Share Market में पैसा निवेश करने के लिए आपको एक Demat Account की जरूरत पड़ती है और इसे खोलने के लिए एक बढ़िया Borkerage Company की जरूरत पड़ती है. अगर आप Share Market में निवेश करना चाहते हैं तो आपको Zerodha Kya hai? इसके बारे में जरूर जानना चाहिए.
शेयर मार्केट की दुनिया में Zerodha एक बड़ा और पुराना नाम है. काफी लोग इस पर भरोसा करते हैं और इसके जरिये अपना पैसा निवेश करते हैं. लेकिन अभी भी काफी सारे लोग नहीं जानते है कि जेरोधा क्या है? जेरोधा पर अकाउंट कैसे खोलें? जेरोधा काइट क्या है?
जेरोधा के बारे में यदि आपके भी कुछ सवाल हैं तो उन सभी सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलने वाले हैं.
Contents
जेरोधा क्या है? Zerodha Kya hai?
जेरोधा के Financial Service Company है. ये शेयर मार्केट, म्यूचुअल फ़ंड के लेन-देन के लिए आम यूजर को प्लेटफॉर्म प्रोवाइड करती है. ताकि लोग आसानी से अपनी मर्जी से इनमें ट्रेड कर सके. मार्केट में इस तरह की काफी सारी कंपनियाँ हैं जैसे 5 Paisa, Angel Broking, Motilal Oswal, Upstox आदि. इन्हीं की तरह जेरोधा भी है जो शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको एक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है. जेरोधा के Founder & CEO नितिन कामत है. जिनहोने कंपनी को 2010 में स्थापित किया था.
जेरोधा में Account कैसे खोले? How to open zerodha account?
शेयर मार्केट में निवेश करने का मन है तो आपके पास सबसे पहले तो एक पैन कार्ड, आधार कार्ड और एक बैंक अकाउंट होना चाहिए. क्योंकि इसके आधार पर आप एक Demat account खोल पाएंगे जिसके बाद ही आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कर पाएंगे.
जेरोधा पर भी यदि आपको account खोलना है तो आपके पास ये तीनों दस्तावेज़ होने चाहिए. तो चलिये जानते हैं कि आप कैसे अपने स्मार्टफोन से घर बैठे Zerodha Account Open कर सकते हैं.
– सबसे पहले Zerodha Website https://zerodha.com/ पर जाएँ.
– यहाँ पर आपको अकाउंट खोलने का या Sign up now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.
– इसमें सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर फिल करने के लिए कहा जाएगा. मोबाइल नंबर फिल करके Continue पर क्लिक करें.
– इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसके माध्यम से ये वेरिफ़ाई होगा कि आपने जो नंबर डाला है वो वास्तव में आपका है या नहीं.
– ओटीपी वेरिफ़ाई करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना नाम लिखना है और अपनी ईमेल आईडी लिखना है. इसके बाद Continue पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक ओटीपी आपकी ईमेल आईडी पर भेजा जाएगा जिसे फिर से आपको वेरिफ़ाई करना होगा.
– इसके बाद आपको अपना PAN Number फिल करना होगा और उसके नीचे अपनी जन्म तिथि लिखना होगी.
– इसके बाद आपको Zerodha Account Open Fees देनी होती है, जो वर्तमान में 200 रुपये है. आप इसे अपने यूपीआई अकाउंट या नेट बैंकिंग के जरिये कर सकते हैं.
– इसके बाद आपको Aadhaar KYC करनी होगी. जिसके लिए आपको सबसे पहले अपना आधार नंबर फिल करना होगा.
– इसके बाद आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहा फिल करना होगा. इस तरह आपका आधार वेरिफिकेशन भी हो जाएगा.
– इसके बाद आपको अपनी निजी जानकारी देनी होगी, अपने पिता का नाम, अपनी आय के बारे में बताना होगा.
– इसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी. जिसमें आपको अपना अकाउंट नंबर, आईएफ़एससी कोड और अन्य जानकारी देनी होगी.
– इसके बाद Webcam Verification होता है. इसमें आपको एक नंबर दिया जाता है, उसे आपको कागज पर लिखकर लाइव कैमरा के सामने रखना होता है. इसे कैसे करना है इसके पूरे निर्देश दिये होते हैं.
– इसके बाद आपको कुछ दस्तावेज़ सबमिट करने होते हैं.
– सबसे पहले आपको आय से संबन्धित कोई दस्तावेज़ सबमिट करना होगा.
– इसके बाद आपको अपने सिग्नेचर की फोटो अपलोड करनी होगी.
– इसके बाद आपको PAN Card की फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी.
– इसके बाद आपको eSign करना होगा, जो आप आधार वेरिफिकेशन के जरिये कर सकते हैं.
– eSign हो जाने के बाद आपका Zerodha Account खोलने का प्रोसेस पूरा हो जाता है. आपको मेल पर आईडी और पासवर्ड लॉगिन करने के लिए भेज दिये जाते हैं.
Zerodha Kite क्या है? What is Zerodha Kite?
जेरोधा की वेबसाइट पर जाकर आपने अकाउंट तो बना लिए लेकिन यदि आपको अपने अकाउंट को स्मार्टफोन पर मोनिटर करना है तो इसके लिए वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना थोड़ा झंझट भरा होता है इसलिए जेरोधा स्मार्टफोन के लिए Zerodha Kite App लेकर आया है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं और और अपने इनवेस्टमेंट को मोनिटर भी कर सकते हैं. इसके जरिये आप अपने पसंद के शेयर में आसानी से निवेश कर सकते हैं.
Zerodha Varsity क्या है? What is Zerodha Varsity?
जेरोधा का एक और बेहतरीन एप है Zerodha Varsity. इस एप के माध्यन्म से आप ट्रेडिंग कर तो नहीं सकते, लेकिन ट्रेडिंग कैसे करना है ये जरूर सीख सकते हैं. इसमें Stock market की पूरी knowledge को एक कोर्स के रूप में रखा गया है. यदि आप शेयर मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो आप यहाँ से ट्रेनिंग ले सकते हैं और फिर अपना निवेश शुरू कर सकते हैं.
Zerodha Charges कितने हैं? Zerodha Charges and Commision
जेरोधा हो या फिर कोई और प्लेटफॉर्म हर जगह पर ट्रेडिंग करने के लिए आपको अलग-अलग फीस देनी होती है. इसी तरह जेरोधा पर भी आपको ट्रेडिंग करने पर चार्जेस देने होते हैं.
– यहाँ किसी Equity को खरीदना फ्री है.
– शेयर को बेचने पर 20 रुपये या 0.03 प्रतिशत कमीशन जो भी कम हो वो लिया जाता है.
– डाइरैक्ट म्यूचुअल फ़ंड खरीदने पर आपसे कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.
– जेरोधा अकाउंट खोलने पर आपसे चार्ज लिया जाता है.
शेयर मार्केट में नुकसान क्यों होता है Stock Market में कैसे निवेश करें?
Passive Income Kya hai 6 Best Passive Income Source
Indigo Success Story : दो दोस्तों ने उधारी पर शुरू की देश की सबसे बड़ी एयरलाइन
जेरोधा एक बढ़िया और विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है. ये काफी पुराना है और लोग इस पर काफी सालों से भरोसा करते हैं. इसलिए यदि आप शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए कोई अच्छा प्लेटफॉर्म ढूंढ रहे हैं तो आप Zerodha के माध्यम से निवेश कर सकते हैं और अच्छी-ख़ासी कमाई कर सकते हैं. शेयर मार्केट में किस शेयर में अपना पैसा निवेश करना है ये पूरी तरह आप पर निर्भर होना चाहिए. इसके लिए किसी और की ओर से दी गई टिप या सलाह पर आपको ज्यादा अमल नहीं करना चाहिए. इससे आपका नुकसान हो सकता है.