राशन कार्ड का चलन भारत में काफी पुराने समय से है लेकिन समय के साथ काफी कुछ बदल गया है. अब राशन कार्ड भी डिजिटल हो चुका है और इसकी काफी सारी जानकारी आप Mera Ration App पर ऑनलाइन देख सकते हैं. यदि आपके पास Ration Card है और आप उससे संबन्धित कोई जानकारी चाहते हैं तो आपको Mera Ration App Kya hai? इस बारे में जरूर जानना चाहिए.
भारत में गरीब परिवारों को राशन कार्ड (Ration card) के माध्यम से कम दामों पर अनाज उपलब्ध कराया जाता है जिससे उन गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से भी काफी मदद मिल पाती है. राशन कार्ड से संबन्धित कई प्रश्न आपके मन में होते हैं लेकिन इनकी शंका का निवारण नहीं हो पता है. इसी शंका के निवारण के लिए Mera Ration App एक Best app है.
Contents
Mera Ration App क्या है?
कुछ सालों पहले भारत में One Nation One Ration Card (ONORC) Yojana शुरू हुई थी. जिसके मुताबिक यदि किसी व्यक्ति के पास राशन कार्ड है तो वो देश की किसी भी राशन की दुकान से राशन ले सकता है. बस इसके लिए उसके पास राशन कार्ड होना चाहिए.
भारत सरकार की इस योजना को आम नागरिकों द्वारा काफी सराहा गया था क्योंकि काफी सारे लोगों के पास राशन कार्ड तो है लेकिन वे या तो राशन की दुकान से दूर रहते हैं या फिर दूसरे शहर में रहते हैं.
ऐसे लोगों के लिए ONORC Yojana की मदद से राशन लेना काफी आसान हो गया. इस योजना की मदद से वे कहीं भी राशन ले सकते हैं. अपने नजदीक की राशन की दुकान चुन सकते हैं.
इस योजना के क्रियान्वयन हेतु भारत सरकार के Department of Food and Public Distribution द्वारा Mera Ration App लांच किया गया था. इस Mobile App के जरिये आप वन नेशन वन राशन कार्ड के कई सारे कार्य कर सकते हैं. इस एप का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना चाहिए.
Mera Ration App Features
मेरा राशन एप कई फीचर्स के साथ आपकी मदद करता है. इसका सबसे ज्यादा उपयोग दूसरे शहर या दूसरी जगह पर राशन लेने के लिए किया जाता है. चलिये एक-एक करके इसके सारे फीचर्स के बारे में जानते हैं.
1) Mera Ration App – Registration
इसके एप पर आपको सबसे पहला ऑप्शन रजिस्ट्रेशन मिलता है. इस पूरे एप में ये काफी काम का फीचर है. इस फीचर की मदद से यदि आपके घर का कोई मेम्बर दूसरी जगह पर या दूसरे शहर में रहने चला गया है तो आप उसे दूसरे शहर की राशन की दुकान पर ट्रांसफर कर सकते हैं, जहां से वो व्यक्ति अपने हिस्से का राशन ले सकता है.
– इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस Registration पर क्लिक करना है.
– इसके बाद अपना Ration Number लिखना है.
– अब आपके सामने आपके राशन कार्ड में कितने मेम्बर हैं, उनकी क्या आईडी है, क्या नाम ? सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी.
– इसमें ही नीचे की तरफ आपको Migration Details का ऑप्शन मिलता है.
– यदि आपके घर में से कोई व्यक्ति दूसरे शहर में रह रहा है तो आप लिस्ट में से उसका नाम चुने.
– इसके बाद Migration Details में आप पूछी गई डिटेल्स फिल करके सबमिट कर दें.
– इसके बाद उस व्यक्ति को दूसरी जगह पर राशन मिलना शुरू हो जाएगा.
2) Mera Ration App – Know Your Entitlement
मेरा राशन एप में दूसरा फीचर Know Your Entitlement है. इसकी मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि इस महीने में आपको सरकार की ओर से कितना राशन दिया जाएगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए या तो आप अपना राशन नंबर डाल सकते हैं या फिर अपना आधार नंबर डाल सकते हैं. दोनों के जरिये आप ये जान सकते हैं कि आपको कितना राशन मिलेगा.
3) Mera Ration App – Nearby Ration Shop
ये मेरा राशन एप का सबसे बढ़िया फीचर है. इसकी मदद से आप ये पता लगा सकते हैं कि आपके नजदीक में कौन सी राशन की दुकान है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको राशन नंबर डालने की जरूरत नहीं होती है. इसमें बस आप अपने एरिया को सिलेक्ट कीजिये. इसके बाद ये बता देगा कि कौन सी राशन की दुकान आपके नजदीक में है.
4) Mera Ration App – ONORC Status
One nation one ration card yojana का फायदा उठाने के लिए ये बहुत जरूरी है कि आपको ये पता हो कि भारत के किन राज्यों में One nation one ration card scheme लागू हो. आप इसे सीधे ONORC Status में देख सकते हैं. इसमें आपको जिन राज्यों पर लाल गोला बना हुआ नजर आए उन राज्यों में आप ONORC योजना का फायदा नहीं उठा सकते.
5) My Ration App – My Transactions
इस फीचर के जरिये आप ये पता कर सकते हैं कि आपने किस-किस महीने का राशन ले लिया है. यदि कोई और व्यक्ति आपका राशन ले रहा होगा तो आपको इसके जरिये पता चल जाएगा. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना राशन नंबर इसमें डालना होता है.
6) My Ration App – Eligibility Criteria
इस फीचर के जरिये आप ये पता लगा सकते हैं कि आपका राशन कार्ड One nation one ration card के लिए योग्य है या नहीं है. इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको बस अपना राशन नंबर डालना होता है. सारी जानकारी ये आपको खुद ही दे देगा.
7) My Ration App – Aadhaar Seeding
इस फीचर के जरिये आप ये देख पाएंगे कि आपके परिवार के कितने लोगों के नाम का आधार वेरिफिकेशन हो चुका है. मतलब आपमें से कितने लोगों ने अपनी राशन की दुकान पर जाकर आधार के जरिये अपना केवाईसी करवा लिया है.
ये फीचर्स इसके कुछ प्रमुख फीचर्स थे.
MY Ration App Download कैसे करें?
My Ration App को हर उस व्यक्ति को अपने स्मार्टफोन में रखना चाहिए जो राशन कार्ड होल्डर हैं. मतलब वो लोग जो सरकार से कम दामों पर राशन कार्ड के जरिये राशन ले रहे हैं उन्हें इसे अपने फोन में रखना चाहिए.
My Ration App Download & Install करना बेहद आसान है. इसके लिए बस अपने स्मार्टफोन में Play store पर जाएँ और My Ration App सर्च करें. इसके बाद आप इसे डाउनलोड करके इन्स्टाल कर सकते हैं.
My Ration App Download Link : Mera Ration – Apps on Google Play
भारत सरकार के द्वारा इसे आपकी मदद के लिए ही बनाया गया है. यदि आप वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस एप को अपने स्मार्टफोन में जरूर इस्तेमाल करें.
MSME क्या है (What Is MSME In Hindi) MSME Registration कैसे होता है?
PMJAY : Ayushman Bharat Yojana के पात्र कौन है, लाभार्थी लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें?
Sukanya Samriddhi Yojana सुकन्या समृद्धि योजना के नियम, फायदे और पात्रता
ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं, e-SHRAM Card के जानिए फायदे, योग्यता