कंप्यूटर में जब कोई फाइल गलती से डिलीट हो जाती है तो बड़ा दुख होता है. फिर उसे पाने के लिए वो तरह-तरह के जतन करता है लेकिन वो फाइल उसे मिल नहीं पाती. Easeus Data Recovery Software एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपकी इस समस्या को हल करता है.
Easeus Recovery Software kya hai? इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं लेकिन खोये हुए डाटा को वापस लाने में ये सॉफ्टवेयर काफी कारगर है. ये Free Data Recovery Software है जो काफी काम की चीज है.
Contents
Data Recovery का क्या मतलब है?
Data Recovery Software के बारे में जानने से पहले हम ये जान लेते हैं कि Data Recovery Kya hoti hai?
हमारे कंप्यूटर की स्टोरेज में जो कुछ भी स्टोर होता है. जैसे औडियो, विडियो, फोटो, टेक्स्ट फाइल, पीडीएफ़ या कोई भी फाइल. ये सब डाटा के रूप में होता है. असल में कंप्यूटर में स्टोर हर चीज को हम डाटा ही कहते हैं.
कंप्यूटर के खराब हो जाने, सिस्टम क्रैश हो जाने या किसी वजह से डाटा डिलीट हो जाने पर वो डाटा हमसे खो जाता है. मतलब वो कंप्यूटर से डिलीट हो गया है. अब आप चाह कर भी उस डाटा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि वो डाटा फिर से आपको मिल जाए तो आपको उस डाटा को रिकवर करना होता है. इसके लिए आपको डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर की मदद लेनी होती है. खोये हुए डाटा को फिर से प्राप्त करने की प्रक्रिया को ही डाटा रिकवरी कहते हैं.
Easeus Data Recovery Software क्या है?
Easeus एक डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है जो काफी पावरफुल सॉफ्टवेयर है. ये विंडोज और मैक दोनों पर ही काम करता है. इसका प्रमुख कार्य डाटा को रिकवर करना है. ये आपके पीसी की Hard Disk से डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने का काम बड़ी ही आसानी से कर देता है. इसे आप फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और पैसे देकर भी कर सकते हैं.
Easeus Data Recovery Software के फिचर
Easeus Software में Data Recovery के लिए फीचर्स की भरमार है. ये आपके लिए काफी काम का सॉफ्टवेयर है.
1) Multiple File Recovery
Easeus आपको दो तरह से फाइल्स को रिकवर करने की सुविधा देता है.
पहला तो ये है कि आप किसी एक निश्चित फाइल को स्कैन करके रिकवर कर सकते हैं. इसमें आपको सॉफ्टवेयर को उस फाइल की डीटेल बतानी होगी. जैसे फाइल का नाम, उसका टाइप, उसका साईज़ आदि. इन सभी डिटेल्स को फिल करके आप स्कैन करके अपनी फाइल को वापस पा सकते हैं.
दूसरा तरीका ये है कि आप एक पूरी Directory को ही स्कैन करके मल्टीपल फाइल्स को स्कैन करके रिकवर कर सकते हैं. मतलब आपको फाइल का नाम पता नहीं है लेकिन ये पता है कि वो कौन से ड्राइव में थी तो आप उसे स्कैन करके रिकवर कर सकते हैं.
इसके दोनों ही विकल्प काफी अच्छे हैं जो आपके द्वारा डिलीट की गई फाइल्स को आसानी से रिकवर कर देते हैं.
2) Performance
Easeus की Performance काफी अच्छी है. ये काफी कम Resource के साथ फाइल को रिकवर करने का कार्य करता है. ये जब कार्य करता है तो आपके सीपीयू पर भी ज्यादा लोड नहीं देता है. इसलिए इसकी performance को अच्छा माना गया है.
3) Security
ये एक सिक्योर सॉफ्टवेयर है जो आपके डाटा को 256 Bit SSL Encryption के साथ Protection देता है. मतलब इस पर रिकवर होने वाला आपका डाटा पूरी तरह सेफ रहेगा.
4) Customer Service
Easeus Recovery Software का यदि आप paid version लेते हैं और आपको इसे इस्तेमाल करने में किसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो आप इनसे कस्टमर सर्विस ले सकते हैं. इनकी कस्टमर सर्विस काफी अच्छी है.
Easeus Software किन File Format को support करता है?
Easeus Data Recovery Software हर तरह की जरूरी फाइल फ़ारमैट को सपोर्ट करता है. इसलिए अधिकतर लोग डाटा रिकवर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे आप देख सकते हैं कि ये किन-किन फाइल फ़ारमैट को सपोर्ट करता है.
Images: JPG/JPEG, TIFF/TIF, PNG, BMP, GIF, PSD, CRW, CR2, NEF, ORF,
SR2, MRW, DCR, WMF, RAW, SWF, SVG, RAF, DNG, etc.
Videos: AVI, MOV, MP4, M4V, 3GP, 3G2, WMV, MKV, ASF, FLV, SWF, MPG, RM/RMVB, MPEG, etc.
Audio: AIF/AIFF, M4A, MP3, WAV, WMA, APE, MID/MIDI, RealAudio, VQF,FLV, MKV, MPG, M4V, RM/RMVB, OGG, AAC, WMV,APE,etc.
Documents: DOC/DOCX, XLS/XLSX, PPT/PPTX, PDF, CWK, HTML/HTM, INDD, EPS, etc.
Archives: PST, DBX, EMLX, etc.(from Outlook, Outlook Express,etc.
Other files: Such as Archives(ZIP, RAR, SIT, ISO etc.), exe, html, SITX,etc.
Computer से Data Recovery कैसे करें?
Easeus Data Recovery Software की मदद से यदि आप अपने डाटा को रिकवर करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से डाटा रिकवर कर सकते हैं.
– सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर पर Easeus Data Recovery Software का free version download करें. इसे आप किसी भी फ्री सॉफ्टवेयर वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
– इसके बाद सॉफ्टवेयर को ओपन करें और उस लोकेशन को सिलेक्ट करें जहां से फाइल को आप रिकवर करना चाहते हैं.
– इसके बाद Scan के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– जैसे ही आप Scan के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे सॉफ्टवेयर आपकी हार्ड डिस्क को स्कैन करने लगेगा और जो भी डिलीट या मिसिंग फाइल होगी उसे ढूंढकर आपके सामने रख देगा.
– यदि आपको आपकी जरूरत की फाइल मिल जाती है तो आप उस पर दिये गए रिकवर ऑप्शन पर क्लिक करें.
– इसके बाद वो फाइल आपके कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगी.
इस तरह आप किसी भी फाइल को रिकवर कर सकते हैं.
Easeus Data Recovery Software Pricing
Easeus Data Recovery Wizard Professional का यदि आप फ्री वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप केवल 2 जीबी डाटा तक ही फ्री में रिकवर कर सकते हैं. इससे ज्यादा डाटा रिकवर करने और एवान्स फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस सॉफ्टवेयर का पैड वर्जन खरीदने की जरूरत पड़ेगी. इसके तीन प्लान है जिसमें से एक प्लान खरीदकर आप इसका पैड वर्जन ले सकते हैं.
1 month plan for $69.95
1 year plan for $99.95
Lifetime upgrade for $149.
Easeus Data Recovery Software एक बढ़िया सॉफ्टवेयर है आपके पर्सनल यूज के लिए. आप इसकी मदद से आसानी से डाटा को रिकवर कर सकते हैं.
Data Recovery संबन्धित अधिक जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करे
Google Photos क्या है,गूगल फ़ोटोज़ से Photo Recovery कैसे करें
Free Photo Download कैसे करें जानिए Best Free Photo Website के बारे में
Delete Old Whatsapp Chat History को ऐसे करें Recover
मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे – Recover Permanent Deleted Photos Mobile