आपके घर में किसी न किसी व्यक्ति के LIC (Life Insurance Corporation) में बीमा पॉलिसी होगी. उस बीमा पॉलिसी को लेने के लिए आपने किसी एलआईसी एजेंट से संपर्क किया होगा. उसे देखकर आपके मन में भी सवाल आया होगा कि एलआईसी एजेंट कैसे बनें, LIC Agent Kaise Bane Online Apply एलआईसी एजेंट की क्या योग्यता होती है, एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है, एलआईसी एजेंट को कितना कमीशन मिलता है, एलआईसी एजेंट बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है?
Contents
एलआईसी एजेंट कैसे बनें? Online Lic Agent Kaise Bane
एलआईसी अपने आप मेँ एक बहुत बड़ा क्षेत्र है जहां आप अपने करियर को ऊंची उड़ान दे सकते हैं. अगर आपके लोगों के साथ संबंध अच्छे हैं, आप लोगों से बात करने मेँ हिचकिचाते नहीं है और उन्हें आसानी से कन्वेन्स कर लेते हैं तो एलआईसी एजेंट आपके लिए एक अच्छा करियर ऑप्शन है. आप चाहे तो इसे फुल टाइम या पार्ट टाइम भी कर सकते हैं. एलआईसी एजेंट बनने का एक पूरा प्रोसैस होता है. जिसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर इंटरव्यू तक आपको किन-किन चीजों से गुजरना पड़ेगा. इन सारी बातों को जानना बेहद जरूरी है.
एलआईसी एजेंट बनने के लिए योग्यता Eligibility to become LIC Agent
एलआईसी एजेंट बनने का क्या प्रोसैस है इससे ये जान लेते हैं की एलआईसी एजेंट बनने की क्या योग्यता है.
– एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको 10वी पास करना बेहद जरूरी है. पहले इसे 12वी तक रखा गया था लेकिन कुछ सालों पहले ही शैक्षणिक योग्यता को 10वी पास किया गया है.
– एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए.
इन दो योग्यतों के अलावा कोई खास योग्यता एलआईसी एजेंट बनने के लिए नहीं चाहिए. इनके अलावा आपके पास आपके डॉकयुमेंट पूरे होना चाहिए.
एलआईसी एजेंट बनने के लिए दस्तावेज़ Documents to LIC Agent
एलआईसी एजेंट बनने के लिए Lic आपसे कुछ दस्तावेज़ की मांग करती है क्योंकि वो आपके बारे मेँ जानना चाहते हैं. एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपके पास दिये गए डॉकयुमेंट होना जरूरी है.
– आधार कार्ड (पहचान पत्र के रूप मेँ)
– पैन कार्ड
– वोटर आईडी कार्ड (निवास प्रमाण पत्र के रूप मेँ)
– 10वी की मार्कशीट
– कुछ पासपोर्ट साइज फोटो
ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें LIC Agent Kaise Bane Online Apply
एलआईसी एजेंट बनने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन अप्लाई करके रजिस्ट्रेशन करना होता है. एलआईसी एजेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसैस नीचे दिया गया है.
– सबसे पहले एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Agency Career के page पर जाएँ. आप चाहे तो दी गई लिंक (https://agencycareer.licindia.in/agt_req/) पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.
– वेबसाइट पर जाकर Sign Up पर क्लिक करें.
– Sign Up पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. इसमें आपको अपना Mobile Number और Captcha Code फिल करना है. इसके बाद Submit For Action पर क्लिक करें.
– Next Page पर आपको एक नया पासवर्ड बनाने के लिए कहा जाएगा. यहाँ पर आप जो पासवर्ड बनाएँगे उसे ही आपको बाद मेँ लॉगिन करने के लिए उपयोग करना है इसलिए इसे एक अच्छा और स्ट्रॉंग पासवर्ड बनाएँ.
– पासवर्ड बनाकर सबमिट करने के बाद आपको फिर से लॉगिन करना होगा. अब आप अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड के जरिये लॉगिन कर सकते हैं.
– लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमें आपको To Joint As A Agent ऑप्शन मिलेगा. आपको इस पर क्लिक करना है. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा.
– फॉर्म मेँ आपकी पर्सनल डीटेल से संबन्धित कुछ प्रश्न होंगे. जैसे आपका नाम क्या है? आप कौन सी कैटेगरी से आते हैं? आप स्त्री हैं या पुरुष हैं? आप विवाहित हैं या नहीं? आपका आधार नंबर, आपका पैन कार्ड नंबर, आपका मोबाइल नंबर, आपकी ईमेल आईडी, आपकी जन्म तिथि फिल करनी है. इसके बाद आपकी एजुकेशन से जुड़ी डिटेल्स पूछी जाएगी. जैसे आप कौन सी क्लास पढ़ें है? आप कौन से बोर्ड से पढे हैं? आपका रोल नंबर क्या था? आपने कौन से साल मेँ वो क्लास पढ़ी थी? आपका प्रोफेशन क्या है? आप कौन-कौन सी भाषा जानते हैं? आपका एड्रेस क्या है?
– इसके बाद आपको ये बताना है कि आप कौन सी भाषा मेँ एक्जाम देना चाहते हैं और एक्जाम सेंटर कहाँ चाहते हैं?
ये सारी जानकारी फिल करने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है. इससे आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. आपको स्क्रीन पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम, मोबाइल नंबर आदि जानकारी दिख जाएगी.
– अगली स्टेप मेँ आपको कुछ दस्तावेज़ अपलोड करने होते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स आदि.
अपने फॉर्म को पूरा भर लेने के बाद उसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें क्योंकि बाद मेँ आपसे मांगा जाएगा.
एलआईसी एजेंट इंटरव्यू LIC agent interview
जब आप पूरा फॉर्म भर देंगे तो कुछ दिनों के बाद ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर या ईमेल पर आपको सूचना दी जाएगी. जिसमें आपको एक इंटरव्यू अपने क्षेत्र के एलआईसी शाखा पर जाकर ब्रांच मैनेजर को देना होगा. अगर मैनेजर आपको एट्टीट्यूड अच्छा लगता है और उन्हें लगता है कि आप एजेंट बनने के योग्य हैं तो आपको 10 दिन की ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.
एलआईसी एजेंट एक्जाम LIC Agent Exam
आप जिस 10 दिन की ट्रेनिंग मेँ जाते हैं उसमें आपको बीमा व्यावसाय से जुड़े सभी पहलुओं की जानकारी दी जाती है. इस ट्रेनिंग के खत्म होते ही आपको LIC Agent Pre Recruitment Test पास करना होता है. इस टेस्ट को IRDA द्वारा आयोजित किया जाता है. जो आवेदक इस टेस्ट को पास कर लेता हैं उसे शाखा कार्यालय की ओर से LIC Agent के रूप मेँ appoint किया जाता है.
LIC Agent की सैलरी और कमीशन
एलआईसी एजेंट कैसे बने ये तो आपने जान लिया होगा और अब आपके दिमाग मेँ ये सवाल आ रहा होगा कि एक एलआईसी एजेंट की सैलरी कितनी होती है? एलआईसी एजेंट को कितना कमीशन मिलता है? एक एलआईसी एजेंट कितना कमा सकता है?
तो सबसे पहली बात एलआईसी एजेंट को एलआईसी की ओर से कोई सैलरी नहीं मिलती है. एलआईसी एजेंट कमीशन के आधार पर काम करते हैं. एक एलआईसी एजेंट को पॉलिसी को बेचना होता है. वो जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचेगा उसे उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा. आमतौर पर एक पॉलिसी के प्रीमियम पर एक एलआईसी एजेंट को 10 से 35 प्रतिशत तक का कमीशन मिलता है. इसका मतलब ये हुआ कि एक एलआईसी एजेंट जितनी ज्यादा पॉलिसी बेचेगा वो उतना ज्यादा कमा पाएगा. इसके अलावा जब एक एजेंट एक लिमिट से ज्यादा पॉलिसी बेचता है तो उसे एलआईसी की तरफ से इन्सेंटिव भी मिलता है.
LIC Agent बनने के लिए जरूरी बातें
अगर आप एलआईसी एजेंट बनना चाहते हैं तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें.
– एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको लोगों से बात करना आना चाहिए. अगर आप लोगों से बहुत जल्दी घुल-मिल जाते हैं उन्हें बातों ही बातों मे अपना बना लेते हैं और लोग आप पर भरोसा करते हैं तो आप एलआईसी एजेंट बन सकते हैं.
– एलआईसी एजेंट बनकर आपको ज्यादा से ज्यादा पॉलिसी बेचना होती है. ज्यादा पॉलिसी बेचने के लिए आपकी पहचान ज्यादा लोगों से होनी चाहिए. अगर आप बहुत सारे लोगों को जानते हैं, उनसे मिलना जुलना आपको पसंद हैं तो आप उन्हें आसानी से पॉलिसी बेच सकते हैं.
– एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपके अंदर किसी व्यक्ति को समझाने की कला होनी चाहिए. आप अपनी पॉलिसी को सामने वाले के एंगल से जितना अच्छे से समझा पाएंगे आप उतने ही अच्छे से पॉलिसी को बेच पाएंगे.
– एलआईसी एजेंट बनने का ये मतलब नहीं है कि आप एक प्रोफेशनल व्यक्ति बन गए हैं. आपको प्रोफेशनल तो बनना ही है साथ ही आपको आम लोगों से भी जुड़े रहना है. लोगों के साथ आसानी से बात करने के लिए आपको वहाँ की रिजनल लैंगवेज़ बहुत अच्छे से आनी चाहिए ताकि लोग आपके साथ आसानी से कनैक्ट हो सके.
– जब आप एलआईसी की कोई पॉलिसी किसी को बेचे तो उसे गलत जानकारी न दें. सामने वाले को सही जानकारी दें और उसे उस पॉलिसी के उन फ़ायदों के बारे मेँ समझाएँ जो उसके लिए जरूरी हो.
– एक एलआईसी एजेंट को धैर्यवान और खुशमिजाज होना बेहद जरूरी है क्योंकि कभी-कभी बहुत समझाने के बाद भी लोग पॉलिसी खरीदने से मना कर देते हैं. ऐसे मेँ आपको मुसकुराते हुए उस व्यक्ति को हैंडल करना है. आपको वहाँ अपना गुस्सा नहीं दिखाना है. ऐसा करने से उस व्यक्ति पर आपका नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
एलआईसी एजेंट एक काफी अच्छा करियर ऑप्शन है. आप इसमें काफी ज्यादा कमा सकते हैं. बस इसके लिए आपकी लोगों के साथ जान-पहचान अच्छी होना चाहिए. इसके अलावा आप पॉलिसी बेचने के लिए सोशल मीडिया पर भी अपने अकाउंट से प्रचार कर सकते हैं.
LIC आधार शिला योजना महिलाओं को बचत और सुरक्षा देती है ये पॉलिसी
LIC Jeevan Amar Plan 855 in Hindi कैसे काम करता है और फायदे