसकी मृत्यु हो जाने पर ये पॉलिसी का आती है जिससे उसके परिवारजनों को आर्थिक सहायता मिलती है.
5) Legal Liabilities Insurance Kya hai?
हर बिजनेस में कभी न कभी ऐसा कुछ हो ही जाता है जिससे वो कानूनी पचड़े में पड़ जाता है. कभी किसी कस्टमर ने आपके प्रॉडक्ट के खिलाफ शिकायत कर दी तो कभी किसी बिजनेस ने ही आपके बिजनेस के खिलाफ शिकायत कर दी. इस तरह कोर्ट के मामलों में आपका समय और पैसा दोनों खराब होता है.
इस तरह की मामलों में आर्थिक सहायता देने के लिए आप Legal Liability Insurance Policy को ले सकते हैं. इसमें वे सभी खर्च शामिल होते हैं जो कानूनी कार्यवाही के कारण आपको या आपके बिजनेस को उठाने पड़ते हैं.
6) Product Liabilities Insurance Kya hai?
काफी सारे बिजनेस ऐसे होते हैं जिनमें चीजों का उत्पादन किया जाता है जिन्हें प्रॉडक्ट कहा जाता है. कभी आपके प्रॉडक्ट के कारण आपके ग्राहक को नुकसान भी पहुँच सकता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपके पास Product Liabilities Insurance Policy का होना बेहद जरूरी होता है. यदि आपके प्रॉडक्ट के कारण किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचा है तो उसका खर्च इस पॉलिसी में शामिल होता है.
7) Business Interruption Policy
कई बार प्राकृतिक आपदाओं या दंगे-फसाद के कारण आपका बिजनेस प्रभावित होता है, आपके बिजनेस को आर्थिक रूप से नुकसान भी पहुंचता है तो इस तरह के नुकसान की भरपाई Business Interruption Policy करती है. इसमें वे सभी खर्च शामिल होते है जो प्राकृतिक आपदाओं के कारण होते हैं.
आम आदमी बीमा योजना क्या है (Aam Aadmi Bima Yojana) इसके क्या फायदे हैं?
LIC की बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) से आसानी से ले सकते हैं Loan, जानिए पूरी प्रक्रिया
Vehicle Insurance Detail : वाहन बीमा की जानकारी, वाहन बीमा करवाना क्यों जरूरी है?
इन सभी Business Insurance policy को आप अपने बिजनेस के लिए खरीद सकते हैं. लेकिन हर पॉलिसी को खरीदते वक़्त उसके नियम और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समझें. बीमा पॉलिसी में ये समझना बेहद जरूरी है कि आपके कौन से नुकसान की भरपाई किन स्थिति में बीमा कंपनी करेगी.