Reliance Jio के आने के बाद से ही टेलीकॉम मार्केट में ऑफर्स की बहार सी आ गई है। सस्ते प्लान और फ्री डाटा उपलब्ध कराते हुए जियो ने दो साल से भी कम के वक्त में अच्छी खासी पहुंच बना ली है और इसके ग्राहकों की संख्या भी काफी बढ़ गई है। जियो के आने के बाद अपने ग्राहकों को बनाए रखने के उद्देश्य से अन्य कंपनियों द्वारा भी सस्ते Plan और Offer लाए गए। Airtel और Vodafone के बाद अब BSNL भी ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने के लिए सस्ता प्लान लेकर आया है।
अगर आप भी किसी सस्ते प्लान की तलाश में हैं और साथ ही आप भारत संचार निगम लिमिटेड के ग्राहक हैं तो यह खबर आपके फायदे की हो सकती है। BSNL ने तीन नए सस्ते प्लान पेश किए हैं जिनमें 118 रुपये, 379 रुपये और 551 रुपये के प्लान शामिल हैं। इन प्लान में रोज 1 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी यानी इस बार बीएसएनएल जियो और एयरटेल को कड़ी टक्कर देने की तैयारी में है तो आइए जानते हैं इन प्लान्स के फायदे।
सबसे पहले 118 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में रोज 1 GB डाटा और Unlimited कॉलिंग मिलेगी। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इस प्लान में दिल्ली और मुंबई सर्किल को छोड़कर बाकी इलाकों के यूजर्स के लिए रोमिंग में भी कॉलिंग फ्री है। साथ ही यूजर्स पर्सनलाइज्ड कॉलर ट्यून भी फ्री में यूज कर सकेंगे। हालांकि यह प्लान फिलहाल केवल तमिलनाडु के लिए ही है।
अब 379 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान में 4 GB रोज Data मिलेगा। इस प्लान में बीएसएनएल के नेटवर्क पर रोज 30 मिनट फ्री कॉलिंग मिलेगी। यह प्लान फिलहाल केवल केरल सर्किल के लिए है। वहीं 551 रुपये वाले प्लान में रोज 1.5GB 4G Data मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी। इसमें Personalized Ringtone Free में मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी ने 444 रुपये का भी एक प्लान पेश किया है जिसमें 60 दिनों तक रोज 1.4 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी, हालांकि रोज कॉलिंग की सीमा 200 मिनट ही है।
BSNL BookMyFiber : अब घर बैठे लगवाएं Internet Connection