नर्स बनने के लिए कई तरह के कोर्स किये जाते हैं जिनकी योग्यता अलग-अलग होती है.

नर्स बनने के लिए आपको12th में फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से पढ़ाई करना होता है.

नर्स बनने के लिए ANM, GNM और Bsc Nursing कोर्स कर सकते हैं. 

2 वर्षीय ANM कोर्स नृसिंग में डिप्लोमा कोर्स होता है, जो सिर्फ लड़कियों के लिए होता है. 

GNM कोर्स को नृसिंग फील्ड में बेहतरीन कोर्स माना जाता है. 

GNM कोर्स के लिए 12th केमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी से पास होना आवश्यक है. 

 Bsc Nursing बैचलर डिग्री या अंडरग्रैजुएट डिग्री कोर्स होता हैं. 

Bsc Nursing करने के लिए आपको केमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी सब्जेक्ट से 12वीं पास होना आवश्यक है. 

नृसिंग कोर्स के बाद आपको इंटर्नशिप करना होता है, जहा आपको सिखाया जाता है की क्या काम करना है और कैसे करना है.