अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover Biography) एक ऐसा नाम जो आज के समय में सुर्खियों में बना हुआ है. अशनीर ग्रोवर देश के प्रमुख Entrepreneur में आते हैं जिन्होंने अपने बिजनेस आइडिया से 100 करोड़ से भी ज्यादा की कंपनी बना दी. Ashneer Grover इन दिनों Shark Tank के Judge के रूप में दिखाई दे रहे हैं. अपने स्टेटमेंट के चलते वे भारत के लोकप्रिय शार्क बन चुके हैं लेकिन वहीं उनकी बिजनेस लाइफ में उनके दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. हालात ऐसे बन चुके हैं कि उन्हें अपनी ही कंपनी को छोड़ना पड़ रहा है. अशनीर ग्रोवर कौन हैं और उनकी कंपनी कौन सी है. चलिये इस लेख के माध्यम से जानते हैं.
Contents
अशनीर ग्रोवर की जीवनी (Ashneer Grover biography in Hindi)
शार्क टैंक के माध्यम से अशनीर ग्रोवर के बारे मे लोग काफी कुछ जानते हैं लेकिन अभी भी उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं. (Who is Ashneer Grover?) अशनीर भारत के प्रमुख बिजनेसमैन और प्रमुख Entrepreneur हैं जिनहोने भारतपे (Bharatpe Owner) जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से भारत में पेमेंट करने के तरीको को बदला है.
अशनीर ग्रोवर का जन्म 14 जून 1982 को (Ashneer Grover Birth) दिल्ली में हुआ था. अशनीर दिल्ली में ही पले-बढ़े हैं और दिल्ली को काफी अच्छे तरीके से जानते हैं. ये एक शैक्षणिक और समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अशनीर के पिता (Ashneer Grover Father) सीए हैं और इनकी माताजी एक टीचर हैं.
अशनीर ग्रोवर शिक्षा (Ashneer Grover Education)
अशनीर ने दिल्ली से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद आईआईटी दिल्ली (Ashneer Grover Qualification) से ही सिविल इंजीनियरिंग की. अशनीर पढ़ने में काफी अच्छे थे और अपनी बैच के रैंक होल्डर रह चुके हैं. ग्रेजुएशन के दौरान ही उनका सिलेक्शन स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत फ्रांस के INSA Lyon के लिए हुआ था. जिसमें उन्हें फ्रांस जाने का मौका मिला. अशनीर ने ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया और फिर कई सारी कंपनियों में नौकरी की.
अशनीर ग्रोवर ने कहाँ-कहाँ जॉब की? (Ashneer Grover Job Career)
अशनीर ग्रोवर आज भारत में होने वाले किसी भी बिजनेस पर अच्छी समझ रखते हैं लेकिन ये समझ उन्हें ऐसे ही नहीं आई. वे भारत के बिजनेस के क्षेत्र में काफी अनुभवी हैं. उन्होने कई बड़ी कंपनियों के साथ काम किया तथा उनमें नौकरी की.
अशनीर ने खुद का बिजनेस शुरू करने से पहले कई कंपनियों में कॉर्पोरेट जॉब की थी. अशनीर की सबसे पहली नौकरी (Ashneer Grover First Job) कोटक बैंक में इनवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर थी. आईआईएम से एमबीए करने के बाद अधिकतर स्टूडेंट को इस नौकरी की चाहत होती है. अशनीर ने कोटक बैंक में करीब 7 सालों तक काम किया और वे उपाध्यक्ष के रूप मे भी इस बैंक में कार्यरत रहे.
कोटक बैंक में काम करने के बाद उन्हें अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ काम करने का भी मौका मिला. साल 2013 में अशनीर को अमेरिकन एक्सप्रेस में कॉर्पोरेट डेवलपमेंट डाइरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया. साल 2015 तक अशनीर ने अमेरिकन एक्सप्रेस के साथ काम किया और फिर वो नौकरी भी छोड़ दी.
अमेरिकन एक्सप्रेस को छोड़ने के बाद उन्होने पीसी ज्वेलर्स के साथ भी काम किया. पीसी ज्वेलर्स के साथ वे बिजनेस प्रमुख की भूमिका में कार्य कर रहे थे. पीसी ज्वेलर्स के बिजनेस को आगे बढ़ाने में अशनीर ने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
अशनीर ग्रोवर का बिजनेस (Business of Ashneer Grover)
बिजनेस की बात की जाए तो एक अच्छा अनुभव कॉर्पोरेट सेक्टर में लेने के बाद अशनीर ने अपना खुद का बिजनेस करने के बारे में सोचा. अमेरिकन एक्सप्रेस से नौकरी छोड़ने के बाद अशनीर ने ग्रोफर जैसे स्टार्टअप के साथ काम किया. पीसी ज्वेलर्स के बिजनेस को आगे बढ़ाने में भी प्रमुख भूमिका निभाई.
अशनीर ग्रोवर ने साल 2017 में खुद का बिजनेस शुरू करने की परियोजना पर काम किया. साल 2017 तक अशनीर बिजनेस की फील्ड में खूब सारा अनुभव ले चुके थे. उस समय भारत में डिजिटल पेमेंट में क्रांति चल रही थी. पेटीएम और फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म भारत मे अपनी पकड़ बना रहे थे. तब साल 2017 में अशनीर ने ‘भारत पे’ को लांच करने की परियोजना पर काम करना शुरू किया. साल 2018 में अशनीर ने 20 कर्मचारियों के साथ भारतपे को शुरू किया.
भारत पे क्या है? (What is Bharat Pe?)
भारत पे एक फाइनेंस टेक्नोलॉजी कंपनी है. जिसे साल 2018 में अशनीर ग्रोवर (Bharat Pe Founder) के द्वारा लांच किया गया था. ये एक डिजिटल पेमेंट करने वाली कंपनी थी. जिसके जरिये आप क्यूआर कोड को स्कैन करके या मोबाइल नंबर को फिल करके किसी भी व्यक्ति को पेमेंट कर सकते हैं.
आप सोच रहे होंगे कि उस समय पर भारत पे ने ऐसा क्या अलग किया जिससे भारत पे इतना फेमस हो गया. तो आपको बता दें कि उस समय के डिजिटल पेमेंट की सबसे बड़ी दिक्कत ये थी की अलग-अलग एप के लिए अलग-अलग क्यूआर कोड दुकानदार को रखना होते थे. जैसे पेटीएम के लिए अलग, फोनपे के लिए अलग. इससे पेमेंट करने वाले को भी काफी दिक्कत होती थी. मान लीजिये यदि किसी दुकानदार के पास पेटीएम का क्यूआर कोड है तो पेमेंट करने वाले के पास भी उसी एप पर अकाउंट होना चाहिए. यदि उसके पास पेटीएम एप नहीं है तो वो पेमेंट नहीं कर सकता.
इस समस्या को हल किया भारत पे ने. भारत पे एक ऐसी तकनीक लेकर आया जिसमे एक ही क्यूआर कोड को स्कैन करके आप किसी भी डिजिटल पेमेंट एप से पेमेंट कर सकते हैं. जैसे आपके पास चाहे पेटीएम हो या फोन पे हो या फिर भारत पे हो. आप बस भारत पे का स्कैनर स्कैन करें और आप किसी भी एप से दुकानदार को पेमेंट कर सकते हैं.
भारत पे किसकी कंपनी है? (Who is the owner of Bharat Pe?)
भारत पे को अशनीर ग्रोवर के द्वारा शुरू किया गया था. लेकिन कंपनी को आगे बढ़ाने और पैसा लाने के लिए कंपनी की हिस्सेदारी बेची जाती है. अशनीर ने भी ऐसा ही किया. अशनीर ने काफी सारे इन्वेस्टर से पैसा उठाया और उन्हें कंपनी में हिस्सेदारी दी. कुछ दिनों पहले तक अशनीर ग्रोवर ही कंपनी के सीईओ थे और कंपनी को चला रहे थे. लेकिन अब उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा और अपनी ही कंपनी भारत पे को छोड़ना पड़ा. वर्तमान में अशनीर ग्रोवर भारत पे कंपनी को छोड़ चुके हैं.
GD Birla Jivani: घनश्याम दास बिड़ला की जीवनी, जीडी बिरला ने किस बैंक की स्थापना की थी
रतन टाटा जीवनी: कैसे बने देश के बड़े बिजनेसमैन, कौन है रतन टाटा की पत्नी?
Jay Anmol Ambani Biography : 24 की उम्र से संभाला बिजनेस, अनिल अंबानी के लिए लाये थे ‘सौभाग्य’
अशनीर ग्रोवर भारत पे के सीईओ थे लेकिन अब नहीं रहे. खैर वे अभी तक कई सारे स्टार्टअप मेन अपना पैसा लगा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक वे अभी तक 22 से भी ज्यादा स्टार्टअप में अपना पैसा इन्वेस्ट कर चुके हैं. उनकी नेटवर्थ की बात की जाए तो वो 700 करोड़ से भी ज्यादा है. अशनीर के पास कई महंगी गाडियाँ हैं और वे एक लगजरी लाइफ जीते हैं.