अपने Smartphone में मैसेजिंग करने के लिए आप कई अलग-अलग तरह के एप का इस्तेमाल करते होंगे. जिनमें Whatsapp, Facebook, Instagram आदि एप शामिल होंगे. इन पर जब मैसेज आते हैं तो आपको इन्हें अलग-अलग एप खोलकर देखना पड़ता है. लेकिन कैसा हो कि आपको इन सभी एप में आने वाले मैसेज एक ही एप पर मिल जाएँ और आप उसी एप की मदद से उन मैसेज का रिप्लाय कर पाएँ. अगर आप भी अलग-अलग Messaging App के लिए कोई ऐसा ही Solution चाहते हैं तो आप अपने स्मार्ट फोन में Beeper App को Install कर सकते हैं और उसे उपयोग कर सकते हैं.
Contents
Beeper क्या है?
Beeper एक नया एप है जिसके CEO और Founder Eric Migicovsky हैं. इस एप की खास बात ये है कि इस एप पर आप एक साथ 14 एप की मैसेजिंग सर्विस का लाभ ले सकते हैं. यानि अगर आप सिर्फ इस अकेले एप का इस्तेमाल करेंगे तो आपको बाकी किसी मैसेजिंग एप का इस्तेमाल करने या उन्हें अलग-अलग ओपन करके मैसेज को देखने की जरूरत नहीं रहेगी. Beeper का वेब वर्जन और App Version दोनों ही उपलब्ध हैं. आप इन्हें अपनी सुविधानुसार उपयोग कर सकते हैं.
Beeper की कीमत
Beeper App आपको 14 एप का सपोर्ट देता है यानि यहाँ पर आप 14 Messaging App के मैसेज एक जगह पर देख सकते हैं लेकिन ये सब फ्री नहीं है. इसके लिए आपको कुछ Payment भी करना होगा. इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को हर महीने 10 Dollar देने होंगे. तब जाकर आप एक जगह पर 14 मैसेजिंग एप का इस्तेमाल कर पाएंगे. भारत में देखा जाए तो ये काफी महंगा है लेकिन जिन लोगों का काम मैसेजिंग का होता है उनके लिए ये काफी सस्ता रहेगा. इस एप की मदद से उन्हें एक जगह पर ही सभी एप का एक्सेस मिल जाएगा और वे बहुत ही कम समय में बहुत सारे लोगों को मैसेज कर पाएंगे. Business की नजर से ये काफी अच्छा एप है.
कौन से App को सपोर्ट करेगा Beeper?
Beeper की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक इसका Web Version और App Version दोनों ही 14 मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को सपोर्ट करेंगे. इनमें वो सभी एप मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल हम रोजाना मैसेजिंग में करते हैं. इन 14 एप में नीचे दिये गए एप शामिल हैं.
- Facebook Messenger
- iMessage
- Android Message (SMS)
- Telegram
- Slack
- Hangouts
- Skype
- IRC
- Matrix
- Discord
- Signal
- Beeper Network
अब कई लोग सोच रहे होंगे कि सिर्फ मैसेज करने या मैसेज को एक जगह पर देखने के लिए वे हर महीने 700 से ज्यादा रुपये क्यों खर्च करें? आपका सोचना सही है. अगर आप पर्सनल यूज के लिए इसका उपयोग करेंगे तो ये आपको काफी महंगा पड़ेगा लेकिन बात जब बिजनेस की आएगी तो ये आपको काफी सस्ती सर्विस पड़ेगी.
WhatsApp ला रहा है कमाल के नए 5 Features
WhatsApp Payments से कैसे करे पैसा Transfer पूरी जानकारी
Telegram क्या है? Telegram Channels का उपयोग क्यों बढ़ गया है?
Top 9 Regular income Business: नियमित आमदनी वाले बिजनेस कौन से हैं?
आमतौर पर किसी बिजनेस के लिए ये प्लेटफॉर्म एक ही जगह पर आपको अलग-अलग जगह के मैसेज देता है. ऐसे में आप उन्हें एक ही जगह पर देखकर तुरंत रिप्लाय कर सकते हैं और कस्टमर के साथ इंगेज हो सकते हैं.
Thanku You Share Information