इंसान का सपना होता है की उसके पास खुद की एक कार हो जिसमें वो अपनी फैमिली के साथ बैठकर दूर तक सफर करे. लेकिन जहां वाहन है वहाँ जोखिम भी है

अगर आप वाहन चला रहे हैं तो उसके Accident होने का खतरा भी बना ही रहता है. एक्सिडेंट होने की स्थिति में आप नुकसान में चले जाते हैं

कई बार आपको अपनी जेब से भरपाई करनी पड़ती है लेकिन अगर आपकी गाड़ी का Insurance है तो आप इस नुकसान की भरपाई से बच सकते हैं

एक्सिडेंट होने पर आपकी कार को, आपको या सामने वाले को क्षति पहुँच सकती है. एक्सिडेंट होने पर क्लैम के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है

अगर आपके वाहन का बीमा है तो आपको घायल व्यक्ति को वहाँ छोड़ कर नहीं भागना है बल्कि उसकी सहायता करनी है. आपको एक्सिडेंट के वक़्त बहुत ही सावधानी के साथ इस स्थिति को संभालना है

एक्सिडेंट होने पर वहाँ से भागे नहीं. पहले घायल व्यक्ति को संभालें. उस जगह पर आपकी कार को सामने वाले के वाहन से कितना नुकसान हुआ है उसके सबूत लें जैसे आप अपने वाहन के फोटो ले सकते हैं, विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं.

एक्सिडेंट होने पर कई लोग पुलिस एफ़आईआर करवाने से कतराते हैं लेकिन ये एक्सिडेंट और क्लैम का ही एक भाग है. मामला चाहे दूसरे के घायल होने का हो या खुद के घायल होने का. दोनों ही मामलों में नजदीकी थाने पर आपको FIR करवानी ही चाहिए