benefits of government job हर व्यक्ति को जॉब को लेकर अलग – अलग तरह के सोच और सपने होते है जिनमे से कुछ को Govt.job पसंद होती है तो किसी को Private job को Importance देते है क्योकि प्राइवेट जॉब मे भी कई सारी सुविधाए दी जाती है इस लिए भी लोग कई लोग प्राइवेट जॉब को पसंद करते है लेकिन आज हम आप लोगो Govt. job कुछ भत्तो और सुविधाओ के बारे मे बताने वाले है जिन्हे पढ़ा कर आप Govt.job ही करना पसंद करेगे तो आइये देखते है क्या है वो भत्ते।
1. Office Timing के बाद रुकने की कोई अवश्यकता नहीं
जब भी हम किसी प्राइवेट कंपनी मे जॉब करते है तो ऑफिस मे जब ज्यादा काम होता है तो हम अक्सर ऑफिस को टाइम बढ़ाना पड़ता और लेट नाइट तक काम करना पड़ता है लेकिन जब हम किसी भी Govt. कंपनी मे काम करते है तो हमे ऑफिस के टाइमिंग के बाद तक रुकने की कोई जरूरत नहीं पड़ी है Govt. job वाले इस प्रॉबलम से बहुत दूर है।
2. MNC Companies से भी अच्छी सैलरी
इसे तो प्राइवेट जॉब मे भी increment सरकारी जॉब से अच्छा है लेकिन यदि हम सरकारी जॉब मे मिलने वाले प्रोत्साहन राशि और भत्ते को जोड़ कर देखे तो MNC कंपनी से कई ज्यादा सैलरी पैकेज देती है सरकारी जॉब।
3. Govt. job के द्वारा विदेश जाना
ऐसी कई सारी सरकारी जॉब है जो Employees को काम के सिलसिले मे विदेश मे पोस्टिंग देते है और उस Employees को विदेश मे रहने खाने-पीने का खर्च सरकार ही देती है विदेश के आधार पर ही उन्हे भत्ते भी दिये जाते है और किसी भी विदेश मे अपने देश का काम करने मे कितना सम्मान पूर्ण होता है ।
4. छुट्टियो की सुविधा देना
Private job मे हम बहुत ही कम छुट्टिया मिलती है बल्कि हम छुट्टियो के लिए तरस जाते है लेकिन किसी भी Govt. job मे हम हर त्यौहार पर छुट्टी मिलती है यही नहीं बल्कि आप मेडिकल आदि के लिए भी छुट्टी ले सकते है।
5. Medical सुविधा
Govt. job मे Employees को मेडिकल के सभी चिकित्सा खर्च दिये जाते है जब की किसी भी Private job मे ऐसा कुछ नहीं होता है।
6. Retirement के बाद मे वेतन
ऐसी कोई भी प्राइवेट कंपनी नहीं है जो जॉब छोड़ने के बाद मे हम वेतन दे लेकिन सरकारी जॉब है जो आप को Retirement के बाद मे टाइम-टाइम पेंशन देती है ताकि बुढ़ापा मे किसी पर निर्भर न रहना पड़े।
7. Loan लेना
किसी भी सरकारी कर्मचारियो को कोई भी बैंक बहुत ही आसानी से लोन दे देती है क्योकि सरकारी जॉब से उनकी पूरी जानीकारी मिल जाती है।
जज कैसे बनें (Judge Kaise Bane) जज बनने के लिए परीक्षा?