Best PUBG VPN : PUBG के लिए बेस्ट VPN कौन से हैं?

भारत और दुनिया के अन्य देशों में PUBG के शौकीन लोग हैं. इसका क्रेज छोटे बच्चों से लेकर बड़े युवाओं तक में है. PUBG को भारत में बैन (PUBG Ban in India) करने के बाद भी खेला जा रहा है. इसे खेलने के लिए लोग आमतौर पर VPN (VPN Use for PUBG) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन VPN का उपयोग करते वक़्त सबसे बड़ी दिक्कत ये होती है कि उनका गेम लेग हो जाता है या फिर लोड होने लगता है क्योंकि कई VPN उन्हें उतना अच्छा नेटवर्क सपोर्ट नहीं देते. इस लेख में हम आपको कुछ बेस्ट PUBG VPN (Best PUBG VPN) के बारे में बताएँगे जिनकी मदद से आप बिना लेग प्रॉबलम के पबजी खेल पाएंगे.

PUBG के लिए VPN का उपयोग क्यों किया जाता है? (Why VPN use for PUBG?)

भारत में PUBG खेलने के लिए VPN का उपयोग क्यों किया जाता है इस बात को तो आप अच्छी तरह जानते ही होंगे. लेकिन उसके अलावा भी कई कारण हैं जिनकी वजह से लोग PUBG में VPN का उपयोग करते हैं.

सर्वर बदलने के लिए (Server Change by VPN)

कई लोग PUBG में किसी अन्य देश के सर्वर के साथ गेमिंग करना चाहते हैं. तो इस तरह का समाधान VPN के माध्यम से ही होता है. इसमें आप किसी दूसरे देश को सिलेक्ट करके वहाँ के सर्वर पर PUBG को खेल सकते हैं.

बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए (How to play PUBG in India?)

VPN का उपयोग बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए भी किया जाता है. कई बार आप जिस जगह से गेम खेल रहे हैं वहाँ का सर्वर PUBG के साथ कम जुड़ता है जिसकी वजह से लेग होने जैसी समस्या आने लगती है. इसलिए बेहतरीन अनुभव के लिए लोग VPN का उपयोग करते हैं. ये आपके इन्टरनेट की गुणवत्ता में सुधार करता है.

DDOS अटैक से बचने के लिए (DDOS attack on PUBG)

अगर आप इन्टरनेट पर हैं तो आप कभी भी Denial of service attack का शिकार हो सकते हैं. ये बहुत ही आम हो गया है. लेकिन VPN की मदद से इससे बचा जा सकता है. इसका कारण ये है कि जब भी आप VPN उपयोग करते हैं तो आपका वास्तविक आईपी एड्रेस छुप जाता है और कोई दूसरा आईपी एड्रेस दिखाई देता है जिसकी वजह से DDOS अटैक का खतरा कम रहता है.

बैन बायपास करने के लिए (PUBG ban in India use VPN)

कई देशों में पबजी को बैन कर दिया गया है. इस वजह से वहाँ के लोग पबजी को नहीं चला पा रहे हैं. जैसे पबजी भारत में बैन है. लेकिन फिर भी आपने लोगों को अपने फोन पर पबजी खेलते देखा होगा. अब बैन के बाद भी लोग पबजी कैसे खेल रहे हैं यही सवाल आपके दिमाग में घूम रहा होगा. लोग वीपीएन की मदद से भारत में पबजी खेल पा रहे हैं. इसमें आप सर्वर बदलकर अपना आईपी एड्रेस बदल सकते हैं और जिस देश में पबजी बैन नहीं है उसे चुनकर पबजी खेल सकते हैं.

पबजी में वीपीएन का उपयोग क्यों किया जाता है इस बात को आप अच्छी तरह समझ गए होंगे चलिये अब बात करते हैं बेस्ट पबजी वीपीएन कौन से हैं जिनकी मदद से आप पबजी को अच्छी तरह खेल सकते हैं.

बेस्ट पबजी वीपीएन कौन से हैं? (Best VPN for PUBG)

Express VPN

VPN की दुनिया में जिसे सबसे भरोसेमंद VPN माना जाता है वो Express VPN है. ये एक पैड सर्विस है और इसके रेट काफी ज्यादा हाई है लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसकी सर्विस काफी अच्छी है. यहाँ पर आप 3000 से भी ज्यादा सर्वर के बीच अपनी पसंद का सर्वर चुनकर वीपीएन का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी सर्विस दुनिया के अधिकांश क्षेत्रों में है.

Bullet VPN

फास्ट वीपीएन की लिस्ट में ये भी टॉप 5 में शामिल है. इसमें आपको पाँच अलग-अलग तरह के वीपीएन सर्विस मिलती है. Open VPN, L2TP/IPsec, IPSce, APSCS, PPTP . इस वीपीएन का इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है. इसके लिए आपको अगर ज्यादा टेक्नोलॉजी का ज्ञान नहीं है तो भी आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगे. आप इसे विंडोज, मैक, आईओएस पर इन्स्टाल कर सकते हैं. साथ ही आप इसका इस्तेमाल अपने स्मार्टफोन पर भी कर सकते हैं. ये भी एक पैड वीपीएन है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने होंगे.

IPVANISH VPN

IPVANISH VPN के 60 से भी ज्यादा देशों में 1000 से भी अधिक सर्वर है. इनकी वीपीएन सर्विस में Open VPN, PPTP, L2TP, Military Grade Encryption मिलते हैं. इसमें एक अकाउंट से आप 10 डिवाइस को जोड़ सकते हैं. IPVANISH आपकी प्राइवेसी का भी ध्यान रखता है. ये भी एक पैड सर्विस ही है लेकिन इसमें आपको 7 दिन का ट्रायल पीरियड मिलता है. जिसमें आप टेस्टिंग कर सकते हैं.

Nord VPN

Nord VPN स्मार्टफोन की दुनिया में काफी फेमस वीपीएन सर्विस है. इसमें एक अकाउंट से आप 5 डिवाइस को जोड़ सकते हैं. इसमें आपको दोहरा इंक्रिप्शन मिलता है जिसे डबल वीपीएन कहते हैं. इसका सर्वर काफी तेज है जो आपको फास्ट स्पीड इन्टरनेट सर्विस देता है. इनके दुनियाभर में 4900 से भी ज्यादा सर्वर हैं और इसमें ख़रीदारी करने पर आपको 30 दिन की कैशबैक गारंटी भी मिलती है. इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी तरह का कोई लॉगिन करने की भी जरूरत नहीं पड़ती.

SurfShark

वीपीएन की दुनिया में SurfShark एक नया नाम है. लेकिन ये काफी अच्छी वीपीएन सर्विस प्रोवाइड कराता है. ये एक एप के रूप में तो आता ही है साथ ही आप इसका इस्तेमाल अपने पीसी या लैपटाप के साथ भी कर सकते हैं. ये प्रति अकाउंट में अंलिमिटेड डिवाइस कनैक्ट करने की अनुमति देता है. वीपीएन इंडस्ट्री में कोई भी कंपनी ये फीचर नहीं देती है. इस वीपीएन के जरिये आप हैकर और वायरस दोनों से बच सकते हैं. इनके 60 देशों में 1000 से भी ज्यादा सर्वर हैं. इसका एक कमाल का फीचर है जिसकी वजह से आपको पूरा ट्रैफिक एक बार नहीं बल्कि दो बार प्राप्त होता है. इसमें आपको दोहरी सुरक्षा भी मिलती है.

बोरियत को दूर कर रहे ये Most Popular Mobile Games

Top 10 PS4 Games 2019

Best Cricket Game For Android Mobile Free Download

वीपीएन का उपयोग हम लोग आमतौर पर अपना आईपी एड्रेस बदलने के लिए करते हैं ताकि हम अपने आईपी एड्रेस को बायपास कर सके. पबजी में भी वीपीएन का इस्तेमाल इसलिए ही किया जाता है. यदि आप बिना लेग प्रॉबलम के पबजी खेलना चाहते हैं तो आपको पैड वीपीएन सर्विस ही लेना पड़ेगी क्योंकि फ्री वीपीएन सर्विस में आजकल काफी ज्यादा समस्या आने लगी है.

Related Posts

वैलेंटाइन डे पर इन गैजेट्स से करे अपने पार्टनर को खुश

7 तारीख से ही वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है ऐसे में लड़का हो या फिर लड़की दोनों ही एक दूसरे को कई तरह के सरप्राइज गिफ्ट दे कर उन्हे खुश करना चाहते है, लेकिन कई बार वह इस दुविधा मे पढ़ जाते है की वह अपने प्यार को क्या सरप्राइज गिफ्ट दे की वह यादगार बन जाए।

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

important things before buying apple iphone 15

iPhone 15 खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

Apple iPhone 15 :- एप्पल आईफोन की दीवानगी हमारे देश में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में है हर कोई इस फोन का दीवाना बना हुआ है….

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

how to Download Instagram Reels

बिना किसी एप के ऐसे करें Download Instagram Reels

पहले एक जमाना हुआ करता था जब लोग यूट्यूब पर लंबे-लंबे वीडियो देखा करते थे. लेकिन आजकल लोग Reels और Short Video देखते हैं. अगर आप एक…

iphone 5g network tips

iPhone पर नहीं चल रहा 5G Network, अपनाएं ये 6 ट्रिक्स

5G Network का विस्तार पूरे देश में किया जा रहा है. देश के कई हिस्सों में 5जी नेटवर्क सुविधा शुरू हो चुकी है वहीं कुछ जगह पर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *