इंटरनेट पर सबसे ज्यादा Popular और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली Online video वैबसाइट Youtube है क्योकि जब किसी को Online video देखना होता है तो उस के दिमाग मे एक ही वेबसाइट आती है और वो Youtube है जिसमे आप केवल वीडियो ही नहीं बल्कि पैसे भी कमा सकते है लेकिन जो Web series आप लोगो को इतनी अच्छी Service देती है क्या आप उसकी पूरी जानकारी रखते है शायद नहीं तो चलिये आज हम आप लोगो को इस के बारे मे कुछ दिलचस्प बताते है
।
1.Youtube की स्थापना चैड हर्ले, स्टी वन चेन और जावेद करीम ने लगभग 2005 मे की थी दिसंबर 2005 मे इसे Official रूप से Launch किया गया था।
2.2006 मे कम से कम 18 महीनो के भीतर ही Google ने you tube को 1.65 Billion dollar stock के बदले ही खरीद लिए था और इस के बदले मे 66 Million dollar चने को 310 Million dollar और हर्ल को 334 Million dollar के गूगल स्टॉक मिले थे।
3.Youtube के दर्शक की संख्या मे 44% महिलाए और 56% पुरुष है इसमे से ज्यादा तर 12 से 17 साल के बीच के यूसर है ।
4.2005 मे सॉकर खिलाड़ी रोनाल्डिरनो नाइक के Advertisement ने दस लाख की संख्या को पार किया था और इस Advertisement को टच ऑफ गोल्ड माना गया था।
5.पूरी दुनिया मे हर सेकेंड मे कम से कम 46,296 Youtube Video देखे जाते है।
6.इस You tube मे फूल HD Video Service 2009 मे शुरुआत किया गया था।
YouTube Premium क्या है (YouTube Paid Membership Hindi) कैसे इस्तेमाल करे?