Best 8 Affiliate Marketing Programs – Blog और Website वाले Publisher के साथ ये दिक्कत होती है कि वो मेहनत तो बहुत करते हैं लेकिन उन्हें वेबसाइट या ब्लॉग से ज्यादा पैसा नहीं मिल पाता. वेबसाइट या ब्लॉग के जरिये पैसा कमाने के लिए सबसे मुख्य स्त्रोत Google Adsense है जिस पर गूगल खुद आपकी वेबसाइट पर Advertisement दिखाकर आपको पैसे देता है. लेकिन अगर आप दूसरे विकल्प की तलाश कर रहे हैं तो Affiliate Network काफी अच्छा विकल्प है. काफी सारे Blogger Affiliate Marketing के जरिये अच्छा पैसा कमा रहे हैं.
Contents
Affiliate Marketing क्या है?
एफ़िलिएटेड मार्केटिंग (Affiliate Marketing) एक Online Marketing है. ये काफी हद तक गूगल एडसेंस की तरह ही है लेकिन इसके रिवेन्यू मॉडल में थोड़ा सा अंतर है. गूगल एडसेंस पर आपको अपनी साइट पर गूगल द्वारा दिये जा रहे विज्ञापनों को दिखाना होता है. इसे यदि कोई यूजर देखता है, क्लिक करता है या उस वेबपेज पर जाता है तो आपको पैसा मिल जाता है. एफ़िलिएटेड मार्केटिंग में आपको अपनी वेबसाइट पर E-Commerce website का कोई प्रॉडक्ट दिखाना होता है. प्रॉडक्ट आप अपनी मर्जी के अनुसार चुन सकते हैं. इसके बाद यदि कोई यूजर आपकी वेबसाइट पर उस प्रॉडक्ट के विज्ञापन पर क्लिक करके उस ई कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर वो प्रॉडक्ट खरीदता है तो आपको उस प्रॉडक्ट पर कुछ कमीशन मिल जाता है. यदि आपकी वेबसाइट पर Shopping Online करने वाले यूजर्स ज्यादा आते हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर Affiliate Marketing के जरिये अच्छी कमाई कर सकते हैं.
Best Marketing Affiliate Website
एफ़िलिएटेड मार्केटिंग करने के लिए आपको कुछ ई कॉमर्स वेबसाइट पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होता है. वैसे तो इन्टरनेट पर ढेर सारी एफ़िलिएटेड मार्केटिंग वेबसाइट है जिनसे आप अच्छा कमा सकते हैं. यहाँ हम आपको भारत की कुछ टॉप 8 Affiliate Marketing Website के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी भरोसेमंद है और इन पर कमाई भी ( High Paying Affiliate Programs) अच्छी होती है.
Amazon Affiliate Program
अमेज़न भारत और दुनियाभर मे सबसे ज्यादा चलने वाली फेमस ई कॉमर्स वेबसाइट है. दुनियाभर के अधिकतर यूजर्स ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अमेज़न का ही उपयोग करते हैं. अमेज़न ने अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एफ़िलिएटेड मार्केटिंग की शुरुवात की. आप अमेज़न के एफ़िलिएटेड प्रोग्राम से जुड़कर 15 प्रतिशत तक का का कमीशन हर सेल पर पा सकते हैं.अमेज़न के Affiliate Program से जुडने के लिए दी गई लिंक (https://affiliate-program.amazon.in/) पर क्लिक करें.
Flipkart Affiliate Program
भारत में सबसे ज्यादा तेजी से ग्रो करने वाली और सबसे ज्यादा चलने वाली ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट है. इसकी खास बात ये है कि इसे बनाने वाले दो भारतीय हैं. फ्लिपकार्ट भी अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एफ़िलिएटेड प्रोग्राम का उपयोग करता है. फ्लिपकार्ट पर प्रत्येक सेल करने पर आपको 5 से 15 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है. इसके Affiliate Program से जुडने के लिए दी गई लिंक (https://affiliate.flipkart.com/) पर क्लिक करें.
Shopclues Affiliate
भारत में तीसरी सबसे ज्यादा चलने वाली ई कॉमर्स वेबसाइट Shopclues है. आपने Youtube और टीवी पर इसके विज्ञापन भी देखे होंगे. कई लोग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इसका उपयोग करते हैं. अगर आप इसके Affiliate Program से जुड़ना चाहते हैं तो ऑनलाइन जुड़कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. Shopclues
के एफ़िलिएटेड प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो दी गई लिंक (https://www.shopclues.com/affiliate.html) पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं.
Share A Sale Affiliate
एफ़िलिएटेड मार्केटिंग के लिए यदि आप अलग-अलग वेबसाइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाना चाहते हैं तो आप Share A Sale पर जाकर एफ़िलिएटेड मार्केटिंग के लिए अपना अकाउंट बना सकते है और बहुत सारे प्रॉडक्ट एक ही जगह पर पा सकते हैं. इसमें आप कैटेगरी के हिसाब से अपनी साइट पर दिखने के लिए प्रॉडक्ट को चुन सकते हैं और उन्हें अपनी साइट पर दिखाकर पैसे कमा सकते हैं. Share A Sale के एफ़िलिएटेड प्रोग्राम से जुडने के लिए दी गई लिंक (https://www.shareasale.com/info/affiliates/) पर क्लिक करें.
Hostgator.in Affiliate
अधिकतर ब्लॉगर और Website Publisher Hostgator के बारे में जरूर जानते होंगे. ये एक वेब होस्टिंग कंपनी है जो वेबसाइट के लिए होस्टिंग और डोमैन को सेल करने का काम करती है. अगर आपका ब्लॉग या वेबसाइट होस्टिंग, डोमेन या Web Development से जुड़ी जानकारी देते हैं तो आप अपनी वेबसाइट पर Hostgator के Affiliate Program के जरिये Hostgator के Hosting Plan को सेल कर सकते हैं. Hostgator के Affiliate Program से जुडने के लिए दी गई लिंक (https://www.inmotionhosting.com/hosting-affiliate-program) पर क्लिक करें.
Inmotion Hosting Affiliate
अगर आप होस्टिंग से जुड़े किसी और एफ़िलिएटेड प्रोग्राम की तलाश में है तो आप Inmotion Hosting पर भी अपना Affiliated account बनाकर इनके Affiliate Program से जुड़ सकते हैं. इन्हें भी अपनी सेल बढ़ाने के लिए ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो इनके प्लान को सही लोगों तक ले जाकर उन्हें बेच सके. Inmotion hosting के Affiliated program से जुडने के लिए दी गई लिंक (https://www.inmotionhosting.com/hosting-affiliate-program) पर क्लिक करें.
Vcommission.com Affiliate
ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप बहुत सारी बड़ी वेबसाइट के प्रमोटिंग एप अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं. इनमें Amazon, Godaddy, Jabong, Domino आदि शामिल है. VCommission एक ऐसी वेबसाइट है जो एक ही जगह पर अलग-अलग लोगों के एड आपको देती है. इनमें से आप अपनी वेबसाइट की कैटेगरी को देखते हुए अपने विज्ञापन को सिलेक्ट करके अपनी वेबसाइट पर लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं. Vcommission के Affiliated Program से जुडने के लिए आप दी गई लिंक (https://www.vcommission.com/) पर क्लिक कर सकते हैं.
Yatra.com Affiliate
ये वेबसाइट देश की Top Travel Website की लिस्ट में शामिल है. अगर आपको आप यहाँ से फ्लाइट, ट्रेन और बस की टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आप यहाँ से होटल, विला और रहने की जगह बुक कर सकते हैं. आपको कहीं भी घूमना हो उसके लिए यहां पर काफी अच्छे ऑफर उपलब्ध रहते हैं. ये भी अपनी सेल को बढ़ाने के लिए एफ़िलिएटेड मार्केटिंग का साहरा लेते हैं. अगर आपका ब्लॉग या Website Travel से संबन्धित है तो आप इसके एफ़िलिएटेड प्रोग्राम का हिस्सा बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं. इनके एफ़िलिएटेड प्रोग्राम पर आप दी गई लिंक (https://www.yatra.com/online/yatra-affiliate.html) पर क्लिक करके जॉइन हो सकते हैं.
Amazon से पैसा कैसे कमाएं Amazon Affiliate Account कैसे बनाएँ?
Amazon Ke Sath Business Kaise Kare अमेज़न पर Product List कैसे होते हैं?
Google Adsense के बिना वेबसाइट पर पैसे कमाने के 6 तरीके
CPM, CTR, CPA, CPL, CPC, CPS क्या होते हैं, इनका कैसे Use होता है
इन्टरनेट पर एक्सट्रा इनकम करने के लिए Affiliate Marketing काफी अच्छा विकल्प है. अगर आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Extra Income Generate करना चाहते हैं तो आप दिये गए 8 Best Affiliate Program से जुड़कर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं.