Best Laser Printer In Hindi मार्केट में इन दिनों कई तरह के Printer बिक रहे हैं. अब दुविधा ये है कि आपको कौन सा प्रिन्टर खरीदना चाहिए? आपको किस प्रकार का प्रिन्टर खरीदना चाहिए ये पूरी तरह आपके उपयोग पर निर्भर करता है और आपको किस कंपनी का प्रिन्टर खरीदना चाहिए ये आपके Budget पर निर्भर करता है. वैसे अगर आप लेजर प्रिन्टर खरीदना चाहते हैं तो इस लेख में आपको लेजर प्रिन्टर से जुड़ी कई सारी जानकारी मिलेगी. जैसे लेजर प्रिन्टर क्यों खरीदना चाहिए? (Why you should buy a laser printer) लेजर प्रिन्टर क्या होता है? कौन से लेजर प्रिन्टर अच्छे हैं?
Contents
Laser Printer क्या होता है?
What is a Laser Printer? लेजर प्रिन्टर कंप्यूटर प्रिन्टर का एक प्रकार है. वर्तमान में लेजर प्रिन्टर को सबसे ज्यादा उपयोग किया जा रहा है क्योंकि ये प्रिन्टर कई अलग-अलग तरह के काम कर सकता है. लेजर प्रिन्टर फोटोकॉपी कर सकता है, लेजर प्रिन्टर रंगीन प्रिंट निकाल सकता है. लेजर प्रिन्टर किसी Copy को Scan भी कर सकता है. लेजर प्रिन्टर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि ये काफी कम समय में एक प्रिंट को निकालकर आपके सामने ला देता है. अगर Inkjet Printer से इसकी तुलना करें तो ये उससे काफी बेहतर है और कीमत में भी ज्यादा है.
लेजर प्रिन्टर किसी फोटोकॉपी मशीन (Photocopying Machine) की तरह ही काम करता है. इसमें किसी भी इमेज या फिर टेक्स्ट को प्रिंट करने के लिए एक विशेष कार्यप्रणाली होती है. इसमें लेजर बीम को एक काँच पर डाला जाता है. ये काँच इन्हें स्कैन करके एक ड्रम के ऊपर डाल देता है. इस ड्रम के ऊपर एक विशेष तरह के टोनर या इंक पाउडर की कोटिंग होती है. ये छोटे- छोटे डॉट का उपयोग करके लेजर बीम Computer से इन्फॉर्मेशन लेती है और पॉज़िटिव चार्ज ड्रम को दे देती है. ये ड्रम अब बिना चार्ज का हो जाता है.
इसका वो भाग जो बिना चार्ज का हो जात आ है वहाँ टोनर से अलग हो जाता है. ड्रम के ऊपर कागज लपेटा हुआ होता है. इसके बाद किसी भी Image या फिर Text को टोनर पर प्रिंट के लिए पेपर पर डाल देता है. पेपर पर टोनर को बंधे रखने के लिए एक गर्म रोलर का उपयोग किया जाता है. लेजर प्रिन्टर में आमतौर पर बफर का उपयोग किया जाता है जो पूरे पेज को एक टाइम में इकट्ठा कर लेता है. जब पूरा पेज लोड होता है तो ये एक साथ प्रिंट हो सकता है. इस वजह से लेजर प्रिन्टर की स्पीड भी काफी ज्यादा होती है. लेजर प्रिन्टर 1 मिनट में 8 Page तक प्रिंट कर सकता है.
लेजर प्रिन्टर क्यों खरीदना चाहिए?
Why should you buy a laser printer? बाजार में कई प्रकार के प्रिन्टर उपलब्ध हैं जो आपको लेजर प्रिन्टर से भी कम कीमत पर मिल जाते हैं. अब ऐसे में आपको लेजर प्रिन्टर ही क्यों खरीदना चाहिए. तो लेजर प्रिन्टर खरीदना आपके उपयोग पर निर्भर करता है. अगर आप घर के लिए प्रिन्टर लेना चाहते हैं तो आप उस प्रिन्टर पर कभी-कभी ही प्रिंट निकलेंगे यानि उस Printer की स्पीड आपके लिए मायने नहीं रखती. ऐसे में आप इंकजेट प्रिन्टर से भी काम चला सकते हैं.
लेजर प्रिन्टर आपको तब खरीदना चाहिए जब आपकी खुद की कोई दुकान हो जिस पर प्रिंटिंग संबन्धित काम रहता हो. वहाँ पर अगर प्रिंटिंग की डिमांड ज्यादा की जाती है तो आप लेजर प्रिंटर खरीद सकते हैं क्योंकि इसकी मदद से आप कम समय में ज्यादा और बेहतरीन प्रिंट दे सकती हैं. इनकी Black and White तथा Color Print के क्वालिटी बहुत अच्छी होती है. ऐसे में यदि आप कमर्शियल तौर पर इनका उपयोग करना चाह रहे हैं तो आपको थोड़ा ज्यादा पैसा लगाकर एक अच्छा लेजर प्रिन्टर ही खरीदना चाहिए.
बेस्ट लेजर प्रिन्टर Best Laser Printer
लेजर प्रिन्टर क्या होता है? लेजर प्रिन्टर कैसे काम करता है? लेजर प्रिन्टर क्यों खरीदना चाहिए? इन सभी सवालों के जवाब आपको मिल गए होंगे लेकिन अभी तक आप ये नहीं जानते हैं कि लेजर प्रिन्टर की कीमत कितनी होती है? लेजर प्रिन्टर कौन से अच्छे होते हैं? यहाँ हम आपको कुछ बेस्ट लेजर प्रिन्टर के बारे में बताने जा रहे हैं.
HP 1020 Plus Single Function Laser Printer
कमर्शियल तौर पर और घर के लिए सबसे ज्यादा इस प्रिन्टर को उपयोग किया जाता है. अगर आप सिर्फ ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट निकालने के लिए किसी प्रिन्टर को खरीदना चाहते हैं तो आप HP 1020 Plus Single Function Laser Printer खरीद सकते हैं. इसकी ट्रे में एक बार में 100 पेपर को रखा जा सकता है. इसकी DPI 600×600 होती है. कंपनी के अनुसार ये एक मिनट में 15 पेज प्रिंट कर सकता है.
HP Laser Jet 1020 Plus Printer की कीमत 13,658 रुपये है. हालांकि आपको इस पर कई तरह के डिस्काउंट मिल जाते हैं जिसके बाद इसकी कीमत कम हो जाती है.
HP Laserjet M1005 Multifunction Printer
HP का M1005 Laserjet Printer आपके लिए काफी अच्छा हो सकता है यदि आप प्रिन्टर का इस्तेमाल फोटोकॉपी करने, स्कैन करने और प्रिंट निकालने के लिए करते हैं. ये एक मल्टीफंक्शन वाला प्रिन्टर होता है जिसकी मदद से आप प्रिंट तो निकाल ही सकते हैं साथ ही आप स्कैन कर सकते हैं, और फोटोकॉपी भी कर सकते हैं. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट देने वाला प्रिन्टर है और इसकी प्रिंट स्पीड 14 पेज प्रति मिनट है. कंपनी ने इसकी कीमत 18,400 रुपये रखी है. अगर आपका घर है या फिर दुकान है जहां पर फोटोकॉपी और प्रिंटिंग का ज्यादा काम रहता है तो आप इस प्रिन्टर को खरीदकर अपनी दुकान में उपयोग कर सकते हैं. इसमें कॉपी और स्कैन करने के लिए एक एलसीडी पैनल भी दिया होता है जिसकी मदद से आप आसानी से स्कैन और कॉपी कर सकते हैं.
Canon MF3010 Digital Multifunction Laser Printer
Canon काफी अच्छे कैमरे और प्रिन्टर बनाने के लिए जाना जाता है. अगर आप Canon का कोई लेजर प्रिन्टर खरीदना चाहते हैं तो आप Canon MF3010 Laser Printer खरीद सकते हैं. ये एक मल्टीफंक्शन प्रिन्टर है. जो आपको प्रिंट करने, स्कैन करने और कॉपी करने की सुविधा देता है. कंपनी के अनुसार ये प्रिन्टर एक मिनट में 18 पेज तक प्रिंट कर सकता है. वहीं महीने बार में आप 1000 पेज तक प्रिंट कर सकते हैं. इस प्रिन्टर की कीमत 16,459 रुपये है.
HP Color Laser MFP 178nw
अगर आप अपने लिए कोई लेजर कलर प्रिन्टर लेना चाहते हैं तो कम कीमत पर HP Color Laser MFP 178nw से अच्छा कोई प्रिन्टर नहीं हो सकता. ये एक Multi Function Printer है जो आपको प्रिंट, कॉपी और स्कैन करने की सुविधा देता है. इसमें आप ब्लैक एंड व्हाइट के साथ कलर प्रिंट भी निकाल सकते हैं. इसमें आप अपने स्मार्टफोन की मदद से भी प्रिंट ले सकते हैं. अगर आप कलर प्रिंट निकालते हैं तो आप 1 मिनट में अधिकतम 10 प्रिंट तक निकाल सकते हैं. इसकी कीमत 28,999 रुपये है.
Graphic Card क्या है, ग्राफिक कार्ड कम्प्युटर में कैसे लगाते हैं?
Computer Laptop Driver कैसे Download ओर Install करें
CamScanner क्या है कैसे उपयोग करें कितना सुरक्षित है?
Best AntiVirus App कौन से हैं, एंटी वायरस कैसे काम करता है?
लेजर प्रिन्टर कई तरह के उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से अधिकार Printers Black and White Print के लिए ही इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि फोटोकॉपी करने या प्रिंट निकालने के लिए एक तेज प्रिन्टर की जरूरत होती है. इसलिए लोग लेजर प्रिन्टर का इस्तेमाल ज्यादा करते हैं. अगर आप रंगीन प्रिंट ज्यादा निकालते हैं तो आप Inkjet printer का इस्तेमाल कर सकते हैं. वो प्रिन्टर कलर प्रिंट के मामले में सस्ता होता है और कलर प्रिंट इतने ज्यादा निकले भी नहीं जाते हैं.