i3, i5, i7 Processor Kya hai? Best Processor कौन सा है? ये सवाल हर कंप्यूटर खरीदने वाले के मन में होते हैं क्योंकि जब वो कंप्यूटर खरीदने जाता है तो उसे अपने बजट के अनुसार एक बढ़िया प्रोसेसर को चुनना होता है. इसलिए i3, i5 और i7 में बढ़िया प्रोसेसर कौन सा है? ये जानना बेहद जरूरी है.
कंप्यूटर और लैपटाप को खरीदने से पहले हमें प्रोसेसर के बारे में अच्छे से जान लेना चाहिए. क्योंकि प्रोसेसर एक कंप्यूटर का महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. आपका कंप्यूटर कितना तेजी से काम करेगा ये प्रोसेसर पर ही निर्भर करता है. एक अच्छा प्रोसेसर आपके कंप्यूटर चलाने के अनुभव को बढ़िया बना सकता है.
मार्केट में कई तरह के प्रोसेसर मिलते हैं लेकिन उनमें से अपने लिए एक सही प्रोसेसर चुनना बेहद मुश्किल होता है. वैसे मार्केट में तीन तरह के प्रोसेसर काफी फेमस है i3, i5 और i7. इन तीनों प्रोसेसर में से कौन सा प्रोसेसर आपके लिए बढ़िया साबित होगा. Computer ओर Laptop के Processor दो Company बनती है Intel ओर Amd आज हम Intel के सबसे ज्यादा बिकने वाले Processor के बारे इस पोस्ट में पढ़ेंगे.
Contents
प्रोसेसर क्या होता है? What is Processor?
प्रोसेसर के प्रकारों के बारे में बात करने से पहले हम प्रोसेसर क्या होता है? इसे जान लेते हैं.
प्रोसेसर कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. हम इसे कंप्यूटर का दिमाग कह सकते हैं. ये एक वर्गाकार चिप होती है जो सीपीआई में मदरबोर्ड में लगी होती है. आप अपने कंप्यूटर में जो ढेर सारे काम करते हैं उन कामों को ऑपरेट प्रोसेसर के द्वारा ही किया जाता है.
किसी भी कंप्यूटर में प्रोसेसर ही ये तय करता है कि किस्से क्या काम करवाना है. प्रोसेसर में उन कामों को करवाने के लिए Core होते हैं. अलग-अलग टाइप के प्रोसेसर में कोर की संख्या अलग होती है. ये दो से 8 या 16 कोर तक हो सकते हैं.
किसी भी प्रोसेसर में जितने ज्यादा कोर रहेंगे वो कंप्यूटर उतनी ही तेजी से काम करेगा. प्रोसेसर कोर की मदद से ही काम करवाता है. प्रोसेसर के पास जितने ज्यादा कोर रहेंगे वो उतनी ही तेजी से उन कामों को कोर के जरिये करवाता जाएगा. इसलिए ज्यादा कोर के साथ आपका कंप्यूटर फास्ट चलता है.
Multi- Core Processor के बारे में तो आपने भी सुना होगा कि पहले Dual Core Computer आते थे. मतलब उनके प्रोसेसर में सिर्फ दो कोर होते थे. इसलिए वे धीमे चलते थे और सिर्फ बेसिक काम ही कर पाते थे. इसके अलावा भी उन प्रोसेसर में काफी कमियाँ थीं. लेकिन अब नए प्रोसेसर जो आ रहे वो काफी अपग्रेड हैं. साथ ही Processor Generation भी बदलती रहती है हर प्रोसेसर मे अगल अलग स्पीड के लिए आप अपग्रेड Processor Generation का चयन कर सकते है
Intel Core i3 Processor
Intel Core i3 कंप्यूटर के मार्केट में बिकने वाला काफी पॉपुलर प्रॉसेसर है. इसकी वजह ये है क्योंकि ये Intel का शुरुआती प्रॉसेसर है. इसकी स्पीड बढ़िया है और ये काफी कम कीमत पर मिल जाता है. इसलिए बेसिक से इंटरमिडिएट कामों के लिए Intel Core i3 Processor बहुत ही बढ़िया होता है. इसकी कुछ विशेषता आप नीचे पढ़ सकते हैं.
– इसमें दो कोर से लेकर 8 कोर तक आती है. इसके अलग-अलग वर्जन मार्केट में हैं.
– इसमें आपको 3 MB Cache से लेकर 12 MB Cache तक का स्पेस मिल जाता है.
अगर आप बेसिक कंप्यूटर चलाने, MS Office, Internet, Video Streaming, Music के लिए कंप्यूटर लेना चाहते हैं तो आप उसमें Intel Core i3 Processor ले सकते हैं. इन सभी कामों पर ये बढ़िया Performance देगा.
Intel Core i5 Processor
Intel Core i5 एक बढ़िया और अपग्रेडेड प्रोसेसर है. इसे आप i3 से थोड़ा अच्छा मान सकते हैं क्योंकि ये अपग्रेड है. इसकी स्पीड भी i3 की तुलना में ज्यादा है. अगर आप बेसिक से थोड़ा एडवांस पर जाना चाहते हैं तो आप इस प्रोसेसर को खरीद सकते हैं. हालांकि इस प्रोसेसर की कीमत 16,000 से 20,000 रुपये के बीच होती है. जो i3 से महंगा है.
– इसमें आपको 2 Core से लेकर 16 Core तक के प्रोसेसर मिल जाते हैं.
– Cache Size 3 MB से लेकर 20 MB तक मिल जाता है.
ये थोड़ा महंगा प्रोसेसर होता है लेकिन i3 की तुलना में बढ़िया काम करता है. अगर आपको बेसिक कंप्यूटर चलाने के साथ-साथ कंप्यूटर पर थोड़े Heavy Software चलाने हैं जैसे आप फोटो एडिटिंग या ग्राफिक डिज़ाइनिंग करना चाहते हैं तो उस काम के लिए ये प्रोसेसर काफी बढ़िया रहता है. इस प्रोसेसर के साथ आप मीडियम सेटिंग पर Gaming भी कर सकते हैं. लेकिन गेमिंग का अनुभव उतना अच्छा नहीं रहेगा.
Intel Core i7 Processor
इंटेल का जो सबसे बढ़िया प्रोसेसर माना जाता है वो i7 Processor माना जाता है. ये प्रोसेसर पहले वाले दोनों प्रोसेसर से काफी बढ़िया है और काफी तेजी से काम करता है. इस प्रोसेसर के साथ आप हेवी सॉफ्टवेयर को आसानी से चला सकते हैं साथ ही बढ़िया गेमिंग भी कर सकते हैं.
– इस प्रोसेसर में आपको 2 कोर से लेकर 16 कोर तक मिलती है. आप जितना ज्यादा महंगा प्रोसेसर खरीदेंगे उतने ही ज्यादा कोर आपको इसमें मिलेंगे.
– इसमें Cache Space 4MB से लेकर 25 MB तक मिलता है जो काफी ज्यादा होता है.
ये प्रोसेसर काफी महंगे होते हैं इसलिए इन्हें वो ही लोग खरीदते हैं जिन्हें बहुत तेज कंप्यूटर की जरूरत होती है और जो हेवी सॉफ्टवेयर का उपयोग करते हैं. आमतौर पर विडियो एडिटिंग के लिए इस प्रोसेसर का उपयोग किया जाता है. इसके अलावा बेहतरीन गेमिंग के लिए आप इस प्रोसेसर को खरीद सकते हैं. इस प्रोसेसर की ही कीमत 35 हजार से 45 हजार रुपये तक होती है. इसलिए हर व्यक्ति इसे नहीं खरीद पाता है. इस प्रोसेसर के साथ PC बनवाने की कीमत आपको 1 लाख रुपये तक पड़ती है जो काफी ज्यादा है.
i3, i5, i7 में कौन सा प्रोसेसर बढ़िया है?
तीनों प्रोसेसर में यदि बढ़िया प्रोसेसर की बात की जाए तो वो i7 है लेकिन Intel इससे भी अपग्रेडेड प्रोसेसर ला चुका है. जैसे i9 यदि आप ज्यादा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं तो उन्हें भी खरीद सकते हैं. पर i7 processor बजट के अनुसार एक बढ़िया प्रोसेसर है जो Gaming, डिज़ाइनिंग सभी कामों को बढ़िया तरीके से करता है. इस प्रोसेसर के साथ कंप्यूटर पानी की तरह चलता है. अगर आप मीडियम रेंज में प्रोसेसर लेना चाहते हैं तो आप ज्यादा कोर के साथ i3 को भी खरीद सकते हैं. इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है.
तीनों ही प्रोसेसर अपनी जगह बढ़िया है. इनमें से आपको कौन सा खरीदना चाहिए ये आपके बजट और आपके काम पर निर्भर करता है. यदि आप विडियो एडिटिंग, एनीमेशन आदि करते हैं तो आपको i7 processor के साथ ही कंप्यूटर को लेना चाहिए. वहीं बेसिक कामों के लिए i3 Processor बहुत ही बढ़िया रहता है. अगर आप इन दोनों के बीच का प्रोसेसर लेना चाहते हैं तो i5 processor को ले सकते है जो हेवी सॉफ्टवेयर तो चलाएगा लेकिन थोड़ी दिक्कतों के साथ.
कैसे बनाएँ Best Gaming Computer?
SSD क्या है ? लैपटाप मै Solid State Drive होने से क्या फायदा है?
Computer या Laptop दोनों में से कौन है बेहतर?
Computer RAM की Usable Memory कम बताता है कैसे ठीक करें?