BBA Course Detail कैसे करें, फीस, योग्यता, BBA के विषय और सिलेबस 

12th के बाद यदि आप बिजनेस के क्षेत्र में जाना चाहते हैं या खुद का बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बढ़िया कोर्स BBA है जिसे करके आप बिजनेस के बारे में गहराई से पढ़ सकते हैं. BBA क्या है? BBA कैसे करें? BBA करने के लिए बाद क्या नौकरी मिलती है? ये सभी बातें हम इस लेख में जानने वाले हैं. 

BBA क्या है? What is BBA?

BBA का पूरा नाम Bachelor of Business Administration होता है. ये एक तीन वर्ष का अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम है जिसमें बिजनेस के बारे में पढ़ाया जाता है. आप इसे दूसरे विषयों के साथ स्पेशलाइजेशन से पढ़ सकते हैं. जैसे आप मार्केटिंग में BBA कर सकते हैं. इसी तरह आप दूसरे विषयों के साथ बीबीए कर सकते हैं.  

BBA के लिए योग्यता  BBA Qualification

BBA करने के लिए आपसे कुछ विशेष योग्यताओं की मांग तो नहीं की जाती लेकिन नीचे दी गई योग्यताओं के आधार पर आपको BBA में एडमिशन मिल सकता है. 

– आपने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास की हो. 

– BBA में मुख्यतौर पर कॉमर्स बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट आवेदन करते हैं, लेकिन यदि आप 12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ पास हुए हैं तो भी आप इसमें एडमिशन ले सकते हैं. 

BBA में एडमिशन कैसे मिलेगा?

BBA में एडमिशन लेने का मन आपने बना लिया है तो आप दो तरीके से इसमें एडमिशन पा सकते हैं. 

1) College Level Counselling

आप यदि अपने ही शहर के किसी प्राइवेट संस्थान में BBA कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप उस कॉलेज की काउंसलिंग में भाग लेकर वहाँ एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए आपके 12वी के मार्क्स देखे जाते हैं. 

12वी के मार्क्स के आधार पर कॉलेज की लिस्ट बनाई जाती है जिसके आधार पर आपको BBA में एडमिशन दिया जाता है. 

2) Entrance Exam

BBA करने के लिए दूसरा विकल्प Entrance Exam का है. आप यदि किसी सरकारी संस्थान में या किसी अच्छे नामी संस्थान में BBA Course में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आप यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित Entrance Exam देकर वहाँ BBA कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. देश की नामी यूनिवर्सिटी अपने कॉलेज में एडमिशन देने के लिए हर वर्ष Entrance Exam का आयोजन करती है. इस एग्जाम में भाग लेकर अच्छे मार्क्स लाकर BBA में एडमिशन ले सकते हैं. 

BBA की फीस  BBA fees

BBA कोर्स करने की फीस पूरी तरह आपके संस्थान पर निर्भर करती है. आपका संस्थान यदि प्राइवेट है और किसी बड़े शहर में है तो आपके कोर्स की फीस एक साल की 50 से 60 हजार रुपये हो सकती है. (आपकी फीस इससे ज्यादा भी हो सकती है, ये पूरी तरह संस्थान पर निर्भर है)

आप यदि किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो आपकी फीस कम ही रहती है, साथ है आपको स्कालरशिप भी मिल जाती है. फिर भी यहाँ आपको 20 से 30 हजार रुपये सालाना फीस के रूप में खर्च करने पड़ सकते हैं. 

कई शहरों में प्राइवेट संस्थानों में फीस कम भी होती है. जैसे छोटे शहरों में प्राइवेट संस्थान में BBA की फीस 10 से 15 हजार रुपये प्रतिवर्ष होती है. 

BBA के विषय और सिलेबस  BBA subjects and syllabus

1) BBA First year Subject

  • Financial Accounting
  • Microeconomics
  • Principles of Management
  • India Socio-Political Economics
  • Quantitative Techniques
  • Essentials of IT
  • Macroeconomics
  • Effective Communication
  • Cost Accounting
  • Environmental Management
  • Principle of Marketing

2) BBA Second Year Subjects

  • Banking and Insurance
  • Indian Economics in Global Scenario
  • Operations Research
  • Direct and Indirect Tax
  • Human Resource Management
  • Consumer Behaviour and Service Marketing
  • Human Behavior and Ethics at Workplace
  • Management Accounting
  • Business Analytics
  • Business Law
  • Financial Management
  • Customer Relationship Management

3) BBA Third Year Subject

  • Strategic Management
  • Research Methodology
  • Finance Elective
  • Financial Statement Analysis
  • Advanced Financial Management
  • International Business & EXIM
  • Finance Electives
  • Operations and Supply Chain Management
  • Marketing Electives
  • Entrepreneurship and business plan

BBA के बाद क्या करें?

BBA पूरा होने के बाद पोस्ट ग्रेजुएशन कर सकते हैं. इसके लिए आप नीचे दिए गए किसी कोर्स का चयन कर सकते हैं. 

  • Masters in Business Administration
  • Masters in Digital Marketing
  • Masters in Finance Management
  • PG Certification in Data Science
  • PG Diploma in Banking

BBA के बाद नौकरी 

BBA करने के बाद नौकरी करने के कई विकल्प आपके पास मौजूद होते हैं इसके अलावा आप सरकारी नौकरियों की तैयारी भी कर सकते हैं. भारत में कई ऐसी सरकारी नौकरी हैं जिनमें सिर्फ ग्रेजुएशन की मांग की जाती है. 

अगर प्राइवेट सेक्टर की बात की जाए तो आप कई क्षेत्रों में BBA के बाद काम कर सकते हैं. इसकी पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं. 

  • Banks
  • Business Consultancies
  • Educational Institutes
  • Entrepreneurship
  • Export Companies
  • Finance & Accounting Management
  • Financial Organizations
  • HR Management
  • Marketing Management
  • Marketing Organizations
  • Multinational Companies
  • Supply Chain Management
  • Tourism Management

BBA के बाद सैलरी 

BBA करने के बाद आप मैनेजमेंट या बिजनेस की फील्ड में नौकरी पाते हैं. अगर आप प्राइवेट क्षेत्र में नौकरी पाते हैं तो आप सालाना 3 लाख रुपये वेतन तक पा सकते हैं. वहीं दूसरी ओर आप किसी बड़ी कंपनी जैसे किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी पा लेते हैं तो आपको 4 से 5 लाख रुपये प्रतिवर्ष का पैकेज भी मिल सकता है. आपकी सैलरी आपके अनुभव के साथ बढ़ती जाएगी. 

क्या BBA करना फायदेमंद है?

आपकी रुचि यदि बिजनेस में है या फिर आप मैनेजमेंट के क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं तो इससे बढ़िया कोई कोर्स नहीं हो सकता. इस कोर्स को करने के बाद आप अपनी रुचि के क्षेत्रों में मैनेजमेंट से जुड़ी नौकरी पा सकते हैं. अगर आप अच्छी सैलरी वाली जॉब पाना चाहते हैं तो इसके बाद पोस्ट ग्रेजुएशन यानी MBA अवश्य करें जो आपको अच्छी सैलरी और अच्छी पोस्ट दिलाने में मदद करेगा. 

खुद का बिजनेस करना है या बिजनेस के बारे में अच्छी समझ विकसित करनी है तो BBA एक अच्छा कोर्स है. ये आपको नौकरी तो दिलाता ही है साथ ही ये आपको बिजनेस करना भी सिखाता है. आप कुछ सालों तक नौकरी करते रहें और बिजनेस की बारीकियों को सीखते रहें. इसके बाद आप खुद का बिजनेस शुरू करके अच्छा कमा सकते हैं और खुद ही खुद के बॉस बन सकते हैं. पिछले कुछ सालों में BBA करने वालों की संख्या में काफी उछाल आया है क्योंकि लोग अब नौकरी से ज्यादा तवज्जो बिजनेस को देते हैं.

LLB क्या है (Bachelor of Laws Course Details in Hindi) वकील कैसे बने?

B.Ed Course की जानकारी, फीस, योग्यता और करियर

B Tech Course Detail in Hindi : बी टेक में एडमिशन कैसे लें

B Pharm Course Details in Hindi 12वी के बाद करें फार्मेसी

Related Posts

9 Best Apps for Learning English Grammar

English Grammar सीखने के लिए Best Apps कौन से हैं?

9 Best Apps for Learning English Grammar – Professional life हो या Personal life हो इंग्लिश बोलने की जरूरत हर जगह पड़ती है. English Speaking के लिए…

mobile engineer kaise bane course details

Mobile Engineer कैसे बनें, मोबाइल इंजीनियरिंग के लिए कोर्स

अमीर हो या गरीब स्मार्टफोन का उपयोग हर व्यक्ति करता है. दुनिया में जितने लोग नहीं है उससे ज्यादा स्मार्टफोन हैं. इतने ज्यादा स्मार्टफोन हैं तो इन्हें…

How to become a nurse after 12th GNM Course in Hindi

12th के बाद नर्स कैसे बनें GNM Course Details in Hindi

After 12th GNM Course in Hindi 12वी के बाद कई स्टूडेंट मेडिकल की फील्ड में करियर बनाना चाहते हैं. इसमें Career के कई ऑप्शन है जिसमें नर्सिंग…

PHD Full Details in Hindi

PhD क्या है (What is Phd in Hindi) पीएचडी कैसे करें?

What is PhD in Hindi जब लोग ज्यादा ज्ञान की बात करते हैं तो कहा जाता है कि आपने क्या PHD (Doctor of Philosophy) कर रखी है….

B.Com complete information in hindi

कॉमर्स (Commerce) में क्या है करियर स्कोप, Commerce Student के लिए Course?

कॉमर्स (Commerce) Bachelor of Commerce को लेकर लोगों की अवधारणा रही है की जो बच्चे पढ़ने में ज्यादा अच्छे नहीं होते हैं वो Commerce ले लेते हैं….

arts student course after 12th

आर्ट्स (Arts) में क्या हैं करियर की संभावना, 12वी के बाद कर सकते हैं ये 8 कोर्स?

10वी के बाद स्टूडेंट विषय के चयन को लेकर काफी चिंतित रहता है और 12वी के बाद किस कोर्स (After 12th Arts Course) को लेना है इस…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *