जब भी आप कभी हाइवे से गए हो तो सड़कों से गुजरते हुए ट्रक और बसों पर आपको Ashok Leyland जरूर दिखाई दिया होगा. इसे देखकर आपने भी सोचा होगा कि अशोक लीलेंड कौन सी कंपनी है? अशोक लीलेंड कंपनी का मालिक कौन है? अशोक लीलेंड कंपनी का इतिहास (Ashok Leyland History) क्या है?
गाड़ियों में रुचि रखने वाले लोग अक्सर गाड़ियों की कंपनियों के नाम से वाकिफ रहते हैं. लेकिन अशोक लीलेंड एक ऐसा नाम है जिसके बारे में कुछ लोग आज भी ठीक से नहीं जानते हैं. यदि आप अशोक लीलेंड कंपनी के बारे में नहीं जानते हैं तो यहाँ आपको अशोक लीलेंड (Ashok Leyland detail in hindi) की पूरी जानकारी मिलेगी.
Contents
अशोक लीलेंड कंपनी की जानकारी | Information about Ashok Leyland
अशोक लीलेंड कंपनी भारत की दूसरी सबसे बड़ी कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी है. दुनियाभर में ये चौथी सबसे बड़ी बस निर्माता कंपनी और दसवी सबसे बड़ी ट्रक निर्माता कंपनी है. मतलब आप समझ सकते हैं कि भारत की ये कंपनी दुनियाभर में कितनी फेमस है.
Ashok Leyland सालों से कई तरह के हेवी व्हीकल बनाते आ रही है. जैसे ट्रक, बस, मिनी ट्रक आदि. इनके ट्रक दुनियाभर में फेमस है. कुछ सालों पहले तक सड़कों पर आपको सिर्फ अशोक लीलेंड के ट्रक और बस ही नजर आते थे. इसके अलावा मार्केट में स्कूल बस से लेकर सफर करने वाली बस तक अशोक लीलेंड की होती थी.
कैसे शुरू हुई अशोक लीलेंड | Ashok Leyland History in Hindi
Ashok Leyland की कहानी शुरू होती है. आजादी के बाद सन 1948 से. उस समय Raghunandan Saran नाम के एक स्वतन्त्रता सेनानी (Ashok Leyland Founder name) जो नेहरू जी के करीब थे. उस समय नेहरू जी ने इनसे कहा कि ये आधुनिक उद्योग में निवेश करें.
नेहरू जी की बात पर इनहोने साल 1948 में एक कंपनी शुरू की जिसका नाम इनहोने Ashok Motors रखा. Ashok इनके बेटे का नाम था. उस समय Ashok Motors इंग्लैंड की Austin Cars को बनाने का काम करती थी. कंपनी का कार्य ऑस्टिन ए 40 कार को भारत में असेंबल करना और उसे लोगों तक पहुंचाना था. उस समय इनका प्लांट Ennore, Chennai में था.
Ashok Motors कैसे बना Ashok Leyland? | Ashok Motors partnership with Leyland Motors
Ashok Motors को शुरू करने वाले रघुनंदन सरन की एक विमान दुर्घटना में मौत हो जाती है और उसके बाद कंपनी दूसरे पार्टनर को ढूँढने लगती है. ताकि व्यापार में निवेश की कमी न आए. इसके लिए रघुनंदन ने पहले से ही इंग्लैंड की कंपनी Leyland Motors के साथ बात कर रखी थी.
Leyland Motors अशोक मोटर्स के साथ मिलकर कमर्शियल वाहन बनाना चाहते थे. जिसे कुछ कानूनी कार्यवाही के बाद शुरू किया गया. इस तरह दोनों कंपनियाँ मिलकर Ashok Leyland कहलाने लगी.
Leyland Motors अशोक मोटर्स के लिए एक इन्वेस्टर और टेक्नोलॉजी पार्टनर था. दोनों कंपनियों ने तकनीक साझा की और काम शुरू हो गया. इसी बीच साल 1954 में Ashok Motors ने अपना नाम बदलकर Ashok Leyland रख लिया. जिसके बाद दोनों कंपनियाँ मिलकर Commercial Vehicle बनाने लगी.
इन दोनों कंपनियों की पार्टनरशिप कमाल का रंग लाई. जिसके बदौलत कंपनी का कारोबार कई देशों में फैल गया. ये पार्टनरशिप सन 1975 तक चली. लेकिन उसके बाद भी Leyland Motors ने Ashok Leyland को Technology के मामले में Assist करने का वादा किया. तब से लेकर आज तक ये कंपनी अच्छी तरह अपना काम कर रही है.
Ashok Leyland का मालिक कौन है? | Ashok Leyland company owner
Ashok Leyland को शुरू करने वाले तो रघुनंदन सरन है. लेकिन वही मालिक हो ये जरूरी नहीं होता. क्योंकि एक कंपनी में काफी सारे इन्वेस्टर होते हैं. सबका अपना-अपना हिस्सा होता है. हाल की स्थिति को देखे तो साल 2007 में हिंदुजा ग्रुप ने Ashok Leyland कंपनी के 51 प्रतिशत से ज्यादा शेयर खरीद लिए हैं. जिसके बाद Ashok Leyland पर स्वामित्व Hinduja Group का हो गया है. आज Hinduja Group के लिए Ashok leyland एक बहुत ही बड़ा ब्रांड है.
अशोक लीलेंड के प्लांट कहाँ हैं? | Ashok Leyland plant list in India
Ashok Leyland की ऑफिशियल वेबसाइट पर मिली जानकारी के मुताबिक Ashok Leyland के भारत में 5 प्लांट है.
– अशोक लीलेंड का पहला प्लांट साल 1948 में तमिलनाडू के Ennore में बनाया गया था.
– अशोक लीलेंड का दूसरा प्लांट तमिलनाडू होसुर में है जिसे साल 1980 में बनाया गया था।
– इसका तीसरा प्लांट भंडारा, महाराष्ट्र में है, जिसे साल 1982 में बनाया गया था.
– चौथा प्लांट अलवर, राजस्थान में है, जिसे भी 1982 में बनाया गया था.
– कंपनी का पांचवा प्लांट तमिलनाडू के होसुर में है जिसे साल 1994 में बनाया गया था.
Ashok Leyland Products
अशोक लीलेंड आज ट्रक से लेकर बस और मिनी ट्रक बना रहा है. इसके कई सारे प्रॉडक्ट हैं जो मार्केट में बिक रहे हैं.
– ट्रक की बात की जाए तो इसमें हर तरह के ट्रक उपलब्ध हैं. जैसे माल धोने के लिए कम लंबाई वाले ट्रक, ज्यादा लंबाई वाले ट्रक, सीमेंट वाली रोड बनाने के लिए मशीन वाला ट्रक, अलग-अलग लंबाई के बड़े ट्राले आदि उपलब्ध हैं.
– बस की बात की जाए तो Ashok Leyland Bus का एक बड़ा Collection है. इनमें स्कूल बस, पैसेंजर बस, स्टाफ बस, इंटर सिटी बस, सिटी बस आदि हैं.
– Light Vehicle की बात करें तो अशोक लीलेंड का Dost काफी ज्यादा फेमस है. Dost की कई सारी वेरायटी है जो अलग-अलग कीमत के हैं. इनके अलावा छोटी स्कूल बस भी इनके पास उपलब्ध हैं.
अशोक लीलेंड ट्रक की कीमत कितनी है? | Ashok Leyland truck price
अशोक लीलेंड ट्रक के मामले में ज्यादा फेमस है तो क्यों न हम ashok leyland truck price ही जान लें. अशोक लीलेंड के बड़े ट्रक की कीमत 30 लाख से 40 लाख के बीच होती है. कुछ बड़े ट्रक की कीमत इससे भी ज्यादा हो सकती है. ये ट्रक के साइज और उसके कार्य पर निर्भर करती है.
वहीं अगर Ashok Leyland Dost की कीमत (Ashok Leyland dost price) की बात करें तो ये 7 लाख से 9 लाख के बीच है. इसमें भी काफी सारे वेरिएंट हैं इसलिए इनकी कीमत कम ज्यादा हो सकती है.
Ashok Leyland Share Price
अशोक लीलेंड के शेयर की कीमत की बात करें तो वर्तमान में इसकी कीमत 130 रुपये के लगभग है. इसकी शुरुवात 1 जनवरी 1999 से बताई जाती है जब इसे 2 रुपये 26 पैसे में लिस्ट किया गया था. तब से लेकर अब तक इन्वेस्टर्स को इसने अच्छा मुनाफा दिया है. इसके शेयर की सबसे ज्यादा कीमत अप्रैल 2018 में रही है. तब इसके शेयर की कीमत 161 रुपये के आसपास थी.
अशोक लीलेंड एक भारतीय कंपनी है. इस पर हिंदुजा ग्रुप का स्वामित्व है और ये दुनियाभर में अपने वाहनों के जरिये अपनी पहचान पहले से बनाए हुए है.