Low Budget में खरीदें Best 5G Smartphone

5G Network के आने के बाद से ही दुनियाभर के लोग 5जी स्मार्टफोन खरीदने का मन बना चुके हैं. इसकी वजह है कि 5जी नेटवर्क में इंटरनेट की स्पीड बहुत शानदार है. ये 4जी के मुक़ाबले कई गुना ज्यादा है. अगर आप भी 5जी स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं और किसी अच्छे 5जी स्मार्टफोन की तलाश में है तो यहाँ आपकी तलाश पूरी हो सकती है क्योंकि यहां हम आपको कुछ बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बजट में आ सकते हैं.

क्या 5जी स्मार्टफोन खरीदना सही है?

भारत की बात की जाए तो वर्तमान में यहाँ 4जी नेटवर्क का बोलबाला है लेकिन 5जी की टेस्टिंग चल रही है. अगर आप एक लंबे समय तक स्मार्टफोन को चलाना चाहते हैं तो आप 5जी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं क्योंकि एक या दो साल के भीतर ही भारत में 5जी नेटवर्क शुरू हो जाएगा और फिर उसके बाद अधिकतर लोग अपने स्मार्टफोन को बदलने में लग जाएंगे. इसलिए अगर आप कोई नया स्मार्टफोन ले रहे हैं तो आप 5जी स्मार्टफोन को चुन सकते हैं.

सस्ते 5जी स्मार्टफोन

भारत दुनिया का एक ऐसा मार्केट हैं जहां पर सस्ते और महंगे दोनों तरह के स्मार्टफोन खूब बिकते हैं. पहले जब 4जी स्मार्टफोन आए थे तब उनमें भी सस्ते और महंगे दोनों तरह के स्मार्टफोन खूब बिके थे. अब 5जी का जमाना आ गया है तो इसमें भी कंपनियां सस्ते और महंगे दोनों तरह के 5जी स्मार्टफोन लांच कर रही है ताकि हर तबके का व्यक्ति इन्हें खरीद सके. यहाँ हम आपको कुछ ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताएँगे जो सस्ते भी होंगे और महंगे भी होंगे. इनमें से जो आपको पसंद हो आप उसे खरीद सकते हैं.

Realme 8 5G

सस्ते फोन बेचने के मामले में Oppo की Subsidiary Company Realme ने भारत में धमाल मचाया है. पहले जहां MI का बोलबाला था वहीं अब Realme ने कड़ी टक्कर दी है. 5जी स्मार्टफोन सेगमेंट में भी Realme पीछे नहीं है. यहाँ भी Realme सस्ता और बेहतरीन 5जी फोन लेकर आया है. इस फोन का नाम Realme 8 5G है.

– Realme 8 5G की कीमत भारत में 13,999 रुपये है.
– स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज आती है.
– डिस्प्ले की बात करे तो इसमें 6.5 इंच का Full Display है.
– इसमें पीछे की तरफ 4 कैमरे हैं जिसमें से मैन कैमरा 48 मेगापिक्सल का नाइटस्कैप कैमरा है.
– फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का In Display Selfie Camera दिया हुआ है.
– इसमें 5000 mAH की बैटरी है जो 18W Quick Charge Support के साथ आती है.

Xiaomi 10i

Xiaomi भी भारत में सस्ते फोन बेचने के लिए जानी जाती है लेकिन 5जी स्मार्टफोन के मामले में Xiaomi थोड़ा सा पीछे है क्योंकि इसके 5जी स्मार्टफोन की प्राइस Realme के फोन के मुक़ाबले काफी ज्यादा है. अगर आप MI के फोन को उपयोग करना पसंद करते हैं और एक अच्छा 5जी Xiaomi स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Xiaomi 10i खरीद सकते हैं.

– Xiaomi 10i की कीमत 20,999 रुपये है.
– ये 6 जीबी और 8 जीबी रैम के साथ तथा 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
– इसमें 6.7 इंच का Dot Display है जो Full HD+ है.
– इसमें पीछे की तरफ 4 कैमरे हैं जिनमें से मैन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. बाकी कैमरे 8, 2, 2 मेगापिक्सल के हैं.
– इसमें फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जो कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आता है.
– इसमें 4820 mAH की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

Moto G 5G

अच्छे और टिकाऊ फोन देने के मामले में Motorola कंपनी काफी आगे हैं. इनके फीचर फोन हो या फिर स्मार्टफोन हो दोनों ही काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं. यही वजह है कि लोग motorola पर काफी भरोसा करते हैं. अगर आप भी motorola का कोई बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Moto G 5जी स्मार्टफोन खरीद सकते हैं.

– Moto G 5G की कीमत 20,999 रुपये है.
– इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज आती है.
– इसमें 6.7 इंच का Full HD+ Display है जो पंच हॉल डिज़ाइन के साथ आता है.
– इसमें पीछे की तरफ 3 कैमरा है जिसमें से मुख्य कैमरा 48 मेगापिक्सल का है.
– इसमें Front Camera 16 मेगापिक्सल का है.
– इसकी बैटरी 5000 mAH की है जो 20W Turbo Power Charging के साथ आती है.

Realme Narzo 30 Pro

Realme का ही यदि आप थोड़ा और महंगा 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Realme ने आपको एक और बेहतरीन ऑप्शन दिया हुआ है. अगर आपको Realme 8 पसंद नहीं आ रहा है तो आप Realme Narzo 30 Pro भी खरीद सकते हैं. हालांकि इसकी कीमत Realme 8 से थोड़ी ज्यादा है. लेकिन इसकी performance कमाल की है.

– Realme Narzo 30 Pro की कीमत 15,499 रुपये है.
– ये आपको दो स्टोरेज वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज में मिल जाता है.
– इसकी स्क्रीन 6.5 इंच की Full HD+ Screen है.
– इसके कैमरा की बात करें तो इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं. Primary Camera 48 मेगापिक्सल का है और अन्य कैमरे 8 तथा 2 मेगापिक्सल के हैं.
– इसमें सेलफ़ी कैमरा 16 मेगापिक्सल का इन डिस्प्ले कैमरा है.
– ये स्मार्टफोन 5000 mAH की बैटरी तथा 30W Dart Charging के साथ आता है.

Oppo A53s 5G

Oppo के स्मार्टफोन भी काफी बेहतरीन आते हैं. इनकी performance और life दोनों शानदार होती है. अगर आप Oppo के दीवाने हैं और इस कंपनी का कोई स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आप Oppo A53s खरीद सकते हैं. इसमें कमाल के फीचर्स हैं.

– इसकी कीमत 14990 रुपये है.
– ये 6 जीबी तथा 8 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है.
– इसकी डिस्प्ले 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है.
– इसमें पीछे की तरफ तीन कैमरे हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का एवं अन्य कैमरे 2 मेगापिक्सल के हैं.
– इसमें फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है.
– इसकी बैटरी 4890 mAH की है जो 10W फास्ट चार्जिंग के साथ आती है.

Technology के क्षेत्र में क्रांति लेकर आएगा 5G internet Network

अब 5G को लेकर यह प्लान बनाए है सरकार ने

Hotline क्या है हॉटलाइन का उपयोग कौन करता है?

ये भारत में मिलने वाले टॉप 5 सस्ते 5जी स्मार्टफोन थे. इनमें से आप किसी भी स्मार्टफोन को अपने बजट और अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं.

Related Posts

10 हजार रुपये से कम में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

मार्केट में भले ही महंगे स्मार्टफोन का बोलबाला हो, लेकिन आज भी कम कीमत के स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा बिक्री होती है. महंगे स्मार्टफोन लेना हर किसी…

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi

WhatsApp Channel कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रोसेस

Whatsapp Channel Kaise Banaye Full Details In Hindi :- अब आप व्हाट्सप्प पर भी Channel बना सकते हैं. व्हाट्सप्प ने अपने Application में अपडेट देते हुए Channel…

DEVELOPER OPTION KYA HAI

Developer Option क्या होता है, जानिए इसके खास फीचर्स?

हर Android Smartphone में Developer Option नाम का एक फीचर होता है जिसका इस्तेमाल करना काफी कम लोग जानते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन का एडवांस इस्तेमाल…

truecaller and whatsapp

साथ आएंगे Whatsapp और Truecaller, मिलेगा कमाल का फीचर 

Whatsapp दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किये जाने वाला Massaging App है. पूरी दुनिया में 5 बिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते हैं. दूसरी ओर…

WML KYA HAI

WML Kya hai, WML Full Form, WML और HTML में क्या अंतर है?

कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर और वेबसाइट बनाने के लिए कई सारी लैंग्वेज हैं लेकिन अधिकतर लोग वेबसाइट बनाने के लिए HTML का ही उपयोग करते हैं. (WML…

best-mobile-photo-editing-apps

Photo Edit करने के लिए सबसे Best Mobile Apps

Play Store पर 4 ऐसी Photo Edit Mobile app है जिन्हें करोड़ों लोगों ने Download किया है जिस की Help से साधारण सी Pictures को एडिट करके…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *