भारत में साल 2016 में नोटबंदी हुई थी और तभी से भारत में डिजिटल बटुए यानि e-wallet का चलन ज्यादा हो गया. भारत में कई e-wallet आए लेकिन कम ही टिक पाये. भारत सरकार ने भी जनता को राहत देने के लिए के e-wallet BHIM App लॉंच किया था जो आज काफी उपयोग किया जा रहा है.
क्या है BHIM App?
BHIM App एक तरह की application है जिसमें आपको एक e-wallet मिलता है. BHIM app की मदद से आप किसी को भी payment दे सकते हैं और किसी से भी payment ले सकते हैं. Payment के आदान-प्रदान के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर या फिर QR code का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
BHIM App का पूरा नाम क्या है और इसका क्या उपयोग है?
BHIM app का पूरा नाम Bharat interface for money है. यह UPI (Unified payment interface) पर आधारित है. इसकी मदद से हम बिना किसी बैंक का IFSC code, अकाउंट नंबर डाले दूसरे व्यक्ति को BHIM virtual id की मदद से पैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. साथ ही अपने अकाउंट का बैलेन्स भी चेक कर सकते हैं.
BHIM App Download कैसे करें?
BHIM app download करना काफी आसान है. इसके लिए आपको google play store पर जाना है अगर आप android user है तो और आपको BHIM app लिखना है. यहाँ से आप BHIM app download कर पाएंगे.
इसके अलावा अगर आप iphone user हैं और BHIM app download करना चाहते हैं तो आपको itune पर जाकर BHIM app को सर्च करना होगा. आपको यहाँ BHIM app download करने के लिए मिल जाएगा.
BHIM App का उपयोग कैसे करें?
– सबसे पहले आपको BHIM app को install करना है.
– BHIM app install होने के बाद open करना है और फिर उसमें language सिलैक्ट करनी है.
– इसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर और वो मोबाइल नंबर जो आपने इस अकाउंट नंबर के साथ दिया है उसे रजिस्टर करना होगा.
– इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करना है.
– इसके बाद आपको अपना खुद का एक BHIM app password बनाना है और उसे यहाँ दर्ज करना है.
– अब BHIM app आपके मोबाइल नंबर के आधार पर आपके बैंक डीटेल दर्ज कर लेगा और आप BHIM app का इस्तेमाल कर पाएंगे.
BHIM App के क्या फायदे हैं?
– BHIM App की मदद से आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा 20 हजार और एक बार में 10 हजार का लेन-देन कर सकते हैं.
– BHIM App की मदद से आप आसानी से अपना बैंक बैलेन्स चेक कर सकते हैं.
– BHIM App में दूसरे E-wallet की तरह Add Money करने की जरूरत नहीं होती है. ये सीधे आपके अकाउंट से लिंक होता है.
– इसे आप बिना इंटरनेट के Offline भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
BHIM app भारत सरकार की काफी अच्छी app है. इसकी मदद से आपका किसी को भी Payment Transfer करना बेहद आसान हो जाता है. अगर आप किसी और e-wallet का use कर रहे हैं तो आप एक बार BHIM app का use करके देख सकते हैं.
घर बैठे करे आसानी से 5000 रुपए महीने की कमाई सरकार दे रही मौका
Google Pay Par Account Kaise बनाये और Bank Account से Link कैसे करे
NEFT, RTGS और IMPS क्या है, कौन सा Payment transfer करने का तरीका बेस्ट है?
IFSC Code क्या होता है, किसी बैंक का IFSC Code कैसे निकालें
Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं, No Cost Emi Card क्या होता है
CSC Registration : CSC सेंटर कैसे खोलने, Onlinee CSC के लिए कैसे Apply करें?
VISA, Maestro और Rupay Card क्या है, इनके क्या फायदे हैं?