hello friends whatsapp और Facebook social network site अभी तक की सबसे popular app और साइट्स है जिसका हर smart phone के user करते है और आज हम आप लोगो को इन दोनों की एक ऐसे खास बात बताने वाले है जिसकी वजह से आप इन्हें कमाई करने का मौका देते है दरअसल whatsapp Ads आते है और न ही यह app अपने user से कोई चार्ज लेता है तो फिर यह पैसे कैसे कमाता है जी हाँ आज हम आपको बताने वाले है आखिर यह whatsapp और Facebook अपनी कमाई कैसे करते है.
वैसे हम आपको बता देते है की Facebook ने 19 बिलियन डॉलर में whatsApp को खरीद लिया है और Instagram तो पहले से ही Facebook का हो चुका है इन तीनों से ही Facebook अपनी कमाई कर रहा है. हालाँकि कमाई तो ads के द्वारा ही की जाती है लेकिन इसका तरीका कुछ अलग है मतलब की हर user की Timeline पर उसके इंटरेस्ट से जुड़े ही Ads को दिखाया जाता है और जिन कंपनियों के Ads दिखाए जाते है उसके लिए Facebook पैसे लेता है.
Facebook को कैसे पता user के इंटरेस्ट Ads
अब आप भी यही सोच रहे होगे न की आखिर Facebook को कैसे पता चल जाता है user के इंटरेस्ट ads के बारे में तो हम आपको बता देते है की Facebook के पास में सभी user की पूरी Information होती है जैसे की आप क्या post कर रहे है या कहाँ जा रहे है क्या like कर रहे है location के द्वारा यह तक पता चल जाता है की आपने कहाँ विजिट किया है यानी की आप किसी भी जगह पर गए और आपके डिवाइस की location Facebook एक्सेस कर ली तो उसे यह पता चल जाएंगा की आप कहाँ गए थे और वहां पर आपने क्या किया ऐसे में ही Facebook आपको दिखाता है की आपको कौन से Ads इंटरेस्ट है.
• whatsapp अपने सभी user के कॉन्टेक्ट को एक्सेस कर लेता है जिससे facebook का डाटाबेस रेडी हो जाता है.
• फिर Facebook इसी डाटाबेस की help से अपने user की सारी Information पता कर लेता है.
• Facebook Instagram के साथ भी यही करता है और user के इंटरेस्ट का पता लगाने के बाद user की Timeline पर ads दिखाना शुरू कर देता है.
• वही Experts का कहना है की Facebook सालभर में एक user से लगभग 600 रुपए की कमाई करता है.