Skype एक ऐसा Software application है जो Users को इंटरनेट पर वॉइस कॉल करने की अनुमति देता है इस सर्विस के अनुसार अन्य यूजर को किए गए कॉल और कुछ-कुछ देशो में free नंबरो पर किये गए कॉल बिल्कुल free होते है जब की किसी भी अन्य लैंडलाइनों और मोबाइल फोनों पर कॉल पर पूरा-पूरा शुल्क चुकाना पड़ता है और यही Skype लाइट एप्प में अब आधार कार्ड भी जोड़ दिया गया है जिसका मतलब यह है की Skype लाइव में बातचीत के दौरान आधार verification के जरिये ही किसी भी सामने वाले की पहचान की जा सकेगी .
इस के साथ ही Video calling के समय ही यूजर को मेनू बटन में request आधार verification का option भी मिल जाएगा इस के बाद में यदि कोई भी यूजर Skype light app पर विडियो चैटिंग करता है तो उस टाइम उसके पास में verification request जाएगी फिर जैसे ही कोई यूजर आपकी request Accept करेगा तब उसके पास में आधार से जुड़े फ़ोन नंबर पर एक OTP आएगा उसके बाद ही पहचान का Confirmation किया जा सकेगा .
अब बात आती है की आधार की Security से जुड़े सवाल की जिसमे Microsoft का कहना है की Skype light app यूजर के डेटा को स्टोर नहीं कर पायेगा इस में कंपनी का यह भी कहना है की चैटिंग के टाइम में कंपनी आपके किसी भी Audio और video जैसी कोई personal details को स्टोर कर के नहीं रखेगी यह पूरी तरह से safe रहेगी इससे Features से आप सामने वाले यूजर से बात करते टाइम में ही उसकी पहचान कर सकते है और अगर आप किसी भी यूजर से अपनी personal जानकारी शेयर करने से आपको कोई डर नहीं रहेगा .
Skype New Features: अब Skype कॉल को कर सकेंगे रिकॉर्ड, Edit और Livestream
Social Network के ऐसे Lite App जो लेते है आपके Mobile में कम स्पेस और इंटरनेट