Apple iphone का क्रेज दुनियाभर में है. अगर महंगे Mobile की बात करें तो हर व्यक्ति आईफोन खरीदने के बारे में जरूर सोचता है हालांकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है जो आम आदमी के बजट से बाहर होती है. आईफोन अपने यूजर्स के लिए iOS 14 कुछ नए Features के साथ लेकर आया है. (iOS 14 Latest Features in) अगर आप इसे Update करेंगे तो आपको कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आईफोन चलाने का एक अलग अनुभव मिलेगा.
Contents
iOS क्या है? What is iOS?
हर स्मार्टफोन को चलाने के लिए एक Operating System की जरूरत होती है. अधिकतर Smartphone में Android Operating System होता है. लेकिन आईफोन में iOS होता है. इसी ऑपरेटिंग सिस्टम की बदौलत आईफोन चलता है.
iOS 14 के नए फीचर्स New Features of iOS 14
iOS 14 आने के साथ ही आईफोन में कई नए Features को एड किया है जिन्हें Iphone Users को जरूर जानना चाहिए.
नए फोंट्स – New fonts
किसी भी फोन को स्टायलिश दिखाने के लिए उसके फॉन्ट काफी मदद करते हैं. Computer भी Font काफी मददगार होते हैं. Apple ने भी अपने यूजर्स को नया अनुभव देने के लिए iOS 14 में कुछ नए फोंट्स जोड़े हैं. नए Update के बाद आपको कुल 20 फॉन्ट नए Font Document के लिए मिलेंगे. इसके अलावा पहले के 18 फॉन्ट को भी मोडीफ़ाई किया गया है. इन फॉन्ट का उपयोग आप कहीं भी कर सकते हैं. आप हिन्दी ईमेल के साथ भी इन फोंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फुल स्क्रीन इफैक्ट Full Screen Effect
आज भी कई फोन में पूरी Screen आती है लेकिन जब उन पर किसी Photo या Video को देखने की बारी आती है तो वो पूरी स्क्रीन पर सही से नहीं दिखता है. एपल ने इस समस्या को दूर करने के लिए फुल स्क्रीन इफैक्ट को लॉंच किया है. इसका फायदा आपको कई जगह पर मिलेगा.
विडियो डाउनलोड करने की सुविधा Iphone Video Download Facility
Apple पहली बार अपने फोन में Video Download करने की सुविधा दे रहा है. हालांकि ये सुविधा आपको एप्पल टीवी प्लस के शोज के लिए मिलेगी. भारत में एप्पल यूजर्स अब एप्पल टीवी प्लस शोज को Mobile Network पर देख सकेंगे और उन्हें डाउनलोड भी कर सकेंगे.
एसएमएस फिल्टर SMS Filter
iOS 14 के आने से आपके SMSअपने आप फिल्टर होने लगेंगे. इसे खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए लाया गया है. आपके फोन में यदि कोई फालतू का मैसेज आता है तो आपका आईफोन उसे छाँटकर अलग रखेगा. आईफोन कैटेगरी के हिसाब से अलग-अलग मैसेज के अलग-अलग फोल्डर बनाएगा और उनमें आपके मैसेज रहेंगे. इससे आप काम के मैसेज को आसानी से देख पाएंगे. उन्हें आपको छांटना नहीं पड़ेगा.
ट्रांसलेट करने की सुविधा Translating Facility
एप्पल की Siri Translate करने में सक्षम है. ये करीब 65 Languages को अनुवाद कर सकती है. iOS 14 के बाद ट्रांसलेट करने का अनुभव और भी बेहतर हो जाएगा. भारतीय यूजर्स किसी स्पीच को English से हिन्दी में ट्रांसलेट कर पाएंगे.
नए अवतार में सिरी Siri Update ios 14
iOS 14 में आपको सिरी का नया अवतार देखने को मिलेगा. सिरी पहले से ज्यादा वास्तविक होगी. इसके लिए एप्पल ने सिरी में न्यूरल टेक्स्ट तो स्पीच टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है.
Apple TV Plus क्या है, Subscription और Video Content की जानकारी
Apple Macbook या Microsoft Windows कौन सा Laptop है बेहतर?
Technology से जुडी कुछ दिलचस्प बाते
सिरी की आवाज आपको एकदम वास्तविक लगेगी. भारतीय भाषाओं में रहेगी. यानि सिरी आपसे भारतीय भाषाओं में बात करेगी.