404 Error क्या है Website पर 404 Error Fix कैसे करें

किसी वेबसाइट पर विजिट करते समय आपका सामना कभी न कभी 404 Error से जरूर हुआ होगा. 404 Error Kya hai? इस सवाल के बारे में भी आपने सोचा होगा. 404 Error एक कॉमन एरर है जो किसी वेबसाइट पर यूजर या ब्लॉगर की गलती से आ सकती है.

404 Error किसी भी वेबसाइट में आना कॉमन बात है. ये अधिकतर किसी यूजर की गलती के कारण आ सकती है लेकिन कभी-कभी इसमें Blogger की गलती भी होती है. तो चलिये जानते हैं 404 Error से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी. 

404 Error क्या है What is 404 error

इन्टरनेट पर सर्चिंग करते समय आपका सामना कई तरह की Error के साथ होता है. उन्हीं में से एक Error है 404 Error. आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा कि जब आप किसी वेब पेज पर पहुंचे होंगे तो वहाँ 404 error दिखाई दी होगी. 

404 Error आपको कई अलग-अलग रूपों में दिख सकती है. जैसे :

  • Error 404

  • 404 error

  • 404 Page not found

  • Http 404 not found

  • 404 file directory not found

404 Error को Client Error कहा जाता है. ये हमें तब देखने को मिलती है जब किसी वेबपेज का यूआरएल या तो बदल दिया गया हो या फिर उस वेबपेज को डिलीट ही कर दिया हो. या फिर आपने जो यूआरएल डाला हो वो उस वेबसाइट पर या इन्टरनेट पर मौजूद ही न हो. इन तीनों परिस्थिति में आपको 404 Error दिखाई दे सकती है. 

इसे एक उदाहरण के जरिये समझते हैं. मान लीजिये कि आप किसी वेबसाइट पर गए, या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से आपको किसी Webpage का प्रमोशन करता हुआ एक एड मिला और आपने उस वेबपेज तक पहुँचने के लिए उस एड पर क्लिक किया.

मान लेते हैं कि एड लगाने के बाद उस Website वाले व्यक्ति ने उस यूआरएल को डिलीट कर दिया. तो ऐसी स्थिति में जब आप उनकी साइट पर पहुंचेंगे तो आपको वहाँ पर 404 Error Show होगी. क्योंकि जिस पेज पर आप पहुंचे हैं वो उस वेबसाइट पर मौजूद नहीं है. 

404 Error का मतलब है कि जिस वेबपेज पर आप जाना चाहते हैं वो उस Website पर मौजूद नहीं है. हो सकता है वो पहले हो लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया हो या फिर बदल दिया गया हो. 

404 Error क्यों आती है?

404 Error Kya hai? इस बारे में आप अच्छी तरह समझ गए होंगे. चलिये अब जानते हैं कि 404 Error kyo aati hai? 

  • असल में 404 Error आने के कुछ प्रमुख कारण हो सकते हैं.

  • यूजर ने यूआरएल को गलत टाइप किया हो. 

  • यूजर ने जिस यूआरएल को ओपन किया हो उसे डिलीट कर दिया गया हो.

  • यूजर द्वारा खोला गया यूआरएल बदल दिया गया हो.

  • जिस यूआरएल को यूजर द्वारा टाइप किया गया है वो उस वेबसाइट पर मौजूद ही न हो. 

404 Error कैसे Check करें?

यूजर की गलती के कारण 404 Error आए तो कोई दिक्कत नहीं है लेकिन यदि ब्लॉगर की गलती के कारण 404 Error आ रही है तो आपको सबसे पहले उसे चेक करना चाहिए और फिर उसे फिक्स करना चाहिए. क्योंकि ये Error आपकी Website की Ranking को गिरा सकती है. 

404 Error को आप आसानी से फ्री में चेक कर सकते हैं.

  • इसके लिए गूगल पर टाइप करें Free 404 Error Checker

  • इसके बाद आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जाएंगी. इनमें से किसी एक को चुने.

  • उस वेबसाइट में अपनी वेबसाइट का यूआरएल फिल करें और सर्च करें.

  • इसके बाद आपकी साइट पर जिस भी यूआरएल पर 404 error आ रही होगी, वो आपको यहां पता लग जाएगी. 

404 Error कैसे Fix करें?

आप एक यूजर हैं और किसी वेबसाइट पर विजिट कर रहे हैं. उस दौरान यदि किसी वेब साइट पर 404 Error आती है तो आप कुछ हद तक उसे अपने लिए फिक्स कर सकते हैं. 404 Error Fix करने के लिए आप नीचे दिये गए उपाय अपना सकते हैं.

1) सबसे पहले तो यदि आपको 404 Error Show हो रही है तो आपको अपने पेज को रिफ्रेश करना चाहिए. रिफ्रेश करने के लिए आप CTRL+F5 दबाकर रखें. यदि इंटरनेट की किसी गलती के कारण ऐसा हो रहा होगा तो वो फिक्स हो जाएगी.

2) एक यूजर के तौर पर यदि आप यूआरएल टाइप करके किसी वेबपेज पर गए हैं और वहाँ पर आपको 404 Error show हो रही है तो उसे फिक्स करने के लिए आप सबसे पहले अपने टाइप किए हुए URL को चेक करें. हो सकता है Spelling में type करते समय कुछ गलती हो गई हो.

3) कई बार 404 Error आपके browser के Cache और Cookies के कारण भी दिखाई देती है. इसके लिए आप एक बार अपने Browser से Cache और Cookies को Clean करके देखे. हो सकता है आपकी 404 Error Fix हो जाए. 

WordPress पर 404 Error Fix कैसे करें?

आपकी खुद की वेबसाइट है और किसी URL के कारण आपके पास 404 Error आ रही है तो ये आपकी वेबसाइट की Ranking को down कर सकती है. इसलिए आपको जल्दी से जल्दी WordPress में जाकर 404 Error Fix करनी चाहिए. इसके लिए आप नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो कर सकते हैं. 

– सबसे पहले अपनी साइट के WordPress में Login करें.

– इसके बाद Plugin Section में जाएं.

– इसमें Add New पर क्लिक करें.

– अब आपके सामने पूरा Plugin store आ जाएगा. 

– इसमें Search ऑप्शन में All 404 Pages Redirect लिखकर सर्च करें.

– आपके सामने एक Plugin आ जाएगा. 

– इसे Install करें और Activate करें.

– इसके बाद Setting में जाएं जहां आपको All 404 Pages Redirect to Homepage का ऑप्शन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करें. 

– इसके Status को देखें और Enabled पर करें.

– इसके नीचे वाले बॉक्स में अपनी वेबसाइट का URL फिल करें.

– इसके बाद Update पर क्लिक करें.

इस तरह आप अपनी वेबसाइट के 404 Error Fix कर सकते हैं. 

404 Error एक Common Error है जो हर वेबसाइट में आती है. इसमें कभी तो यूजर की गलती होती है और कभी ब्लॉगर की. अगर ब्लॉगर की गलती है तो उसे अपनी गलती जल्दी से सुधार लेनी चाहिए, हैं तो इसका निगेटिव असर उसकी साइट पर पड़ सकता है. ऊपर दिये गए तरीके से आप अपनी गलती को सुधार सकते हैं. 

एक बात का ध्यान रखें कि यदि आप किसी वेबपेज को अपनी साइट से डिलीट कर रहे हैं और उस पर पहले से बहुत ट्रैफिक आ रहा है तो आपको उसे किसी और पेज के साथ या उससे संबंधित पोस्ट के साथ Refer कर देना चाहिए. जिससे न तो 404 Error आए और न ही उस लिंक पर आने वाला ट्रैफिक फालतू जाये.

GA4 Property क्या है? Google Analytics 4 Property कैसे सेटअप करें?

Google Search Console क्या है वेबसाइट और Blog को कैसे जोड़ें?

DNS क्या होता है (What is DNS Server in Hindi) डीएनएस कैसे काम करता है?

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

web publishing

Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

web security kya hai

Web Security Kya hai, वेब हमले से कैसे बचे? 

इंटरनेट के जरिए हमारे स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बैंक खाते आदि पर हमला किया जा सकता है. अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट है तो उस पर भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *