Domain Name Kaise Select Kare आज के दौर में हर व्यक्ति अपनी अलग पहचान बनाना चाहता है. जिसके लिए वह दिन रात मेहनत करता है. आज के दौर में हर कोई Internet पर नाम कामना चाहता है. हर कोई अपनी Personal Website बना कर पैसा कमाने के साथ ही नाम कमाना चाहता है. जिसके लिए उसे सबसे पहले अपनी Website का नाम सोचना जरुरी है.
इंटरनेट पर पैसा कमाने के साथ ही नाम कमाने का भी बहुत सुन्दर विकल्प है. जहा पर आपको अपनी पसंद अनुसार डोमेन नाम चुनना आवशयक है. Domain नाम का चयन करना इतना आसान अनहि होता जितना आप सोच रहे है यह काफी कठिन काम होता है एक छोटी सी गलती आपकी मेहनत पर पानी फेर सकती है.
डोमेन नाम चुनते समय इस बात का ध्यान रखना आवशयक है की जिस नाम का डोमेन आप खरीद रहे है वह आपकी साइड के अनुरूप है भी या नहीं, डोमेन नाम वैसा ही होना चाहिए जैसा आपकी साइड का नाम है.
इसलिए डोमेन नेम को चुनने से पहले एक बार Domain Name Suggestions Tools का अच्छे से इस्तेमाल कर लेना चाहिए. यदि आपके डोमेन नेम सजेशन टूल्स का इस्तेमाल नहीं किया तो आप भविष्य में बहुत बड़ी परेशानी में फस सकते है.
ध्यान रखने योग्य बाते :
डोमेन नेम का छोटा होना
एक या दो शब्दों में अर्थ समझ आना
नाम का सरल होना ताकि जल्द याद हो सके
Best Domain Name Suggestion Tool
1 : बिगरॉक डोमेन नेम सजेशन टूल : (BigRock Domain Name Suggestion Tool)
2 : नेम मेश: ( Name Mesh)
3 : लीन डोमेन सर्च : ( Lean Domain Search)
4 : डोमेंसबॉट: ( DomainsBot)
5 : डोमेन टाइपर: ( Domain Typer)
6 : बस्टअनेम : (BustAName)
Whois Domain Owner : डोमैन किसके नाम पर है कैसे पता करें?
Free Domain Name कैसे खरीदें, Freenom से डोमैन खरीदने का तरीका?
Domain Suggestion Tool : Best Domain चुनने के लिए 5 Best Website
Low Price Me Book Kare Apna Domain Name