स्मार्टफोन आज के समय में हमारा दोस्त जैसा हो गया है. हम भले ही खुद का ध्यान न रखें लेकिन अपने Smartphone का पूरा ध्यान रखते हैं. क्योंकि स्मार्टफोन में हमारा जरूरी डाटा होता है, स्मार्टफोन हमारा अच्छे से टाइमपास कर देता है, स्मार्टफोन हमें पढ़ाई में मदद करता है. इसके अलावा भी स्मार्टफोन हमारी कई सारी मदद करता है.
जब हमारा स्मार्टफोन कहीं गुम जाता है या फिर टूट जाता है तो हमें बड़ा दुख होता है लेकिन उससे भी ज्यादा दुख तब होता है जब हमारा अच्छा भला स्मार्टफोन हैंग होकर चलता है. क्योंकि कोई भी इंसान ये नहीं चाहता कि उसका स्मार्टफोन हैंग हो. फोन को हैंग होने से बचाने के लिए कई लोग अपने स्मार्टफोन में एंटी वायरस का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप AntiVirus का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यहाँ हम आपको कुछ अच्छे Best Free Antivirus for Android Smartphones के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फ्री हैं.
Contents
AntiVirus कैसे काम करता है?
कई लोग अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर से कोई भी Antivirus install कर लेते हैं. उनका सोचना होता है कि एंटीवायरस उनके मोबाइल को हैंग होने से बचाएगा और उसमें वायरस नहीं आएंगे. तो किसी भी एंटीवायरस को इन्स्टाल करने से पहले आपको ये समझ लेना चाहिए कि एंटीवायरस काम कैसे करता है?
एंटी वाइरस के दो काम होते हैं. पहला तो आपके फाइल्स पर नजर रखना और दूसरा आपके फोन में यदि कोई ऐसी फाइल है जो आपके फोन के लिए खतरनाक है तो उसे आपको बताकर डिलीट करना. आपके फोन में जब भी आप इन्टरनेट से कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो उसके साथ कई और फ़ाइल भी आने का खतरा रहता है या फिर आपने कोई App Download की हो उसके साथ ही कोई फाइल या एलीमेंट ऐसा आ गया हो जिससे आपके फोन को खतरा हो तो एंटी वायरस ऐसी फाइल को ढूंढकर डिलीट कर देता है.
वर्तमान में जो स्मार्टफोन आ रहे हैं उनमें ऐसी सुविधा पहले से ही दी जाती है. वे अपने इन्फ्रा के साथ में इस तरह के एप पहले से ही इन्स्टाल करके देते हैं ताकि आपको किसी अन्य एंटीवायरस का इस्तेमाल करने की जरूरत न पड़े. इसलिए अगर आप किसी दूसरे एंटी वायरस को इन्स्टाल करने जा रहे हैं तो पहले अपने फोन में चेक करें कि उसमें कोई ऐसी सुविधा पहले से दी है. अगर दी है तो आपको एंटी वायरस डाउनलोड करने की कोई जरूरत नहीं है.
क्या Antivirus install करना सही है?
देखा जाए तो एंटी वायरस डाउनलोड करना और उसे उपयोग करना सही नहीं है क्योंकि एंटी वायरस आपके पूरे फोन को स्कैन करता है. मतलब वो आपका पूरा डाटा चेक करता है. जितना आपको भी आपके स्मार्टफोन के बारे में पता नहीं होगा उससे ज्यादा जानकारी उस एंटी वायरस को होगी. इसलिए एंटी वायरस इन्स्टाल करने पर आपका डाटा किसी कंपनी के पास जाने की संभावना बनी रहती है. लेकिन इसमें दो परिस्थिति हो सकती है. यदि कोई एंटी वायरस बनाने वाली कंपनी कानूनी रूप से काम कर रही है तो आपके लिए दिक्कत की बात नहीं है लेकिन अगर आप कोई ऐसा एंटी वायरस इन्स्टाल कर लेते हैं जिसकी कंपनी का कोई अता-पता नहीं है तो वो आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है.
Free Anti Virus App
एंटी वायरस क्या होता है और कैसे काम करता है इस बारे में तो आप जान ही गए होंगे. चलिये अब आपको बताते हैं कि प्ले स्टोर पर कौन से फ्री एंटी वायरस एप हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
Avast Mobile Security
Play Store पर यदि आप Anti Virus सर्च करेंगे तो यहीं एप आपको सबसे पहले मिलेगा. Avast Anti Virus एक काफी अच्छा एप है जो आपके फोन को सुरक्षित रखने का काम करता है. Avast एक काफी पॉपुलर कंपनी है जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं. इसे अभी तक 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है.
– ये एप आपके स्मार्टफोन को वायरस से बचाने में मदद करता है.
– इसमें आपको App Lock की सुविधा मिलती है.
– इसमें आपको Photo Vault मिलता है जिसमें आप फोटो छुपा कर रख सके हैं.
– ये फालतू की फाइल हो जाने पर आपको बताता है और डिलीट करने के लिए कहता है.
– इसके जरिये आप Wifi Speed Test भी कर सकते हैं.
एप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें : Avast Antivirus – Mobile Security & Virus Cleaner
Kaspersky Mobile Antivirus
Anti Virus App की दुनिया में दूसरा एप Kaspersky का Antivirus है जो android user के लिए पूरी तरह फ्री है. आप इसे डाउनलोड करके फ्री में अपने फोन की सुरक्षा कर सकते हैं. ये एप अभी तक 400 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है और इसके रिव्यू भी काफी अच्छे हैं.
– ये एप आपके फोन से वायरस का सफाया करता है, ये आपके फोन में Malware को आने से रोकता है.
– यदि आप इन्टरनेट चला रहे हैं या किसी एप को डाउनलोड कर रहे हैं तो ये Realtime पर चेक करता है कि उस फाइल के साथ कोई खतरनाक फाइल तो नहीं आ रही है.
– इस एप में Find My Phone ऑप्शन है जिसके जरिये आप अपने खोये हुए फोन को ढूंढ सकते हैं.
– इस एप में App Lock की सुविधा है जिसके जरिये आप अपने पसंद के एप को लॉक कर सकते हैं.
एप डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें : Kaspersky Mobile Antivirus: AppLock & Web Security
AVG Anti Virus
AVG Anti Virus बनाने वाली काफी फेमस कंपनी है. ये कंपनी कंप्यूटर और अन्य डिवाइस के लिए भी एंटी वायरस बनाती है. AVG Android User के लिए फ्री एंटी वायरस उपलब्ध करती है. इस एप को अभी तक 10 करोड़ से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है और दुनियभार में इसे इस्तेमाल करने वाले स्मार्टफोन यूजर्स हैं.
– ये एप Real time पर App, Games, File आदि को स्कैन करता है.
– ये फालतू के टास्क को हटाकर फोन की स्पीड बढ़ाता है.
– ये आपकी Battery Life को बढ़ाता है.
– इसमें Vault की सुविधा दी होती है जिसमें आप अपने फ़ोटोज़ को छुपा सकते हैं.
– ये एप वाईफाई से मिलने वाले डाटा को स्कैन करता है साथ ही आप इस पर वाईफाई स्पीड को भी डाउनलोड कर सकते हैं.
एप को डाउनलोड करने के लिए लिंक पर क्लिक करें : AVG AntiVirus 2021 – Free Mobile Security
Tapi Anti Virus
Tapi Anti Virus भी काफी अच्छा एंटी वायरस है जो काफी काम की एप है. ये आपके फोन को एंटी वायरस से तो सिक्योर रखता ही है साथ ही इस एप पर आपको Real time protection मिलती है जिसकी वजह से आपके फोन में वायरस आने का खतरा काफी कम रहता है. इन सभी के अलावा ये एप आपके फोन से जंक फाइल को हटाने और आपके फोन को ठंडा रखने का काम करता है.
Anti Virus App Download करने के लिए लिंक पर क्लिक करें : Antivirus & Virus Cleaner, Applock, Clean, Booster
One Security Anti Virus
इस लिस्ट का आखिरी एप One Secuirity Anti Virus app है. इसे अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा लोग इस्तेमाल कर चुके हैं और उनके रिव्यू मिले-जुले हैं. इसमें आपको कई तरह के फीचर्स मिलते हैं जैसे एंटी वायरस इंजन जो अपने आप वायरस को सर्च करता है और उनकी फाइल को डिलीट करता है. आपके फोन में पड़ी फालतू की फाइल को डिलीट करने का काम भी ये एप अच्छी तरह करता है. अगर बैकग्राउंड में कोई एप चल रही है तो ये उसे बंद करके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ाने का काम भी करता है.
इस Anti Virus App Download करने के लिए दी गई लिंक पर क्लिक करें : One Security – Antivirus, Cleaner, Booster
एंटीवायरस एप कैसे काम करते हैं और कौन से एप आपको डाउनलोड करना चाहिए इस बारे में आप अच्छी तरह जान गए होंगे. ये सभी App Google Play Store पर रेटिंग और डाउनलोड के आधार पर बताए गए हैं.
Beeper Messaging App -14 Apps के मैसेज मिलेंगे एक जगह
Voice Typing कैसे करें? कम्प्युटर, फोन Keyboard Settings
मोबाइल से Video Editing कैसे करें, Best Video Editing App
इन एप को प्ले स्टोर पर काफी ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है और इनकी रेटिंग भी काफी अच्छी है. इन्हें डाउनलोड करने और इस्तेमाल करने का फैसला आपका है.