Aadhaar Appointment Book Kaise Kare Aadhaar Card भारत में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ है जिसे एक पहचान पत्र और एक निवास प्रमाण के तौर पर देखा जाता है. हर सरकारी काम में आधार कार्ड सबसे पहले मांगा जाता है.
आपके आधार कार्ड में कोई गलती हो गयी है या फिर आपको नया आधार कार्ड बनवाना है तो इसके लिए आपको Nearby Aadhaar Center जाना पड़ता है और वहाँ घंटों तक लाइन में लगना पड़ता है.
इन सबसे बचने का एक स्मार्ट तरीका है. आप घर बैठे Nearby Aadhaar Center Find कर सकते हैं और Online Aadhaar Appointment Book कर सकते हैं. इन दोनों चीजों का प्रोसेस आप यहाँ जानने वाले हैं.
Contents
नजदीकी आधार केंद्र कैसे खोजें? (How to find nearby aadhaar center?)
आधार कार्ड बनवाने या अपडेट करवाने के लिए आपको सबसे पहले तो नजदीकी आधार केंद्र को खोजना (Find nearby aadhaar center) पड़ता है. कई लोग खुद घूम-फिरकर आधार केंद्र को ढूंढते हैं और फिर वहाँ जाते हैं.
आप नजदीकी आधार केंद्र को अपने स्मार्टफोन पर भी ढूंढ सकते हैं. इसके कुछ आसान स्टेप्स है और आपका Nearby Aadhaar Center आपके सामने आ जाएगा. आपको इसके लिए कहीं भटकने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
आप स्मार्टफोन पर नजदीकी आधार केंद्र को ढूंढकर वहाँ नया आधार कार्ड बनवा सकते हैं या फिर पहले से बने हुए Aadhaar Card Update करवा सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि नजदीकी आधार केंद्र कैसे खोजें? (How to find nearby aadhaar center?)
– इसके लिए सबसे पहले आधार की वेबसाइट की इस लिंक https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx पर क्लिक करें.
– यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. State, Postal Code, Search.
– यदि आप State को चुनते हैं तो अगले पेज पर आपको State, District, Sub District, / Town के बारे में बताना होगा.
– यदि आप Postal Code को चुनते हैं तो इसमें आपको Pin Code को फिल करना होगा.
– यदि आप Search को चुनते हैं तो आपको अपने एरिया का नाम फिल करना होगा.
– इस तरह आप पूछी गई जानकारी को फिल करके अपने नजदीकी आधार केंद्र की सूची पा सकते हैं।
Aadhaar Appointment Book कैसे करें? (How to book aadhaar appointment?)
काफी लोग आधार सेंटर तो ढूंढ लेते हैं लेकिन वहाँ पर जाकर उन्हें लाइन में लगना पड़ता है जिससे उनका समय तो खराब होता ही है साथ ही परेशानी का सामना भी करना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए UIDAI द्वारा Appointment Book करने की सुविधा दी है. आप ऑनलाइन आधार कार्ड से संबन्धित कार्य के लिए Appointment Book कर सकते हैं. इसे बुक करना काफी आसान है आप अपने स्मार्टफोन से ही इसे कर सकते हैं.
– सबसे पहले तो आधार की वेबसाइट पर Book appointment (https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx) के पेज पर जाएँ.
– इसके बाद अपना शहर चुनें.
– फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमें पूछा जाएगा कि आप appointment क्यों book कर रहे हैं तो आपको बताना होगा कि आप नए आधार के लिए बुक कर रहे हैं या फिर आधार कार्ड में सुधार के लिए बुक कर रहे हैं.
– इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर देना होगा.
– नीचे दिया गया कैप्चा हल करना होगा.
– फिर Generate OTP पर क्लिक करना होगा.
– इसके बाद एक ओटीपी आपके स्मार्टफोन पर आएगा जिसे आपको यहाँ वेलीडेट करना होगा.
– अगले पेज पर आपको बताना होगा कि आप Appointment Book क्यों करवा रहे हैं.
– उसके नीचे आपको अपना नाम और अपना आधार नंबर लिखना होगा.
– फिर आपको बताना है कि आप क्या-क्या अपडेट करवाना चाहते हैं.
– इसके बाद आपको अपनी Email ID फिल करनी होगी.
– फिर Send OTP पर क्लिक करें.
– ये ओटीपी आपकी ईमेल आईडी पर आएगा. आप मेल में जाकर चेक करें और ओटीपी को यहाँ पर वेलीडेट करें.
– ओटीपी वेलीडेट होने के बाद आपका Appointment Book हो जाएगा.
– इसके बाद आपको उस आधार सेंटर को ढूँढना होगा जहां से आप Aadhaar Card को update करवाना चाहते हैं.
– आप इसे ऊपर बताए गए प्रोसेस से ढूंढ सकते हैं.
– आधार सेंटर ढूंढकर उसके सामने Book Appointment के बटन पर क्लिक करें.
– इसके बाद Date and Time को सिलेक्ट करें.
– इसके बाद एक रसीद आपके सामने आ जाएगी उसे डाउनलोड करके अपने फोन में रख लें.
इस तरह आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवाने के लिए या फिर नया आधार बनवाने के लिए appointment book कर सकते हैं.
Aadhaar Appointment Booking किन कामों के लिए हो सकती है?
आप आधार Appointment booking कुछ खास कामों के लिए कर सकते हैं.
– नया आधार कार्ड बनवाने के लिए.
– आधार कार्ड में नाम अपडेट करवाने के लिए.
– आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करवाने के लिए.
– आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करवाने के लिए.
– आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट करवाने के लिए.
– आधार कार्ड में फोटो, फिंगरप्रिंट या आइरिस स्कैन को अपडेट करवाने के लिए.
इन सभी कामों के लिए आप आधार से एपोइंटमेंट बुक कर सकते हैं.
आधार कार्ड अपडेट करवाने में कितनी फीस लगती है? (Aadhaar Update Fees)
आधार कार्ड में कई अलग-अलग कार्य होते हैं जिनकी अलग-अलग फीस आधार कार्ड सेंटर पर ली जाती है. अगर आप आधार सेंटर पर जा रहे हैं तो आपको आधार फीस के बारे में जरूर पता होना चाहिए.
– नए आधार बनवाने पर कोई चार्ज नहीं लगता है.
– आवश्यक बायोमेट्रिक अपडेट करवाने पर कोई चार्ज नहीं लगता है.
– बायोमेट्रिक अपडेट और डेमोग्राफिक अपडेट करवाने पर 100 रुपये फीस लगती है.
– सिर्फ डेमोग्राफिक अपडेट करवाने पर 50 रुपये फीस लगती है.
– ई आधार को डाउनलोड और ए4 शीट पर कलर प्रिंट करने के लिए 30 रुपये लिए जाते हैं.
Aadhar Card Center कैसे खोलें, आधार कार्ड सेंटर की परीक्षा?
Aadhaar SMS Service : एसएमएस के जरिये आधार कार्ड में बदलाव कैसे करें?
आधार कार्ड मे Address, Name, Mobile नंबर Correction Online कैसे करे जानिए पूरी जानकारी
आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज़ है. इसलिए इसे हमेशा अपडेट रखें. इसमें आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी हमेशा वही होनी चाहिए जिसका इस्तेमाल आप वर्तमान में कर रहे हैं. क्योंकि कई सारे काम आधार में सिर्फ मोबाइल नंबर के जरिये हो जाते हैं. इस वजह से आपको भटकना नहीं पड़ता है. इसके अलावा अपने लेटेस्ट फोटो को भी अपडेट करवा कर रखें. आधार में यदि आपकी कोई पुरानी फोटो लगी है जिसे देखकर कोई आपको पहचान नहीं पाये तो आपको फोटो को चेंज करवाना चाहिए. आधार को अपडेट करवाना काफी आसान है और काफी सस्ता भी है.