Lockdown के माहौल में सभी एक दूसरे की मदद कर रहे हैं. कई बड़ी कंपनियां दान कर रही हैं तो कई कंपनियां अपने यूजर्स को ऑफर दे रही हैं. Apple ने भी अपने यूजर्स को खास Offer दिया है जिसका लाभ वे Lockdown में ले सकते हैं.
Apple ने Apple TV Plus पर उपलब्ध चुनिन्दा Apple Original TV Shows and Movies को Free कर दिया है. कंपनी ने ऐलान किया है की कंपनी की ओरिजिनल सीरीज 100 देशों में लिमिटेड टाइम के लिए फ्री रहेगी. कंपनी के इस ऐलान के बाद आप Apple TV Plus पर आने वाले Apple Original Shoes को मुफ्त में Stream कर पाएंगे.
Contents
Apple TV Plus क्या है?
कई लोग Apple TV और Apple TV Plus के बीच कन्फ्युज होते हैं. दरअसल Apple TV एक प्रॉडक्ट है Apple का. वहीं Apple TV Plus एक सर्विस है जिसे आप Apple TV के माध्यम से Stream कर सकते हैं. हालांकि जरूरी नहीं है की Apple TV Plus के लिए Apple TV को खरीदे.
कौन सी डिवाइस पर चलता है Apple TV+?
Apple TV Plus एक तरह की Online Video Streaming Service है जिसका इस्तेमाल आप apple की डिवाइस जैसे iphone, ipad, apple TV, iPad Touch, Mac तथा Samsung smart TV, LG smart TV, Amazon Fire TV और Roku device पर उपलब्ध है. अब इसका ये मतलब नहीं है की आप Android Device पर Apple TV Plus का Subscription नहीं ले सकते. आप इसे Android Device पर भी चला सकते हैं लेकिन यहाँ चलाने के लिए आपको कोई ऐप नहीं मिलता है. आपको इसके लिए अपने Browser में जाकर इसकी वेबसाइट पर Content को स्ट्रीम करना होगा. Apple TV Plus App के रूप में सिर्फ उसकी Device के लिए उपलब्ध है.
Apple TV Plus Subscription
आप भारत में रहते हैं और Apple TV Plus का Subscription लेना चाहते हैं और आपके पास Apple का फोन या device नहीं है तो आपको इसके लिए 99 रुपये Per Month देना होगा. इससे पहले आप 7 दिन का ट्रायल ले सकते हैं. लेकिन अगर आपके पास Apple का डिवाइस है तो ये आपके फोन में पहले से ही इन्स्टाल आता है और आपको इस पर 1 साल का Subscription free मिलता है.
Apple TV Plus पर क्या Free में देखा जा सकता है?
Apple TV Plus के फ्री सब्सक्रिप्शन के बाद आप apple का The Morning Show Free देख सकते हैं. इसके अलावा इनकी Original Documentary जैसे Ghostwriter, The Elephant Queen, For All Mankind, Servant, Helpsters, Dickinson और Snoopy In Space को फ्री में देख सकते हैं.
Apple TV Plus में क्या खास है?
Apple TV Plus में खास इसके Original Shoes है. लेकिन ये दूसरे Online Streaming App जैसे Netflix या Amazon Prime की तरह नहीं है. इनमें आप किसी Web Series के सभी भागों को एक साथ देख सकते हैं. यानि ये लोग सभी भागों को एक साथ अपलोड कर देते हैं लेकिन Apple TV Plus वाले किसी वेबसीरीज को एक साथ रिलीज नहीं करते. वे हर हफ्ते एक एक करके पार्ट को रिलीज करते हैं. अभी तक उस पर जितने पार्ट रिलीज किए गए होंगे उन्हें आप एक साथ देख पाएंगे.
Live TV Streaming, Cricket और Games के लिए भी अब “Paytm करो”
DVR क्या होता है, डीवीआर के प्रकार और कार्य?
TRP क्या है जानिए टीआरपी रेटिंग कैसे तय की जाती है?
DVD किराए पर देने वाली Netflix कैसे बन गई दुनिया की नंबर Company