iPhone को स्टेटस का सिंबल माना जाता है. काफी सारे लोग ऐसा भी सोचते हैं कि जिस व्यक्ति के पास आईफोन होता है वो बहुत अमीर होता है या पैसे वाला होता है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि आईफोन की कीमत (iPhone SE 5G Price) बहुत ज्यादा होती है. एक अकेला फोन एक लाख से ज्यादा का भारत में मिलता है. अब जिस व्यक्ति के पास एक लाख रुपये का फोन होगा वो तो अमीर होगा ही न. लेकिन अब ये सब बदलने वाला है. क्योंकि अब आईफोन एक सस्ता 5जी स्मार्टफोन (iPhone Cheapest Smartphone) लेकर आया है जो आपके बजट में आ सकता है.
Contents
सबसे सस्ता आईफोन (iPhone Cheapest Smartphone)
आईफोन को बनाने वाली कंपनी Apple ने हाल ही में सबसे सस्ता आईफोन लांच किया है. ये आईफोन 5जी नेटवर्क के साथ आएगा. ये काफी सारे खास फीचर्स के साथ आएगा जो अन्य आईफोन में आते हैं. लेकिन इसकी सबसे खास बात यही है कि ये आईफोन सबसे सस्ता आईफोन है और 5जी नेटवर्क के साथ आने वाला है. मतलब जो लोग एक अच्छा 5जी स्मार्टफोन लेने का इंतज़ार कर रहे थे वे अब इस सस्ते आईफोन को ले सकते हैं. इस स्मार्टफोन का नाम iPhone SE 5G है. इसकी कीमत कितनी होगी और ये किन फीचर्स के साथ आएगा. इन सवालों के जवाब आप नीचे पढ़ पाएंगे.
iPhone SE 5G Features
ये फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ में आता है. तीनों की कीमत अलग-अलग होती है. इसमें आपको इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी की मिलती है. आप तीनों में से जितनी भी स्टोरेज वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं खरीद सकते हैं.
iPhone SE 5G Display
इस फोन में आपको 4.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है जो पुराने स्मार्टफोन की तरह है. इसमें आईपीएस टेक्नोलॉजी के साथ एलसीडी मल्टी टच डिस्प्ले लगा हुआ. इसका रेसोल्यूशन 1334×750 Pixel है.
iPhone SE 5G Processor
इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें A15 Bionic Chip है जो 6 कोर सीपीयू के साथ तथा 4 कोर जीपीयू के साथ है. ये फोन पानी में भी जल्दी से खराब नहीं होता है. आप इसे 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक रख सकते हैं.
iPhone SE 5G Camera
इसमें पीछे की तरफ एक ही कैमरा दिया गया है जो 12 मेगा पिक्सल का है. इसमें आप 5x Zoom दिया गया है. फोटो खींचने के लिए कई सारे मोड दिये गए हैं और विडियो बनाने के लिए कई सारे फीचर्स दिये गए हैं. फ्रंट में सेलफ़ी के लिए 7 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है.
iPhone SE 5G Price in India
iPhone SE 5G की कीमत भारत में अन्य आईफोन की तुलना में काफी कम है. इसके अलग-अलग वेरिएंट की कीमत अलग है. अगर आप 64 जीबी वाला स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसकी कीमत 43,900 रुपये है. 128 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये तथा 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत 58900 रुपये है.
Apple का Logo भी करता है कई सारे काम, जानिए iPhone के Hidden Features
Steve Jobs Biography : स्टीव जॉब्स और एप्पल की कहानी
iPhone 12 Mini Review: भारत में पॉपुलर क्यों iPhone 12 Mini?
आईफोन का ये अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है. यदि आप अभी तक एपल का स्मार्टफोन नहीं खरीद पाये हैं और एक सस्ते आईफोन का इंतज़ार कर रहे थे तो आप इसे खरीद सकते हैं. लेकिन जितनी कीमत में आप आईफोन का सबसे सस्ता स्मार्टफोन खरीदेंगे उतनी कीमत पर एक बहुत Best Android Smartphone खरीद सकते हैं.