विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए (Ads देखों पैसा कमाओ)

Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तो मेरा नाम रणजीत सिंह है और Techshole.com का संस्थापक हूँ. यह पोस्ट में आपके साथ साझा करने वाला हूँ. आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक सारे तरीके हैं जिनके बारे में हम आपको अपने ब्लॉग में बताते रहते हैं. आज हम पैसे कमाने के ऐसे तरीके के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसमें आपको किसी प्रकार के स्किल की जरुरत नहीं पड़ने वाली है. आपको केवल विज्ञापन देखने हैं और इसके आपको पैसे मिलते हैं. जी हाँ दोस्तों, हम आपको बताने वाले हैं विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए.

इस लेख में हम आपके साथ कुछ ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो विज्ञापन देने के Real Cash देते हैं, जिन्हें आप अपने बैंक अकाउंट या Paytm अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं. तो चलिए बिना देरी के जानते हैं उन सभी एप्लीकेशन के बारे में.

लेख में आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता देना चाहते हैं कि अगर आप विज्ञापन देखकर अमीर बनने का सपना रखते हैं तो यह व्यर्थ है, क्योंकि अगर आप पूरे दिन में 10 घंटे भी Paid विज्ञापन देखते हैं आप मुश्किल से 100 या 200 रूपये या इससे भी कम कमाएगे. लेकिन अगर आपके पास कोई काम नहीं है तो आप विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं.

एप्लीकेशन विज्ञापन देखने के पैसे क्यों देती है?

आपके मन में एक सवाल यह आ सकता है कि आखिर क्यों एप्लीकेशन या वेबसाइट विज्ञापन देखने के पैसे देती हैं, चलिए पहले इसका जवाब जान लेते हैं.

आज के दौर में अनेक सारी ऐसी एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जो अधिक पैसे कमाने के लिए अनेक सारी Strategy बनाती है, उसी में से एक है यूजर को पूरा विज्ञापन दिखाना. क्योंकि अगर यूजर पूरा विज्ञापन देखता है तो उस एप्लीकेशन या वेबसाइट को Ad network की तरफ से ज्यादा पैसे मिलते हैं जिसका कुछ भाग वह यूजर को भी देते हैं.

इंटरनेट की इस दुनिया में किसी व्यक्ति के पास इतना समय नहीं है कि वह बिना फायदे के किसी विज्ञापन को पूरा देखें, इसलिए वह विज्ञापन की बीच में ही स्किप कर देता है. जब यूजर विज्ञापन की स्किप कर देता है तो इन एप्लीकेशन की कमाई नहीं हो पाती है, इसलिए अपनी कमाई बढाने के लिए वह यूजर को पूरा विज्ञापन देखने के पैसे देते हैं.

अब आप समझ गए होंगे कि क्यों आपको विज्ञापन देखने के पैसे मिलते हैं, चलिए अब जानते हैं Ads देखकर पैसे कैसे कमाए.

विज्ञापन देखकर पैसे कमाने का तरीका (Ads Dekhkar Paise Kaise Kamaye)

इंटरनेट पर अनेक सारे ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट हैं जिनके द्वारा आप विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं. बस आपको सही एप्लीकेशन तक पहुँचने की जरुरत है, जो कि इस लेख में आपको आगे जानने को मिलेगा. जब आप एक Genuine app Find कर लेते हैं तो आप निम्नलिखित प्रकार से विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं.

  • सबसे पहले आप विज्ञापन देखकर पैसे देने वाले एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर लीजिये.
  • इसके बाद एप्लीकेशन/ वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाइये, जो कि बहुत आसानी से बन जाता है.
  • इसके बाद आपको Watch and Earn का विकल्प मिलेगा.
  • जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो 20 या 30 सेकंड की एक Ad आपको देखनी पड़ेगी.
  • आपको इस Ad को देखने के लिए कुछ पैसे या पॉइंट मिलते हैं.
  • इस प्रकार से आप विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं.

विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाले एप्प / वेबसाइट से पैसे कमाए   

Play Store पर आपको अनेक सारी ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट मिल जायेंगी जो यूजर को विज्ञापन देखकर पैसे कमाने का दावा करती है, पर इनमें से अधिकतर एप्लीकेशन Fake होती हैं. जो यूजर को कभी पैसे देती ही नहीं हैं. लेकिन हमने आपको सबसे भरोसेमंद एप्लीकेशन और वेबसाइट के बारे में बताया है जो वास्तव में आपको विज्ञापन देखने के पैसे देती हैं.

हमने नीचे टेबल में आपको वेबसाइट का नाम और उनकी लिंक दी है, जिससे आपका विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाले एप्प और वेबसाइट को खोजने में अधिक समय व्यर्थ नहीं होगा.

एप्लीकेशन का नाम लिंक
RozDhan App App Link
ySense Website Link
Inbox Dollars Website Link
Gptplanet Website Link
Scarlet-clicks.info Website Link
Twickerz Website Link

 

चलिए अब इनके बारे में विस्तार से जानते हैं.

1 – RozDhan App में विज्ञापन देखकर पैसे कमाए

RozDhan एक सबसे Best पैसे कमाने वाला एप्प है जिसके द्वारा आप विभिन्न टास्क को कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं. जब आप ऊपर दिए गए लिंक के द्वारा RozDhan App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इनस्टॉल करते हैं तो आपको Instant 25 रूपये का Sign up बोनस मिलता है.

इसके अलावा आप RozDhan App में गेम खेलकर, दुसरे एप्प को डाउनलोड करके, आर्टिकल शेयर करके, Quiz खेलकर और अपने दोस्तों को Refer करके भी पैसे कमा सकते हैं.

इसके अलावा आप RozDhan App में Ads देखकर भी पैसे कमा सकते हैं. RozDhan App में आपको Watch Video Ad का विकल्प मिल जाएगा, एक विज्ञापन देखने के आपको 5 कॉइन मिलते हैं जो कि रात 12 बजे के बाद पैसों को Convert हो जाते हैं. जब आपके RozDhan Wallet में 300 रूपये हो जाते हैं तो आप कमाये गए पैसों को अपने PayTM Wallet में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

2 – ySense वेबसाइट में विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए

ySense एक पैसे कमाने वाली Real वेबसाइट है जिसका नाम पहले ClickSense था. आप इस वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाकर विभिन्न प्रकार से पैसे कमा सकते हैं. ySense वेबसाइट में आप ऑनलाइन Survey, Refferal Program, टास्क को Complete करके तथा विडियो Ads देखकर पैसे कमा सकते हैं.

ySense वेबसाइट आपको आपकी लोकेशन, उम्र के हिसाब से विज्ञापन दिखाती है, आप ySense वेबसाइट से हर महीने 10 – 15 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं. जब आपके ySense Wallet में 10 डॉलर पूरे हो जाते हैं तो आप कमाये गए पैसों को Payoneer या PayPal के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं.

3 – Gptplanet में विज्ञापन देखकर पैसे कमाए

Gptplanet भी एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जिसमें आप अपना अकाउंट बनाकर विभिन्न माध्यमों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि टास्क को पूरा करके, अपने दोस्तों के साथ Refer करके, विज्ञापन देखकर आदि.

इस वेबसाइट की सबसे ख़ास बात यह है कि जब आपके Wallet में 1डॉलर पूरे हो जाते हैं तो आप अपने पैसे PayPal के द्वारा Withdrawal कर सकते हैं. Gptplanet पर आपको कम से कम 30 सेकंड की Ad देखनी पड़ती है और एक Ad देखने के आपको 0.1$ मिलता है.

4 – Inbox Dollars में विज्ञापन देखकर पैसे कमाए

विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाले प्लेटफ़ॉर्म की सूची में अगला नाम आता है Inbox Dollars का. Inbox Dollars पैसे कमाने की एक ऐसी वेबसाइट है जिसमें आपको Cash दिया जाता है.

अन्य एप्लीकेशन और वेबसाइट की तरह Inbox Dollars में आपको पॉइंट या कॉइन नहीं मिलता है, इसका आपको यह फायदा मिलेगा कि आप Direct पता कर सकते हैं कितने पैसे आपने कमाये.

आप Inbox Dollars में अनेक प्रकार से पैसे कमा सकते हैं जैसे ऑनलाइन सर्वे को पूरा करके, दोस्तों के साथ रेफ़र करके, गेम खेलकर, ऑनलाइन Shopping में Cashback प्राप्त करके, ईमेल पढ़कर और विडियो विज्ञापन देखकर.

आप Inbox Dollars का इस्तेमाल करके 10 से 15 हजार रूपये आसानी से कमा सकते हैं. जब आप Inbox Dollars में Sign up करते हैं तो आपको 5 डॉलर का Sign up बोनस दिया जाता है और जब आपके Wallet में 30 डॉलर पूरे हो जाते हैं तो आप अपने पैसों को Withdrawal कर सकते हैं.

5 – Scarlet-clicks.info में विज्ञापन देखकर पैसे कमाए

विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाली वेबसाइट में आखिरी नाम Scarlet-clicks.info वेबसाइट का है. यह वेबसाइट आपको विडियो विज्ञापन देखने के और विज्ञापन पर क्लिक करने के पैसे देती है. इसके साथ ही यह वेबसाइट आपको टास्क को पूरा करने तथा अपने दोस्तों के साथ Refer करने के भी पैसे देती है.

Scarlet-clicks.info से विज्ञापन देखकर पैसे कमाने के लिए पहले आपको इस वेबसाइट में अपना अकाउंट बनाना होता है और फिर आप विज्ञापन देखने के साथ विभिन्न माध्यमों से पैसे कमा सकते हैं.

इस वेबसाइट में जब आपके 2$ पूरे हो जाते हैं तो आप पैसों को  Skrill, Neteller, Payeer, AirTM और Bitcoin account में Withdrawal कर सकते हैं.

6 – Twickerz वेबसाइट में विज्ञापन देखकर पैसे कमाए

Twickerz एक ऑनलाइन पैसे कमाने वाली वेबसाइट है जिसमें आप ऑनलाइन सर्वे, रेफ़र और विज्ञापन देखने और उनमें क्लिक करने के पैसे कमा सकते हैं. यह वेबसाइट एक विज्ञापन पर एक क्लिक करने के 0.4$ Pay करती है. आप फ्री में Twickerz में अपना अकाउंट बना सकते हैं और विभिन्न माध्यमों के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

इस वेबसाइट में आपको एक सर्वे के 50 डॉलर तक भी मिल जाते हैं. आप कमाये गए पैसों को Payeer, AirTM या Bitcoin account में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाये से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Q – क्या विज्ञापन देखकर पैसे कमाये जा सकते हैं?

जी हाँ आप विज्ञापन देखकर भी पैसे कमा सकते हैं, इंटरनेट पर अनेक सारी ऐसी वेबसाइटें और एप्लीकेशन मौजूद हैं जो आपको विज्ञापन देखने या उस पर क्लिक करने के पैसे देती हैं, जिनके बारे में हमने आपको इस लेख में बताया है.

Q – विज्ञापन देखकर कितने पैसे कमा सकते हैं?

आप विज्ञापन देखकर ज्यादा पैसे तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन विज्ञापन देखकर पैसे कमाने वाले एप्प और वेबसाइट में पैसे कमाने के अतिरिक्त जरिये भी होते हैं जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.

निष्कर्ष: विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए

इस लेख के द्वारा हमने आपको विज्ञापन देखकर पैसे कैसे कमाए की पूरी जानकारी दी है और जिस भी एप्लीकेशन और वेबसाइट का नाम हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है वह सभी Genuine है और विज्ञापन देखने के Real Cash देती है. अगर आपके पास Current Time में अधिक काम नहीं है तो आप भी विज्ञापन देखकर पैसे कमा सकते हैं.

तो दोस्तों इस लेख में इतना ही, उम्मीद करते हैं आपको हमारे द्वारा लिखी गयी यह ब्लॉग पोस्ट जरुर अच्छी लगी होगी, इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें और विज्ञापन देखकर पैसे कमाने में उनकी भी मदद करें.

Related Posts

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

ondc kya hai

ONDC क्या है, ONDC से Online Shopping कैसे करें?

इंटरनेट की दुनिया में इन दिनों ONDC का नाम काफी पॉपुलर हो रहा है. यदि आप Swiggy, Zomato का उपयोग करते हैं तो आपने भी ONDC का…

must-read-10-books-on-how-to-become-a-rich

अमीर बनना चाहते हैं तो जरूर पढ़ें ये 10 किताबें

अमीर बनना हर किसी की किस्मत में नहीं होता है क्योंकि ये दिमाग और मेहनत दोनों का ही काम है.  अगर आप अमीर बनना चाहते हैं तो…

Youtube View Product

Youtube View Product क्या है, View Product कैसे Enable करें?

Youtube Video देखते समय एक नया ऑप्शन दिखाई देने लगा है जिसका नाम View Product है. अगर आप भी एक Youtube Creator हैं या फिर यूट्यूब वीडियो…

How to earn money from Quora

Quora Monetization in Hindi : Quora से पैसा कैसे कमाएं?

सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं और पढ़ने का शौक है तो आपने कभी न कभी Quora का इस्तेमाल किया होगा. काफी सारे लोग क्वोरा पर लिखते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *