आज के समय में देखा जाये तो हर किसी के पास अपना Bank Account हैं और अगर आपके पास Bank Account है तो आपके पास उस Account से जुड़ा एक Working Registered Mobile Number भी होगा क्योंकि आक के समय में जब भी किसी का Account खुलता है तो उसमे आपसे आपका Contact नंबर लिया जाता है ताकि इस नंबर के जरिये आपको आपके Account से सम्बन्धित हर जानकारी आप तक पहुंचाई जा सके और आपके हर लेनदेन की भी जानकारी आपको प्राप्त होती रहे.
एटीएम से मोबाइल नंबर रजिस्टर – ATM Machine Se Mobile Number Change Register Kaise Kare
लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की हमारा Registered Mobile Number हमे किसी कारण बदलना पड़ जाता है जिसके कारण हमे बैंक से भी जानकारी मिलना बंद हो जाती है और हम बैंकों में लम्बी लाइन लगाने के आलस की वजह से बैंक जाते नहीं है जिस वजह से हमारा मोबाइल नंबर Update नहीं हो लेकिन आज हम आपको इसी समस्या का संधान बताने वाले है की आप कैसे बिना बैंक जाये अपने Net Banking या फिर ATM machine से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर Change कर सकते है.
कुछ साल पहले तक Bank Account पर Mobile Number Update या Change करने के लिए, आपको Bank Branch Office जाना होता और एक Application देने के बाद आपका Mobile Number Change होता था लेकिन अब समय है ऑनलाइन कामों का तो ऐसे में बैंक में जाकर कौन से सब कामों में अपना वक्त बर्बाद करे वह Net Banking और ATM Machine के माध्यम से हो जाता है. किसी भी बैंक का फ़ोन नंबर चेंज करने के 3 तरीके है.
Bank Account Par Register Mobile Number Change Kaise Kare (कैसे करे)?
अगर आप net banking इस्तेमाल करते है तो आप Internet से ATM से Bank Account Par Register Mobile Change कर सकते है और वो भी बेहद ही आसान तरीके से जिसके बारे में आज हम आपको यहाँ बताने वाले है |internet से REGISTERED MOBILE NUMBER change करने के steps.
स्टेप 1. सबसे पहले आप Onlinesbi.Com Website पर जाये और अपने Username & Password से लॉग इन करे.
स्टेप 2. लॉग इन करने के बाद Profile Option पर Click करे.
स्टेप 3. जैसे ही आप Profile पर Click करेंगे, आपके Account से Related Information मिलेंगे. आप इनमे से Personal Details Option पर Click करे.
स्टेप 4. अब आप अपना Profile Password Enter करे.
स्टेप 5. अब यहाँ पर आपको Mobile Number Change करने के 2 Option मिलेंगे,
Change Mobile Through Branch
Change Mobile Number Domestic Only (OTP/ATM/Contact Center)
आप दुसरे वाले Option पर Click करे.
स्टेप 6. अब आप यहाँ अपना New Mobile Number Enter करे और Submit पर Click करे.
स्टेप 7. जैसे ही आप Submit पर Click करेंगे, तो यहाँ आपको 3 Option मिलेंगे New Mobile Number Update करने के लिए,
OTP
IRATA (ATM)
Contact Center
आप इसमें से ATM वाला आप्शन Select करे और Proceed पर Click कर दे,
स्टेप 8. अब यहाँ पर आपको Bank Account Number & Account Type Show करेगा. आप यहाँ से Proceed पर Click कर दे.
स्टेप 9. जैसे ही आप Proceed पर Click करेंगे, आपके ATM Card Number और Name Show करेगा. आप फिर से Proceed पर Click कर दे.
स्टेप 10. अब यहाँ पर आपको 1 रुपये Charge Pay करना होगा, इसके लिए आप अपना Card Detail दर्ज करके Transaction Complete करे.
स्टेप 11. अब आपका Request Submit हो जायेगा, Guideline पर Click करके Process को कम्पलीट करे.
ये तो तरीका था Net Banking से Mobile Number change करने का अब हम आपको ATM MACHINE से मोबाइल नंबर change करने बताएँगे जो बेहद ही आसान है.
ATM Machine से मोबाइल नंबर चेंज कैसे करे (SBI)
अगर आपके पास Net Banking Service नहीं है, तो आप ATM Machine की मदद से भी Bank Account पर Register Phone Number Change कर सकते है. पर इसके लिए आपको ध्यान देना है, की जिस भी Bank का ATM अपने पास है उसके ही ATM Machine से Number Change हो सकता है.
स्टेप 1. ATM Machine पर जाने के बाद ATM Card Swipe करे और Registration Option पर Click करे.
स्टेप 2. अब आप अपने ATM का PIN Number Enter करे.
स्टेप 3. Mobile Number Registration Option पर Click करे.
स्टेप 4. अब आप Change Mobile Number Option पर Click करे.
स्टेप 5. यहाँ पर अपना Old Phone Number Enter करके Correct Option पर Click करे.
स्टेप 6. अब आप अपना New Mobile Number Enter करे और Correct Option पर Click करे.
स्टेप 7. कुछ ही समय में Process Complete हो जायेगा और आपके Phone Number पर एक Reference Number Send हो जायेगा, आपको वहा पर बताये गए Format में उस Reference Number को 567676 पर Send करना है.
बस इस Step के Complete होते ही आपका mobile नंबर सफलता पूर्वक change हो जायेगा AADHAR CARD link करना बैंक Account से ATM MACHINE पर अगर आप अपना आधार नंबर अपने बैंक Account से link करना चाहते है तो वो भी कुछ steps में ATM machine से हो जायेगा जो आज हम आपको बताने वाले है.
1). ATM Card इन्सर्ट करें फिर अपना PIN enter करे.
2) इसके बाद Menu से ‘Service- Registrations’ Select करे.
3). फिर ‘Aadhar Registration’ Option को select करें.
4). आप अपना Account type (Current / Saving) Select कर लीजिये इसके बाद आपको आधार नंबर डालने के लिए option आ जायेगा आप वहाँ अपना आधार नंबर डाल दे इस तरह से आप अपने Adhaar Card को Bank Account से आसानी से ATM machine पर से ही link कर सकते है |
ATM PIN, Type Writer, XP Windows, Facebook, Nokia, Apple Jaane Inki Khass Baate
देश के 7 यह बैंक देते है सबसे सस्ता लोन – Easy Loans Process With Best Interest Rates
Apki Aakhe Banegi ATM Ka Password
Aadhaar Card Me Hui Galti Ghar Baithe Kare Thihk
आधार कार्ड मे Address, Name, Mobile नंबर Correction Online कैसे करे जानिए पूरी जानकारी
घर बैठे ONLINE PAN CARD बनाने के लिए अपनाएं ये आसान STEPS
जाने कहाँ-कहाँ उपयोग किया गया आपका आधार कार्ड
Yaha Milege Aap Ke Har Sawalo Ke Jawaab
Hi there, You have done an incredible job.
I’ll definitely digg it and personally recommend to my friends.
I’m sure they’ll be benefited from this website.