ATM मशीन कैसे लगवायें? एटीएम लगवाने के लिए कैसे करें आवेदन?

ATM हर जगह लगे होते हैं और इन एटीएम को देख कर आपको लगता है की हमारे पास भी जमीन खाली है और उस पर हम भी एटीएम (sbi atm franchise) लगवा सकते हैं. लेकिन अपनी खाली जमीन पर ATM कैसे लगवाए इस बात का जवाब हर किसी के पास नहीं होता है. अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढ रहे हैं तो आप सही जगह पर है. एटीएम कैसे लगवाएँ, एटीएम लगवाने के लिए क्या योग्यता चाहिए, एटीएम लगवाने के लिए कितनी जमीन चाहिए, ATM लगवाकर कितनी कमाई की जा सकती है? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे.

एटीएम कैसे लगवाएँ? (How to take atm franchise?)

अगर आपके पास खाली जमीन या कोई खाली दुकान है तो आप एटीएम लगवा सकते हैं. लेकिन अब ये सवाल आता है की एटीएम लगवाने के लिए किससे संपर्क करें. कई लोग सोचते हैं की एटीएम लगाने का काम बैंक ही करती है लेकिन ऐसा नहीं है. भारत में कुछ प्रमुख कंपनियाँ है जो एटीएम लगाने का काम करती हैं. अगर आपको एटीएम लगवाना है तो आपको इन कंपनियों से ही संपर्क करना पड़ेगा.

कौन सी कंपनी एटीएम लगती है? (which company install atm?)

कई लोगों का सोचना है की एटीएम लगाने के लिए उन्हें बैंक से संपर्क करना पड़ेगा लेकिन ऐसा नहीं है. आपको एटीएम लगवाने के लिए उन कंपनियों से संपर्क करना पड़ेगा जो भारत में एटीएम लगाने का काम करती हैं. इन कंपनियों के जरिये ही आप अपनी खाली दुकान या जमीन पर एटीएम लगवा पाएंगे. ये कंपनियाँ निम्न हैं –

टाटा इंडिकैश एटीएम (tata indicash atm)

मुथूट एटीएम (muthoot atm)

इंडिया वन एटीएम (india one atm)

यही तीन कंपनियाँ हैं जो भारत में एटीएम लगवाने का काम करती हैं. आप इन कंपनियों से सीधे संपर्क कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन भी इनकी वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप किसी अजेंट के जरिये ये काम करते हैं तो आपके साथ ठगी होने की संभावना रहती है. इन कंपनियों की एटीएम लगाने की कुछ शर्तें हैं जिन्हें आपको पूरा करना होता है.

एटीएम लगवाने के लिए नियम (rules for atm installation)

अगर आपको अपनी जमीन पर एटीएम लगवाना है तो आपको निम्न शर्तों का पालन करना होगा.

– एटीएम लगवाने के लिए आपके पास कम से कम 50-80 square feet जगह होना चाहिए.

– आप जिस जगह पर एटीएम लगवा रहे हैं वो जगह ग्राउंड फ्लोर पर होना चाहिए और ऐसी जगह पर होना चाहिए जो लोगों को आसानी से दिख सके.

– आप जिस जगह पर एटीएम लगवाना चाहते हैं उस जगह पर 24 घंटे पावर सप्लाइ होना चाहिए.

– आप जिस जगह पर एटीएम लगवा रहे हैं उस जगह पर कम से कम 100 Transaction daily की क्षमता होनी चाहिए.

– जिस जगह पर आप एटीएम लगवा रहे हैं उस जगह की छत क्रांकिट की होनी चाहिए.

– जिस जगह आप एटीएम लगवाना चाह रहे हैं वो जगह दूसरे एटीएम से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होना चाहिए.

एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कैसे करें? (how to apply for atm franchise)

एटीएम लगवाने के लिए आपको एटीएम लगाने वाली कंपनियों को ऑनलाइन आवेदन भेजना होगा. जिसमें आपकी पर्सनल डीटेल और जमीन या दुकान की जानकारी को भेजना होगा. एटीएम लगाने वाली जगह का एक साफ-सुथरा फोटो और 30 सेकंड का एक विडियो भी भेजना होगा. जिस से कंपनी ये देख पाये की आपकी जगह एटीएम लगाने के लिए सही है या नहीं. अगर कंपनी को आपकी जगह पसंद आ जाती है तो वे आपसे एटीएम लगाने के लिए संपर्क करेंगे.

एटीएम लगाकर आप कितनी कमाई कर सकते हैं? (income by atm franchise)

अगर आप ये सोच रहे हैं की एटीएम लगाकर आपको उसका किराया मिलेगा और हर महीने आपकी एक फिक्स इनकम शुरू हो जाएगी तो ऐसा सोचना गलत है. एटीएम से जो कमाई आपकी होगी वो किराए के जरिये नहीं बल्कि कमीशन के जरिये होगी. ATM से होने वाले हर transaction पर आपको कमीशन दिया जाता है. ये transaction जितना ज्यादा होगा आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी.

एटीएम लगवाकर कमाई करना एक अच्छा ऑप्शन है लेकिन एटीएम लगाने के लिए ऐसी जगह का होना जरूरी है जहां पर लोगों का आना-जाना ज्यादा हो. अगर ऐसी जगह होगी तो उस एटीएम से ज्यादा transaction होंगे और आपकी कमाई ज्यादा से ज्यादा होगी.

अगर आप किसी अच्छी लोकेशन पर अपनी जमीन एटीएम को दे रहे हैं तो आप भी चाहते हैं की उस जमीन पर जितना किराया मिलता है उतनी तो कमाई हो इसलिए जगह भले ही अच्छी लोकेशन पर हो लेकिन वो ऐसी भी होनी चाहिए की लोगों को आसानी से दिख सके. तभी आपका अच्छा फायदा होगा.

बिना Account खुलवाए कैसे बनवाए ATM, क्या है PNB Suvidha Prepaid Card?

ATM Machine से Registered Mobile Number Change करना, Aadhaar Number Link करने की पूरी जानकारी

ATM PIN, Type Writer, XP Windows, Facebook, Nokia, Apple Jaane Inki Khass Baate

Kiosk Bank कैसे खोलें, ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) से कमाई?

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *