भारतीय सेना के साथ जुड़कर काम करने का सपना कई युवाओं का होता है. भारत में तीन तरह की सेना है. थल सेना जिसे हम आर्मी और अन्य नामों से जानते हैं, जल सेना जिसे हम नौसेना और नेवी के नाम से जानते हैं और तीसरी है वायु सेना जिसे हम एयर फोर्स के नाम से जानते हैं. अगर आपका सपना इंडियन एयर फोर्स में जाना है तो यहाँ हम आपको इंडियन एयर फोर्स कैसे जॉइन करें? इस बारे में बताने वाले हैं.
Contents
Indian Air Force कैसे Join करें?
इंडियन एयर फोर्स को जॉइन करने के कई रास्ते हैं. इनके लिए समय-समय पर भर्ती आयोजित की जाती है. लेकिन यदि आप ग्रेजुएट हैं तो आप AFCAT देकर भारतीय वायु सेना को जॉइन कर सकते हैं और अच्छे लेवल की जॉब पा सकते हैं. AFCAT के जरिये कई तरह की पोस्ट पर भर्ती की जाती है. इसलिए AFCAT के बारे में समझना बेहद जरूरी है.
AFCAT क्या है?
AFCAT का Full Form ‘Air Force Common Admission Test’ है. इसकी मदद से Air Force के लिए ग्रेजुएट युवाओं का चयन किया जाता है जो Airforce के साथ जुड़कर कई सारी फील्ड में काम कर सकते हैं. AFCAT की मदद से आप तीन ब्रांच में से किसी एक के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
1) Flying
2) Ground Duty Technical (Engineering)
3) Ground Duty Non Technical (Administration and Education)
AFCAT Eligibility
AFCAT एक्जाम देने के लिए और Air Force में नौकरी पाने के लिए आपमें कई योग्यताओं को देखा जाता है.
AFCAT Age Limit
AFCAT में Flying Branch के लिए आपकी उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए.
AFCAT में Technical & Non Technical Branch के लिए आपकी उम्र 20 से 26 साल के बीच होनी चाहिए.
AFCAT Educational Qualification
इसमें Flying Branch के लिए आपका मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी फिजिक्स और मैथ विषय के साथ पास होना अनिवार्य है. 12वी मेन आपके दोनों विषय में कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. इसके अलावा आपके पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रेजुएशन होना चाहिए जिसमें आपके कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स हो. अथवा आपने इंजीनियरिंग या बी टेक की हो जो चार साल की हो. इसमें आपके कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
Ground Duty Technical में जाने के लिए आपने इंजीनियरिंग या बी टेक की हो जो चार साल की होनी चाहिए. इसमें आपके कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. इस ब्रांच को चुनने के लिए आपकी इंजीनियरिंग AFCAT Notification के अनुसार बताई गई ब्रांच में होनी चाहिए.
Applied Electronics & Instrumentation.
Communication Engineering.
Computer Engineering/Technology.
Computer Engineering & Application.
Computer Science and Engineering/Technology.
Electrical and Computer Engineering.
Electrical and Electronics Engineering.
Electrical Engineering.
Electronics Engineering/ Technology.
Electronics Science and Engineering.
Electronics.
Electronics and Communication Engineering.
Electronics and Computer Science.
Electronics and/or Telecommunication Engineering.
Electronics and/or Telecommunication Engineering (Microwave).
Electronics and Computer Engineering.
Electronics Communication and Instrumentation Engineering.
Electronics Instrument & Control.
Electronics Instrument & Control Engineering.
Instrumentation & Control Engineering.
Instrument & Control Engineering.
Information Technology.
Spacecraft Technology.
Engineering Physics.
Electric Power and Machinery Engineering.
Infotech Engineering.
Cyber Security.
Ground Duty Non Technical के लिए आपने 12वी पास की हो तथा उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी द्वारा ग्रेजुएशन किया हो. आपके ग्रेजुएशन में कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए.
AFCAT Marriage Eligibility
AFCAT Exam में विवाहित व्यक्ति आवेदन नहीं कर सकता है. जिस व्यक्ति की उम्र 25 साल से कम है और वो विवाहित है वो इसके लिए योग्य नहीं है. वहीं दूसरी ओर तलाकशुदा, विधवा या विधुर भी इसके लिए अप्लाई नहीं कर सकते हैं.
AFCAT Nationality Eligibility
AFCAT के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार Indian Citizenship Act 1995 के तहत भारतीय होना चाहिए.
AFCAT Physical Eligibility
इस एक्जाम में आवेदन करने के लिए कई सारी Physical Eligibility को मांगा गया है. आपके पैरों का साइज, सीने का साइज, आँखों का विजन, आपके सुनने की क्षमता आदि के आधार पर कई मानक दिये गए हैं. इन्हें आप इसके नोटिफ़िकेशन में विस्तार में पढ़ सकते हैं. इसके अलावा यदि आपकी बॉडी पर कोई टेटू है तो भी आप इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं.
AFCAT Exam Pattern
AFCAT Exam एक online exam होता है. इसमें दो तरह के पेपर होते हैं. एक पेपर तो AFCAT होता है जो सभी के लिए अनिवार्य होता है. दूसरा पेपर EKT होता है जो उन आवेदक के लिए होता है जिनहोने Technical को चुना है.
AFCAT पेपर दो घंटे का होता है. इसमें 100 प्रश्न पूछे जाते हैं. ये प्रश्न General Awareness, Verbal Ability in English, Numerical ability and Reasoning और Military Aptitude Test से पूछे जाते हैं. हर प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित होता है. इस तरह ये 300 अंक का पेपर होता है.
EKT पेपर 45 मिनट का होता है. इसमें Mechanical, Computer Science, Electrical और Electronics से प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें प्रश्नों की संख्या 50 होती है. हर प्रश्न के लिए 3 अंक निर्धारित होते हैं. इस तरह ये पूरा पेपर 150 अंकों का होता है.
पूरे पेपर में Objective Question आते हैं. अगर कोई व्यक्ति किसी प्रश्न का गलत उत्तर देता है तो एक गलत उत्तर के लिए उसका एक मार्क काट लिया जाता है.
Air Force Selection Process
AFCAT एक्जाम के जरिये आपका Air Force में सिलेक्शन होता है इस बात को तो आप जान गए. लेकिन सिर्फ एक्जाम देने से आपका सिलेक्शन नहीं हो जाता. Exam देने के बाद भी कुछ स्टेस्प होते हैं.
1) Online Exam
सबसे पहला स्टेप ऑनलाइन एक्जाम है. जिसके बारे में आप ऊपर जान चुके हैं. आपको सबसे पहले इसे क्लियर करना होगा. अगर आप इसे क्वालिफाइ कर जाते हैं तो आपको अगले चरण के लिए बुलाया जाता है.
2) Physical Test
Online Exam को क्वालिफाइ करने वाले आवेदकों को Physical Test के लिए बुलाया जाता है. इसमें उनसे शारीरिक गतिविधियां कराई जाती है. जिसमें उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें मार्क्स दिये जाते हैं.
3) Medical Test
Physical test के बाद मेडिकल टेस्ट लिया जाता है. जिसमें ये पता किया जाता है कि आवेदक के शरीर में कोई खराबी तो नहीं है. वो नशा तो नहीं करता, वो एयर फोर्स के लिए सही है या नहीं.
4) इंटरव्यू
आखिरी स्टेप इंटरव्यू होता है. इसमें भी आपके प्रदर्शन के आधार पर आपको मार्क्स दिये जाते हैं.
भारतीय नौसेना कैसे जॉइन करें, 12वीं के बाद नेवी की तैयारी
Women Entry in Army: लड़कियां कैसे करें इंडियन आर्मी जॉइन, जानिए 5 रास्ते?
CDS Full Form: CDS की तैयारी कैसे करें, CDS के लिए क्या योग्यता है?
इन सभी चरणों को पार करने के बाद एक मेरिट लिस्ट बनाई जाती है. इसमें उन सभी के नाम होते हैं जिनका चयन AFCAT के जरिये एयर फोर्स में किया गया है. आप भी यदि ग्रेजुएट हैं तो आप एयर फोर्स के साथ जुड़कर अपना बेहतरीन करियर बना सकते हैं.
AFCAT Notification को विस्तार से पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें.