bca vs b.tech difference in hindi 12वी के बाद स्टूडेंट इस बात के लेकर काफी कन्फ्युज होते हैं कि वे कॉलेज में कौन से कोर्स का चयन करे. कॉलेज में कोर्स आपको स्ट्रीम के अनुसार मिलते हैं इसलिए काफी सारे कोर्स आपकी लिस्ट में से कम हो जाते हैं लेकिन जिन्हें कम्प्युटर और प्रोग्रामिंग लेंगवेज़ में रुचि होती है उनके सामने BCA और B.Tech ऑप्शन होते हैं. अधिकतर स्टूडेंट इन दोनों कोर्स में कन्फ्युज होते हैं. वे सोचते हैं कि इन दोनों में से कौन सा कोर्स चुनें या फिर इन दोनों में से कौन सा कोर्स उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा.
Contents
BCA क्या होता है? What is BCA?
बीसीए एक ग्रेजुएशन कोर्स है जो तीन साल का होता है. इसका पूरा नाम बैचलर ऑफ कम्प्युटर एप्लिकेशन होता है. इस पूरे कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं जिनमें आपको अलग-अलग विषय पढ़ाए जाते हैं. ये कोर्स खासतौर से उन स्टूडेंट के लिए बनाया गया है जिनकी रुचि कम्प्युटर और कम्प्युटर प्रोग्रामिंग लैंगवेज़ में होती है. बीसीए में आपको कम्प्युटर से जुड़ी मुख्य लैंगवेज़ सिखाई जाती है ताकि आप एक अच्छे प्रोग्रामर या डेवलपर बन पाएं. जो स्टूडेंट ज्यादा महंगे कोर्स नहीं कर सकते वो अपने ही शहर में बीसीए करके कम्प्युटर लैंगवेज़ सीख सकते हैं और अपना करियर बना सकते हैं.
BCA के लिए योग्यता Eligibility for BCA
बीसीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपका 12वी पास होना जरूरी है. आमतौर पर आप किसी भी स्ट्रीम से 12वी पास हो बीसीए में कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन एडमिशन के दौरान 12वी में मैथ सबजेक्ट लेने वालों को प्राथमिकता दी जाती है. इसके अलावा 12वी में आपका विषय इंग्लिश भी होना चाहिए क्योंकि बीसीए में इंग्लिश काफी अहम रोल निभाती है.
BCA में क्या पढ़ाया जाता है?
BCA में आपको कम्प्युटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बारे में पढ़ाया जाता है. सॉफ्टवेयर को समझने के लिए आपको सी, सी++, Oracle, जावा, Python प्रोग्रामिंग लैंगवेज़ सिखाई जाती है. इन्हीं के साथ आपको ग्राफिक्स और Animation, Website Development, Operating Systems, Financial Accounting and Management, Cloud Computing, Multimedia Applications के बारे में पढ़ाया जाता है. आप इस कोर्स को करके एक अच्छे कम्प्युटर एक्सपर्ट बन सकते हैं.
B.Tech क्या है? What is B.Tech?
बीटेक एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम है जिसकी अवधि 4 साल की है. इसे प्रोफेशनल कोर्स की लिस्ट में रखा जाता है. बीटेक को आप कई सारे सबजेक्ट में कर सकते हैं लेकिन यदि आपका इंटरेस्ट कम्प्युटर में है तो आप कम्प्युटर साइन्स यानि सीएस ब्रांच के साथ बीटेक करके अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जा सकते हैं. B.Tech में 8 सेमेस्टर होते हैं जो 4 सालों में पूरे होते हैं. इसका पूरा नाम बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी होता है. कम्प्युटर साइन्स में बीटेक वही स्टूडेंट करते हैं जिनका कम्प्युटर में बहुत ज्यादा इन्टरेस्ट होता है और वो कम्प्युटर के साथ कुछ नया इनोवेशन करना चाहते हैं. बीटेक में कम्प्युटर को काफी बारीकी से पढ़ाया जाता है.
बीटेक के लिए योग्यता Qualification for B.Tech
बीटेक करने के लिए आपका 12वी गणित, भौतिकी, और रसायन शास्त्र के साथ पास होना जरूरी है. अगर आपने इन विषय के साथ 12वी पास की है तो आपको किसी भी इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक में एडमिशन मिल जाएगा. लेकिन अगर आप अच्छे कॉलेज जैसे आईआईटी में एडमिशन पाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए काफी ज्यादा मेहनत करनी होगी. आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए आपको आईआईटी की एक्जाम की तैयारी करनी होगी और आईआईटी की एक्जाम को पास करना होगा. इसमें दो चरण होते हैं जिनमें अच्छे मार्क्स लाने के बाद ही आप अपनी पसंद की आईआईटी और अपने पसंद की ब्रांच कम्प्युटर साइन्स को चुन पाएंगे.
बीटेक में क्या पढ़ाया जाता है?
B.Tech में आपको कम्प्युटर से जुड़ी चीजों के बारे में बारीकियों से पढ़ाया जाता है. इसके सिलेबस की बात करें तो इसमें केमिस्ट्री, फिजिक्स, इक्नोमिक्स, एलगेबरा, डाटा एनालिसिस, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स एंड ड्राइंग, डाटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथम, लॉजिक डिज़ाइन, कम्प्युटर आर्किटेक्चर, ऑपरेटिंग सिस्टम, डाटाबेस एंड इन्फॉर्मेशन सिस्टम, आर्टिफ़िश्यल इंटेलिजेंसी, कम्प्युटर नेटवर्क,
बीसीए और बीटेक में क्या अंतर है? What is the difference between BCA and BTech?
बीसीए और बीटेक में निम्न अंतर हैं.
1) बीसीए तीन साल का कोर्स है और बीटेक 4 साल का कोर्स है.
2) बीसीए में आप किसी भी स्ट्रीम से 12वी पढ़कर एडमिशन ले सकते हैं वहीं बीटेक करने के लिए आपको PCM के साथ 12वी पास करना जरूरी है.
3) बीसीए में आमतौर पर कम्प्युटर लैंगवेज़ सिखाने पर फोकस किया जाता है वहीं बीटेक में कम्प्युटर लैंगवेज के अलावा भी बहुत सारी चीजे सिखाई जाती है. जैसे कम्प्युटर का अलग-अलग फील्ड में कैसे इस्तेमाल होता है.
4) बीसीए में आमतौर पर किसी प्रोग्राम को किस तरह बनाना है और उसका उपयोग कैसे करना है ये सिखाया जाता है जबकि बीटेक में ये सिखाया जाता है की प्रोग्राम क्या है, कैसे बनाया जाता है, ये कैसे काम करेगा, कहाँ उपयोग होगा.
5) बीसीए में प्रोग्रामिंग लैंगवेज़ के उपयोग पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है जबकि बीटेक में कम्प्युटर के बारे में बहुत ही डीप में पढ़ाया जाता है. बीटेक करने वाला स्टूडेंट बीसीए करने वाले स्टूडेंट से ज्यादा जानकार होता है कम्प्युटर और प्रोग्रामिंग लैंगवेज़ के मामले में क्योंकि वो कम्प्युटर के अलग-अलग अनुप्रयोगों को जानता है.
बीसीए और बीटेक में से कौन सा कोर्स बेहतर है?
इस सवाल का जवाब देना थोड़ा कठिन काम है क्योंकि दोनों की ही अपनी जगह और अपनी वैल्यू है. अगर बीसीए की बात करें तो ये उन स्टूडेंट के लिए है जो खासतौर पर प्रोग्रामिंग लैंगवेज़ जल्दी सीखना चाहते हैं और इसी फील्ड में जॉब करना चाहते हैं. ये तीन साल के अंदर इस कोर्स के जरिये प्रोग्रामिंग लैंगवेज़ सीखकर अच्छी कंपनियों में जॉब कर सकते हैं. वहीं अगर आप प्रोग्रामिंग लैंगवेज़ के अलावा कम्प्युटर के बारे में बहुत गहराई से पढ़ना चाहते हैं तो आपको बीटेक करना चाहिए. इसे करने में थोड़ा समय ज्यादा लगता है लेकिन आप कम्प्युटर के मामले में बीसीए वाले स्टूडेंट से ज्यादा एक्सपर्ट होते हैं. अगर दोनों में बेस्ट की बात की जाए तो बीटेक ज्यादा बेस्ट है क्योंकि इसमें आपको ज्यादा अच्छे से कम्प्युटर पढ़ने के लिए मिलता है.
बीसीए या बीटेक करियर स्कोप किसमे अच्छा है?
कम्प्युटर और स्मार्टफोन की जरूरत आज के जमाने में कितनी है इस बात को तो हम भली भाँति समझते हैं. इसलिए अगर आप बीसीए करे या बीटेक करे आप अपना करियर किसी न किसी अच्छे मुकाम पर जरूर ले जा पाएंगे. अगर दोनों के बीच में ये बात करें की करियर स्कोप किस्में अच्छा है तो पैसों के लिहाज से बीटेक करने वाला स्टूडेंट एक अच्छी कंपनी में अच्छी सैलरी पा सकता है क्योंकि उसे बीसीए वाले स्टूडेंट से ज्यादा नॉलेज है और वो उससे ज्यादा जानकार है. वहीं बीसीए करने वाले स्टूडेंट को सैलरी के मामले में बीटेक स्टूडेंट की अपेक्षा थोड़े कम में संतुष्ट होना पड़ता है. लेकिन जॉब में सैलरी कितनी मिलेगी ये सब आपकी स्किल्स पर निर्भर करता है. अगर आपकी स्किल्स एक बीटेक करने वाले स्टूडेंट से भी अच्छी तो फिर आपको भी अच्छी सैलरी मिल सकती है.
बीसीए और बीटेक दोनों ही बहुत अच्छे कोर्स हैं. अगर आप पढ़ाई में थोड़े से कमजोर हैं, आपके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और आपके पास पढ़ने के लिए कम समय है तो आप बीसीए कर सकते हैं क्योंकि ये 3 साल का कोर्स है कम फीस है और जल्दी जॉब लग जाती है. लेकिन अगर आप आर्थिक रूप से सक्षम है और पढ़ाई में बहुत अच्छे हैं तो आपको बीटेक ही करना चाहिए
B Pharm Course Details in Hindi 12वी के बाद करें फार्मेसी
B Tech Course Detail in Hindi : बी टेक में एडमिशन कैसे लें
NEET Full Form: नीट क्या है, NEET की तैयारी कैसे करें?
कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?