मेडिकल फील्ड में कई सारे करियर ऑप्शन मौजूद होते हैं लेकिन स्टूडेंट का फोकस सिर्फ MBBS, BDS या फिर Nursing जैसे कोर्स पर ही होता है. इन सभी के विपरीत यदि आपका इन्टरेस्ट दवाइयों और दवाइयों की खोज करने वाली लैब में है तो आप फार्मेसी में अपना करियर (Career in Pharmacy) बना सकते हैं और अपने इन्टरेस्ट को अपना करियर बनाकर अपने सपनों को सच कर सकते हैं.
फार्मेसी में करियर (Pharmacy course in hindi) बनाने से पहले हमें फार्मेसी से जुड़े कई सारे सवालों के जवाब जान लेना चाहिए. जैसे फार्मेसी क्या है? 12वी के बाद फार्मेसी कैसे करें? बेस्ट फार्मेसी कॉलेज कौन से हैं? फार्मेसी की फीस कितनी होती है? फार्मेसी के बाद कितनी सैलरी मिलती है?
Contents
फार्मेसी क्या है? (Pharmacy Course Details in Hindi)
Pharmacy एक करियर ऑप्शन है जिसे आप 12वी के बाद चुन सकते हैं. इसमें आप दवाइयों से संबन्धित नॉलेज हासिल करते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप मेडिकल सेक्टर में अच्छी नौकरी कर सकते हैं. किसी हॉस्पिटल में फ़ार्मसिस्ट बन सकते हैं या फिर किसी मेडिसिन कंपनी में नौकरी कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई सारे जॉब प्रोफ़ाइल हैं जिन पर आप काम कर सकते हैं.
फार्मेसी कोर्स की जानकारी (Pharmacy course details)
फार्मेसी मेडिकल सेक्टर में एक बेहतरीन कोर्स बनकर उभरा है. अगर आपको दवाइयों की अच्छी परख है और आप इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप यहां अच्छी सैलरी के साथ अपनी पसंद का काम कर सकते हैं.
फार्मेसी में कई तरह के कोर्स हैं जिनमें आप डिप्लोमा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक के कोर्स कर सकते हैं. फार्मेसी में तीन कोर्स हैं जो सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं.
1) Diploma in Pharmacy (D. Pharma)
2) Bachelor in Pharmacy (B. Pharma)
3) Masters in Pharmacy (M. Pharma)
12वी के बाद बी फार्मा कैसे करें? (How to do Pharmacy after 12th?)
Pharmacy Course में यदि आपकी रुचि है तो आप 12वी के बाद डी फार्मा या फिर बी फार्मा कोर्स में एडमिशन लेकर इसमें अपना करियर बना सकते हैं. लेकिन इसकी कुछ तैयारी आपको 12वी के पहले भी करनी होती है. 12वी के बाद बी फार्म कैसे करें इसका प्रोसेस नीचे दिया गया है.
– सबसे पहले 10वी अच्छे अंकों के साथ पास करें.
– 11वी में साइन्स स्ट्रीम चुनें. इसमें आपके मुख्य विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायो होने चाहिए.
– 12वी साइन्स स्ट्रीम से अच्छे मार्क्स के साथ पास करें.
– 12वी में आपको अधिक से अधिक मार्क्स लाने हैं. आप जितना अच्छा स्कोर 12वी में करेंगे उसके आधार पर ही आपको अपनी पसंद का कॉलेज इस कोर्स को करने के लिए मिलेगा.
– 12वी पास करने के बाद आप D. Pharma. या B. Pharma में एडमिशन ले सकते हैं.
– इनमें एडमिशन के लिए कॉलेज लेवल काउन्सलिन्ग होती है. लेकिन कई सारी यूनिवर्सिटी अपना खुद का एंट्रैन्स टेस्ट आयोजित करती हैं. जिसके बाद उन्हें इस कोर्स के लिए चुना जाता है.
फार्मेसी कोर्स कितने साल का होता है? (Duration of Pharmacy Course)
तीन तरह के पॉपुलर फार्मेसी कोर्स आज के समय में मौजूद हैं. इनकी अवधि अलग-अलग है.
1) डी फार्मा दो साल का कोर्स है. (D. Pharma Duration)
2) बी फार्मा कोर्स 4 साल का है. (B. Pharma Duration)
3) एम फार्मा कोर्स 2 साल का होता है. (M. Pharma Duration)
बी फार्मा के लिए बेस्ट कॉलेज (Best Pharma College in India)
B. Pharma. करने के लिए हमारे देश में कई सारे Best Pharmacy College हैं. कई सारे Pharmacy College आपके शहर में भी मौजूद होंगे.
1) बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
2) इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी
3) इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर
4) बॉम्बे कॉलेज ऑफ फार्मेसी, मुंबई
5) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुएशन एंड रिसर्च, मोहाली पंजाब
6) पूना कॉलेज ऑफ फार्मेसी, पुणे
7) एलएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी, अहमदाबाद, गुजरात
8) कॉलेज ऑफ फार्मेसी, दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
9) गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली,
10) महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी, रोहतक
बी फार्मा कॉलेज फीस (B. Pharma Course fees in India)
बी फार्मा करने के लिए कॉलेज की फीस जगह के हिसाब से अलग-अलग होती है. जैसे आप किसी बड़े शहर में किसी प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो वहां की फीस ज्यादा होगी. वहीं दूसरी तरफ यदि आप किसी छोटे शहर के प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेंगे तो वहां की फीस कम होगी.
प्राइवेट कॉलेज की फीस 50 हजार रुपये से 1 लाख रुपये सालाना हो सकती है. वहीं सरकारी कॉलेज की फीस 50 हजार से कम हो सकती है. ये सिर्फ एक अनुमान है. वास्तविक फीस कॉलेज के द्वारा ही बताई जाएगी.
बी फार्मा सिलेबस (B. Pharma Syllabus)
बी फार्मा चार साल का कोर्स है जिसमें आपको मेडिकल फील्ड और दवाइयों से संबन्धित कई विषयों को पढ़ना पड़ता है.
बी फार्मा फ़र्स्ट इयर सिलेबस (B. Pharma First Year Syllabus)
Anatomy
Remedial Mathematical Biology
Advanced Mathematics
Organic Chemistry
Physical Pharmacy
Physiology and Health Education
Pharmaceutical Analysis
Physical Pharmacy
Basic Electronics and Computer Applications
Pharmacognosy
Inorganic Pharmaceutical Chemistry
बी फार्मा सेकंड इयर सिलेबस (B. Pharma Second Year Syllabus)
Pharmaceutics
Pharmacognosy 2
Pharmaceutical Chemistry 2
Pharmaceutical Analysis 2
AP HE-1
Organic Chemistry 2
Pharmacognosy 3
AP HE- 2
Dispensing & Community Pharmacy
बी फार्मा थर्ड इयर सिलेबस (B. Pharma Third Year Syllabus)
Pharmacology 2
Biochemistry
Medicinal Chemistry 1
Pharmaceutical Jurisprudence Ethics
Chemistry of Natural Products
Pharmacology 1
Medicinal Chemistry 2
Hospital Pharmacy
Biopharmaceutics
बी फार्मा फ़ोर्थ इयर सिलेबस (B. Pharma Fourth Year Syllabus)
Pharmaceutics
Pharmaceutical Biotechnology
Medicinal Chemistry 3
Pharmacognosy
Electives
Chemistry of Natural Products
Clinical Pharmacy
Drug Interactions
Projected Related to Elective
बी फार्मा करने के बाद नौकरी (Job in Pharmacy Sector)
B. Pharma करने के बाद आपके पास नौकरियों के कई सारे अवसर होते हैं. इनमें प्राइवेट से लेकर सरकारी तक कई तरह की नौकरियों की भरमार है. आप किसी भी फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. आप हॉस्पिटल, दवाइयों की कंपनियों, सरकारी हॉस्पिटल और सरकारी मेडिकल विभाग से जुड़ सकते हैं. फार्मेसी में करियर के कई सारे विकल्प हैं जैसे :
हॉस्पिटल फार्मेसी, क्लीनिकल फार्मेसी, टेक्निकल फार्मेसी, रिसर्च लैब, एजुकेशनल इंस्टीट्यूट, हैल्थ सेंटर्स, मेडिकल रिप्रिजेंटेटिव, मार्केट रिसर्च एनालिस्ट, मेडिकल राइटर, फार्मसिस्ट आदि.
इसके अलावा यदि आप मेडिकल फील्ड में रिसर्च वर्क करना चाहते हैं तो बी फार्मा करने के बाद आपको एम फार्मा करना चाहिए, जिसके बाद आप रिसर्च वर्क कर सकते हैं.
बी फार्मा सैलरी (B. Pharma Salary)
बी फार्मा करने के बाद यदि आप एक फ्रेशर के तौर पर नौकरी की शुरुआत करते हैं तो किसी प्राइवेट कंपनी में एक फार्मासिस्ट के तौर पर आपकी शुरूआत कम से कम 10 से 15 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ हो सकती है. इसके बाद आप अपने अनुभव के आधार पर सैलरी पा सकते हैं.
CIPLA Success Story: भारत की सबसे पुरानी फार्मा कंपनी, बनाई टीबी और एड्स की सस्ती दवा
Digital Health Card कैसे बनवाएँ, Digital Health Mission के फायदे?
NEET Full Form: नीट क्या है, NEET की तैयारी कैसे करें?
मेडिकल फील्ड में रुचि रखने वाले स्टूडेंट के लिए बी फार्मा एक काफी अच्छा कोर्स है. इसकी मदद से वे कंपनियों में नौकरी तो कर ही सकते हैं साथ ही खुद का मेडिकल स्टोर भी खोल सकते हैं. यदि आप जन औषधि सेंटर भी खोलना चाहते हैं तो उसके लिए भी बी फार्मा की डिग्री की मांग की जाती है.