किसी Website को बनाने के लिए क्या जरूरी होता है? एक Domain, Hosting और Website Template. इन तीनों चीजों के साथ आप एक वेबसाइट को बना सकते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर वेबसाइट CMS (Content Management System) के बिना अधूरी होती है. CMS क्या है? CMS किसी वेबसाइट के लिए क्यों जरूरी है? ये एक ब्लॉगर होने के नाते आपको Cms kya hota hai in hindi जरूर जानना चाहिए.
किसी भी वेबसाइट को बनाने में CMS की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए सीएमएस के बारे में गहराई से जानना चाहिए. CMS Kya Hai? CMS कैसे काम करता है? सीएमएस के प्रकार what is cms in hindi सॉफ्टवेयर इन सभी बातों के बारे में आप इस लेख में जानने वाले हैं.
Contents
CMS क्या होता है What is cms in hindi
पहले एक जमाना हुआ करता था जब किसी वेबसाइट को बनाने के लिए भयंकर कोडिंग करना पड़ती थी. अगर एक छोटी सी गलती भी कोडिंग में हो जाती थी तो फिर से पूरी कोडिंग को चेक करना पड़ता था. इस वजह से वेबसाइट बनाने में काफी समय भी लगता था और काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था.
इसी समस्या को दूर करने के लिए CMS को लाया गया. CMS का पूरा नाम Content Management System होता है. आजकल की जो इतनी सारी News Website और Blog आप देखते हैं इनमें से अधिकतर CMS पर ही बनाए जाते हैं. सीएमएस की मदद से कोई बिना कोडिंग के भी वेबसाइट को बना सकता है.
CMS एक ऐसा सिस्टम होता है जो आपकी पूरी वेबसाइट को डिवैलप करता है और उसे मैनेज करता है. वेबसाइट बनाने से लेकर हर रोज वेबपेज क्रिएट करने तक सीएमएस आपकी पूरी मदद करता है और आपके काम को आसान बनाता है.
आप यदि खुद की वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आपको सीएमएस पर ही बनानी चाहिए. क्योंकि इससे आपको कोडिंग करने का झंझट नहीं पालना पड़ता है. आप ग्राफ़िकल इंटरफेस की मदद से ही किसी वेबसाइट को बना सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं.
सीएमएस कैसे काम करता है?
CMS आपकी वेबसाइट को बनाने से लेकर उसे मैनेज करने तक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सीएमएस पर आप बिना कोडिंग के ही वेबसाइट को बना सकते हैं और उसे मैनेज कर सकते हैं. सीएमएस पर काम करना आसान होता है.
सीएमएस पर पहले ही कोडिंग किए गए टूल्स होते हैं जो किसी वेबसाइट को बनाने में मदद करते हैं. जैसे आपको कोई वेबसाइट बनाना है तो इस पर आपको पहले से बनी हुई Website Template मिल जाती है. आप इन Website Template को खरीदकर अपने हिसाब से बिना कोडिंग के मोड़ीफ़ाई कर सकते हैं.
– आप उसमें अपना लोगो लगा सकते हैं.
– कैटेगरी को नया नाम दे सकते हैं.
– नए वेबपेज क्रिएट कर सकते हैं.
– वेबसाइट में कोई पेज कैसा दिखेगा ये तय कर सकते हैं.
– वेबसाइट के फॉन्ट चेंज कर सकते हैं.
इसके अलावा रोजाना आप कई सारे वेबपेज बिना किसी कोडिंग के क्रिएट कर सकते हैं. मतलब अगर सीएमएस आपके पास है तो आपको कोडिंग करने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसमें मौजूद टूल्स की मदद से अपने लिए वेबसाइट डिज़ाइन भी कर सकते हैं और उसे मैनेज भी कर सकते हैं.
कोई भी वेबसाइट बनाने पर आपको रोजाना उसमें नया-नया कंटैंट देना होता है. इसके लिए आपको रोजाना नए वेबपेज जनरेट करने पड़ते हैं, इसके अलावा उन्हें स्टोर करके भी रखना होता है. तो ये सभी काम सीएमएस अच्छी तरह से मैनेज कर लेता है.
Best CMS Software
सीएमएस क्या होता है और कैसे काम करता है आप जान गए होंगे. लेकिन सीएमएस के लिए बेस्ट सॉफ्टवेयर कौन से हैं? ये अभी आप नहीं जानते हैं. वैसे सीएमएस सॉफ्टवेयर का ही उपयोग करके आप सीएमएस को उपयोग कर सकते हैं. बिना सीएमएस सॉफ्टवेयर के सीएमएस की कल्पना नहीं की जा सकती है. वर्तमान में मार्केट में कुछ सीएमएस सॉफ्टवेयर बहुत लोकप्रिय है.
1) WordPress
WordPress भारत और दुनिया के कई देशों में एक Best CMS Software है. इसका इस्तेमाल भारत की अधिकतर वेबसाइट को बनाने और उन्हें मैनेज करने के लिए किया जाता है.
किसी भी वेबसाइट को आधुनिक तरीके से Develop करने के लिए WordPress का ही उपयोग किया जाता है. इसमें आपको WordPress Free Plugin मिल जाते हैं. ये एक Open Source CMS होता है जो ब्लॉगर की पहली पसंद है. इस पर किसी वेबसाइट को डिज़ाइन करने के लिए आपको हजारों ऑप्शन मिल जाते हैं.
2) Drupal
Drupal एक Advance CMS Software है जिसका इस्तेमाल Global Community, Higher Education Institute और NGO करते हैं. इसकी खास बात ये होती है कि इस पर वेबसाइट बनाकर आप एक ही प्लेटफॉर्म से कई language में अपने Content को Publish कर सकते हैं.
3) Joomla
Joomla का नाम भी आपने सुना होगा. ये भी एक Advance CMS Software है. ये WordPress की तरह ही एक Open source CMS है जो Modern & Fast Website बनाने के लिए उपयोग किया जाता है. इसमें आपकी वेबसाइट को आसान बनाने के लिए MySQL या PostgreSQL का उपयोग किया जाता है.
CMS के प्रकार
CMS मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं. अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो इनके बारे में आपको जरूर जानना चाहिए.
Open Source CMS
Open Source CMS ऐसे CMS होते हैं जिसमें आपको CMS का उपयोग करने के लिए किसी तरह की कोई फीस चुकाने की जरूरत नहीं होती है. लेकिन इसे मैनेज करने के लिए हो सकता है आपको फीस का भुगतान करना पड़े. WordPress इसका बेहतरीन Example है. WordPress में अधिकतर चीजे फ्री होती है लेकिन कुछ सर्विस के लिए आपको पैसा चुकाना होता है.
Proprietary CMS
ये ऐसे CMS होते हैं जो किसी खास कंपनी के द्वारा Develop किए जाते हैं. इन्हें उपयोग करने के लिए आपको Plan लेना होता है और पैसे चुकाने होते हैं. जैसा आप होस्टिंग में करते हैं वैसा ही वेबसाइट को मैनेज करने के लिए इस तरह के सीएमएस में पैसा चुकाना होता है.
SaaS CMS
SaaS CMS Solutions में Commonly Single Supplier के साथ Web Content Management Software, Web Hosting और Technical Support शामिल होता है ये Cloud Host में किये गये Virtual Solutions होते हैं.
CMS का उपयोग सभी ब्लॉगर अपनी वेबसाइट में करते हैं. देखा जाए तो इसके बिना किसी वेबसाइट की कल्पना भी नहीं की जा सकती. क्योंकि सीएमएस आपको जो सुविधा देता है वो कोडिंग के माध्यम से खुद करना बहुत झंझट भरा होता है. इसलिए अधिकतर लोग सीएमएस के माध्यम से ही अपनी वेबसाइट को ऑपरेट करते हैं.
Blog Free Hosting देती हैं ये 10 वेबसाइट
Domain Suggestion Tool : Best Domain चुनने के लिए 5 Best Website
FTP क्या है, File Transfer Protocol कैसे Use करते हैं?
Server क्या होता है Server Down क्यों होता है?