500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद मे सरकार Cashless transactions को बहुत ज्यादा बढ़ावा देने मे लगी है जिसके लिए सरकार ने कई सारे App भी निकले है जिसकी हेल्प से आम जनता केवल Cashless transactions को ही बढ़ावा दे रहा है.
केंद्र सरकार की तरह ही आंध्र प्रदेश सरकार ने भी Cashless transactions को बढ़ावा देने के लिए अपने सतह पर कई तरह की पहल कर रही है और यह पहल केवल आप को Cashless transactions ही नहीं बल्कि हर महीने 5,000 रूपए तक कमाने का मौका भी दे रही है लेकिन आंध्र प्रदेश सरकार यह केवल उन लोगो को देगी जो लोग Cashless transactions सीखने के लिए जागरूकता हो और इस काम आप के लिए आप को smart phone की हेल्प से आंध्र प्रदेश सरकार के App के जरिये कर सकते है ।
Contents
इस App के जरिये कमा सकते है 5,000 रुपए
आंध्र प्रदेश सरकार ने एक APPurse नाम का App लॉन्च किया है जिसकी हेल्प से वह Cashless transactions को बढ़ावा देने मे जुड़ी हुई है और इस एप्प की हेल्प से आप pay tm और E-wallet के यूस कर सकते है इस के अलावा कैशलेस transactions के लिए और भी एप्प है जो आपको इस एप्प मे ही मिल जाएगे इस एक एप्प से ही आप को 15 अलग –अलग एप्प मिल जाएगे दूसरे एप्प इन्स्टाल करने की कोई जरूरत नहीं पड़ेगी ।
इस तरह से होगी आपकी income
5,000 रूपए महिना कमाने के लिए आपको आंध्र प्रदेश सरकार के इस APPurse ऐप के हेल्प से आप को Cashless transactions सीखने के लिए लगो को जागरूक करना होगा और यह काम आप को इस एप्प पर ही करना होगा इस एप्प मे एक Incentive नाम का सेक्शन बना हुआ है इससे लोग कैशलेस transactions Awareness Program को चला सकते है इस के हिसाब से आप को यहाँ पर Training देनी होगी उस के बाद ही आपको प्रीत Training 15 रूपए मिलेगे इस Training से आप को महीने के 5,000 रूपए मिलेगे ।
ऐसे करे Register
किसी को भी Training देने से पहले आप को एप्प मे खुद को register करना होगा इस मे आप को अपने आधार नंबर अपना पता और बैंक की जानकारी देनी होगी दरअसल इस एप्प को वही लोग register कर सकते है जो आंध्र प्रदेश मे रहते है और register करने के बाद मे आपको Training के लिए अलग से एक App download करना पड़ता है जिसमे आप को Robin Consumer Training, Merchant Training, Consumer and Urban Merchant Training जैसी कई सारी कैटेगरी शामिल है ।
BHIM App देता है Incentive
यदि आप आंध्र प्रदेश से नहीं है तो BHIM App आपको Extra income कमाने का मौका दे सकता है क्रेंद सरकार ने Referral & Cash स्कीम भी लॉन्च की है इसके द्वारा भी अप पैसा कमा सकते है और अगर आपके कहने पर कोई पे एप्प यूस करता है तो उसके लिए आपको 10 रुपए मिलते है
Whatsapp Money Making Idea, Whatsapp से पैसा कैसे कमाए?
(Make Money Tips in Hindi) Janiye Online Paise Kamane Ke Kuch Best Option
Instamojo क्या है, इन्स्टामोजो से पैसे कैसे कमाएं ?
Food Delivery Apps से कैसे पैसे कमाएं ?
इन तरीकों से आप कमा सकते हैं घर बैठे पैसे
Nice.aapne bohot hi acche likhe Hain.