Ayushman Card Kaise Banaye In Hindi :- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत भारत सरकार ने आयुष्मान कार्ड योजना को प्रारंभ किया है. आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों को हर वर्ष 5 लाख रुपए रुपए तक की स्वास्थ्य सुविधा भारत सरकार द्वारा दी जाती है. इस योजना का लाभ हर व्यक्ति ले सकता है. जिसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड बनवाना आवश्यक होता है. आज हम आपको बताएंगे आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं? How to make Ayushman card, आयुष्मान कार्ड कहां बनवाएं? Ayushman card kaha banaye, आयुष्मान कार्ड कौन बनाता है? Who makes Ayushman card, आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कितने पैसे देने पड़ते हैं? इन सभी सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगे. जानिए आयुष्मान कार्ड कैसे और कहां बनवाएं?
Contents
आयुष्मान कार्ड क्या है?
Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY) भारत सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया है. इस योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें एक कार्ड दिया जाता है जिसे आयुष्मान कार्ड कहा जाता है. जिस भी व्यक्ति के पास आयुष्मान कार्ड होगा उन्हें 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज दिया जाएगा साथ ही सरकार के द्वारा निर्देशित किए गए अन्य लाभ भी दिए जाएंगे.
आयुष्मान कार्ड के फायदे
1. आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हें 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज किया जाता है.
2. इस योजना के अंतर्गत पात्रता रखने वाले लोगों के लिए उम्र की सीमा निर्धारित नहीं की गई है.
3. आयुष्मान कार्ड बनने से पहले भी यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी है तो वह भी इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
4. आयुष्मान कार्ड का लाभ लेने के लिए आप प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
5. यदि आप आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हॉस्पिटल में एडमिट हो रहे हैं, तो आपके इलाज का समस्त खर्चा (5 लाख रुपये तक) सरकार देगी.
6. आयुष्मान योजना के अंतर्गत डिलीवरी के समय महिला को 9 हजार रुपए तक की छूट दी जाएगी.
आयुष्मान कार्ड बनवाने की योग्यता
सरकार द्वारा जारी किए गए राशन कार्ड धारकों को फ्री में आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा. जिन भी व्यक्तियों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और वह आयुष्मान कार्ड के लिए निर्धारित किए गए मापदंडों के अंतर्गत आते हैं उन्हें भारत सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड दिया जाएगा.
आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कुछ जरूरी स्टेप फॉलो करने पड़ते जिसके बाद आप बड़ी आसानी से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं.
1. आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आप नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की ऑफिशियल वेबसाइट Setu.Pmjay.Gov.In को ओपन करें.
2. अब आपके सामने वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा.
3. होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन योर सेल्फ एंड सर्च बेनिफिशियरी पर क्लिक करना है.
4. आपके सामने नया रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा.
5. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी को सही से भर दे.
6. समस्त जानकारी सही से भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
7. अंत में आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा.
8. यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से आप लॉगिन करें.
आयुष्मान कार्ड कैसे और कहां बनवाएं?
1. आपको जो यूजर आईडी पासवर्ड मिला था उससे लॉगिन करें.
2. लॉगिन करने के बाद आपके सामने आयुष्मान कार्ड का फॉर्म आ जाएगा.
3. आयुष्मान कार्ड आवेदन में सही एवं सटीक जानकारी भरे.
4. आयुष्मान कार्ड में मांगे गए दस्तावेजों को अपलोड कर दे.
5. अंत में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
6. सबमिट करने के बाद आपको रसीद का प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लेना है.
7. इस प्रक्रिया के बाद आपका आयुष्मान कार्ड आवेदन प्रक्रिया कंप्लीट हो जाएगा.
आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? How To Download Ayushman Card
1. आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले Setu.Pmjay.Gov.In वेबसाइट ओपन करें.
2. वेबसाइट के होम पेज पर हाउ टू गेट आयुष्मान कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको डाउनलोड योर आयुष्मान कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करना है.
4. नेक्स्ट पेज पर आपको साइन इन ऑप्शन नजर आएगा.
5. SIGN IN एवं सेल्फ यूज़र के ऑप्शन में से आपको SIGN IN ऑप्शन का सिलेक्शन करना है.
6. साइन इन करने के बाद आप आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं
हमारे द्वारा बताई गई आयुष्मान कार्ड कैसे बनाएं की समस्त स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आप आसानी से इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
PM SVANidh Yojana Online Apply Hindi : Street Vendor घर बैठे पाये 10,000 का लोन
Digital Health Card कैसे बनवाएँ, Digital Health Mission के फायदे?
PMBJP जन औषधि योजना क्या है, Jan Aushadhi Kendra कैसे खोलें?