भारत में Aadhar Card एक बहुत ही जरूरी डॉकयुमेंट है. इसके बिना आपके कई काम नहीं हो पाते हैं. वैसे बात जब आधार कार्ड में बदलाव करने की आती है तो लोगों के पास दो रास्ते होते हैं या तो वे आधार कार्ड सेंटर की लंबी लाइन में लगे या फिर ऑनलाइन खुद ही कर लें.
आधार कार्ड में Online खुद बदलाव करना आसान होता है लेकिन जिन लोगों के पास इंटरनेट, स्मार्टफोन, कम्प्युटर जैसी चीजें नहीं है वे क्या करें? वे भी आसानी से अपने Keypad mobile की मदद से अपने आधार कार्ड के कई फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
आधार कार्ड की कंपनी UIDAI ने आधार एसएमएस सर्विस (Aadhar SMS service) नाम से एक सुविधा शुरू की है जिसकी मदद से घर बैठे, बिना इंटरनेट के सिर्फ SMS के जरिये आप अपने आधार कार्ड में आधार सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके लिए आपके पास वो मोबाइल नंबर होना चाहिए जो आपने आधार कार्ड बनवाते वक़्त दिया था. अगर वो नहीं है तो आपको अपना Mobile number update करवाना पड़ेगा.
आधार एसएमएस सर्विस की मदद से क्या कर सकते हैं? (Features of Aadhaar sms service)
UIDAI द्वारा जारी आधार एसएमएस सर्विस के जरिये आप बिना इंटरनेट के, आधार पोर्टल के बिना और एम आधार के बिना आधार की कुछ सुविधाएं जैसे वर्चुअल आईडी जनरेट करना या रिट्राइव करना, आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं.
एसएमएस के जरिये आधार को लॉक या अनलॉक कैसे करें? (how to lock and unlock Aadhaar with sms service?)
आधार एसएमएस सर्विस की किसी भी सुविधा का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले OTP की जरूरत पड़ेगी जिसे पाने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस भेजना होगा. ये एसएमएस आपको 1947 पर भेजना होगा. एसएमएस में लिखना होगा GETOTP<आधार कार्ड के लास्ट 4 डिजिट नंबर>. आपका SMS कुछ यू टाइप होगा GETOTP1234 और इसे 1927 पर भेज दें.
इस एसएमएस को भेजने के बाद उस नंबर पर ओटीपी आएगा अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड है तो. इस ओटीपी के जरिये आप आधार कार्ड को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं साथ ही वर्चुअल आईडी भी जनरेट कर सकते हैं.
अब आधार कार्ड को लॉक करने के लिए आपको एक और एसएमएस भेजना होगा. एसएमएस में आपको लिखना है LOCKUID<आधार के आखिरी 4 अंक> लिखकर 1947 पर भेजना होगा. वहीं दूसरी तरफ अगर आपको अनलॉक करना है तो आपको आपकी लेटेस्ट आधार वर्चुअल आईडी की जरूरत पड़ेगी जिसे आपको एसएमएस के जरिये प्राप्त करना पड़ेगा.
एसएमएस के जरिये आधार वर्चुअल आईडी कैसे जनरेट करें? (How to generate virtual id with sms service?)
आधार कार्ड वर्चुअल आईडी जनरेट करने के लिए आपको एक बार फिर से ओटीपी की जरूरत होती है. इस ओटीपी को पाने के लिए आपको वही प्रोसैस करना है जो ऊपर बताया गया है. उसके बाद आपको RVID<आधार कार्ड के आखिरी 4 अंक> लिखकर 1947 पर भेज दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपकी वर्चुअल आईडी भेज दी जाएगी.
एसएमएस के जरिये आधार कार्ड को अनलॉक कैसे करें? (How to unlock Aadhaar card with sms service?)
आधार कार्ड को अनलॉक करने के लिए आपको अपने मोबाइल से एक एसएमएस 1947 पर भेजना होगा. इस एसएमएस में आपको UNLOCKUID<वर्चुअल आईडी के लास्ट के 6 या 10 डिजिट> लिखकर 1947 पर भेजना होगा. आपका आधार कार्ड अनलॉक हो जाएगा.
तो इस तरह आप अपने मोबाइल से बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल से एसएमएस की मदद से अपने आधार कार्ड को लॉक, अनलॉक कर सकते हैं और आधार कार्ड की वर्चुअल आईडी पा सकते हैं. अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप आधार एसएमएस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं.
UIDAI Update: Aadhaar मै Mobile Number Change ओर Registered कैसे करे
आधार कार्ड मे Address, Name, Mobile नंबर Correction Online कैसे करे जानिए पूरी जानकारी
घर बैठे ONLINE PAN CARD बनाने के लिए अपनाएं ये आसान STEPS
भारतीय नागरिकों के लिए बड़े काम के है ये Apps
SIP क्या है, सिप में निवेश के फायदे, Investment का तरीका
mParivahan App : Mobile में Driving License रखने वाला App