होस्टिंग क्या होती है, ये हैं Top-10 Hosting Providers?

किसी वेबसाइट को चलाने के लिए होस्टिंग (Best hosting for wordpress) बेहद जरूरी होती है. क्योंकि होस्टिंग के बिना आप किसी वेबसाइट को नहीं चला सकते. हर वेबसाइट चलाने वाले को एक Best Hosting Website या होस्टिंग प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है जो कम पैसों में आपको अच्छी सर्विस दे. अच्छी सर्विस देने वाली यदि कुछ बढ़िया होस्टिंग सर्विस की तलाश आपको है तो वो तलाश यहाँ पूरी हो सकती है. यहाँ हम आपको Top 10 Best hosting services के बारे में बताने वाले हैं जो भारत में कम पैसों में अच्छी सर्विस दे रही है.

होस्टिंग क्या होती है? (What is Hosting?) 

होस्टिंग इन्टरनेट पर एक ऐसी जगह होती है जहां पर आपकी वेबसाइट का सारा डाटा सेव रहता है. (Hosting in Hindi) इन्टरनेट पर हर चीज डाटा के रूप में होती है और डाटा का अपना साइज होता है. जैसे कोई फोटो है तो उसका साइज होगा, कोई विडियो है तो उसका अपना साइज होगा. इसी तरह इन्टरनेट पर मौजूद हर चीज का अपना साइज होता है. 

आपकी वेबसाइट में भी जो एलीमेंट होते हैं उनका भी अपना साइज होता है. उन एलीमेंट को रखने के लिए एक जगह की जरूरत और उस जगह को हम होस्टिंग कहते हैं. होस्टिंग में जब डाटा को आप सेव करते हैं तो आप उसे कभी भी कहीं से भी एक्सेस कर सकते हैं. 

होस्टिंग एक घर की तरह है जिसमें आप खुद रह सकते हैं और अपने सामान को रख सकते हैं. बस इसमें अपने सामान को रखने और खुद के रहने के लिए आपको उस कंपनी को किराया देना होता है जिस कंपनी से आप होस्टिंग ले रहे हैं. 

बेस्ट होस्टिंग प्लेटफॉर्म (Best Hosting for WordPress) 

इन्टरनेट पर आमतौर पर वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए होस्टिंग प्लेटफॉर्म की जरूरत होती है. अगर आप अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के लिए बढ़िया होस्टिंग खोज रहे हैं तो आप नीचे दिये गए Top 10 Hosting platform में से किसी एक को चुन सकते हैं.

1) Site Ground

कम पैसों में अच्छी होस्टिंग के लिए ये साइट काफी फेमस है. ये काफी अच्छी और Popular hosting site है और लंबे समय से अपने बिजनेस को चला रही है. हालांकि भारत में इसका नाम काफी कम सुनने में आता है. लेकिन आप इस पर काफी कम दामों में होस्टिंग खरीद सकते हैं. इस पर आप कम से कम 3.99 डॉलर प्रतिमाह की दर पर होस्टिंग खरीद सकते हैं. इसी के साथ इसमें SSL और CDN का सपोर्ट भी मिल जाता है. आपकी खुद की वेबसाइट है तो इसके Affiliate program के जरिये आप कमाई भी कर सकते हैं. 

2) Bluehost

ब्लूहोस्ट भारत की सबसे फेमस होस्टिंग वेबसाइट (Famous indian hosting website) में से एक है. भारत और दुनिया के कई देशों में लोग होस्टिंग के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं. आप भी अपनी वेबसाइट की होस्टिंग के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इस पर भी प्लान काफी कम दामों में उपलब्ध है. साथ ही इसकी सपोर्ट टीम काफी अच्छी है. 

www.bluehost.in पर आप कम से कम 169 रुपये प्रतिमाह पर होस्टिंग प्लान ले सकते हैं. इसमें आपको 50 जीबी तक की स्पेस मिल जाती है. साथ ही और भी कई सुविधाएं मिलती है. जैसे सालभर के लिए फ्री डोमैन, आप इसी पर अपनी वेबसाइट भी बना सकते हैं. इसलिए भारत में इसे काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. 

3) Kinsta

Kinsta एक विदेशी होस्टिंग सर्विस है जो अन्य की तुलना में काफी महंगी है लेकिन इस पर काफी बड़ी-बड़ी कंपनियों का भरोसा है. मतलब ट्रिप एड्वाइजर जैसी कंपनी इनकी होस्टिंग का इस्तेमाल करती है तो इन पर भरोसा किया जा सकता है. इनके प्लान की बात करें तो वो कम से कम 30 डॉलर प्रति माह से शुरू होते हैं, जो भारत में काफी महंगे हैं. इनके सालभर वाले प्लान भी काफी ज्यादा महंगे हैं. आप सालभर का प्लान कम से कम 300 डॉलर में ले सकते हैं. 

4) Hostinger

Hostinger भारत में काफी ज्यादा Popular hosting website है. भारत के अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस पर प्लान की कीमत काफी कम है और फीचर्स काफी अच्छे हैं. (Low budget hosting plans) आप सिर्फ इस एक वेबसाइट से डोमैन खरीद सकते हैं, वेबसाइट बना सकते हैं और उसके लिए होस्टिंग भी खरीद सकते हैं. मतलब एक ही वेबसाइट पर आप अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके प्लान की बात करें तो इसका कम से कम प्लान 69 रुपये से शुरू होता है. जिसमें आपको 30 जीबी स्टोरेज मिलती है. अगर आप अपनी वेबसाइट की शुरुआत कर रहे हैं तो इससे प्लान ले सकते हैं.

5) WP Engine

WP Engine भी एक विदेशी होस्टिंग प्लेटफॉर्म है जो दूसरे देशों में काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. भारत में ये अन्य होस्टिंग प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी महंगा है. अगर इसके सबसे कम कीमत वाले प्लान की बात करें तो वो 24 डॉलर प्रतिमाह है. इतनी कीमत पर भारत में सालभर की होस्टिंग मिल जाती है. 

6) Dream Host

ये भी एक विदेशी होस्टिंग प्लेटफॉर्म है लेकिन इस पर होस्टिंग की कीमत भारत की होस्टिंग वेबसाइट के बराबर ही है. आप यहाँ से भी डोमैन को खरीद सकते हैं. यहाँ पर आपको होस्टिंग सर्विस तो मिलती ही है साथ ही आपको एसएसएल सर्टिफिकेट और सीडीएन का सपोर्ट भी मिलता है जिससे आपकी वेबसाइट तेज और सुरक्षित बनी रहती है. इसके प्लान की बात करें तो इसका सबसे कम वाला प्लान 1.99 डॉलर प्रतिमाह है.  और इसके साथ आपको कई सारे फीचर भी फ्री मिल रहे हैं. 

7) Inmotion Hosting

Inmotion hosting एक US Based Hosting service है. इसलिए इसके प्लान भी औरों की तुलना में थोड़े महंगे हैं. अगर सबसे सस्ते प्लान की बात करें तो वो 2.99 डॉलर प्रति माह का है जिसमें आपको 100 जीबी का स्पेस मिलता है साथ ही आप दो वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई जरूरी फीचर्स मिलते हैं. 

8) Hostgator

Hostgator एक बढ़िया Indian hosting service है जो काफी कम दामों में आपको बढ़िया होस्टिंग देती है. इसके प्लान 79 रुपये प्रतिमाह से शुरू होते हैं जिसमें आपको 20 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है और आप एक वेबसाइट होस्ट कर सकते हैं. शुरुआती तौर पर ये काफी बढ़िया होस्टिंग सर्विस है. 

9) Go Daddy

Godaddy के बारे में तो सभी जानते हैं. भारत में ये काफी popular होस्टिंग सर्विस है. यहाँ से आप डोमैन खरीदने के साथ-साथ होस्टिंग सर्विस भी ले सकते हैं. (top 10 hosting for wordpress) यहाँ पर होस्टिंग के प्लान 119 रुपये प्रतिमाह का मिलता है जिसमें आपको 30 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है. इसके साथ कुछ जरूरी फीचर्स भी मिलते हैं.

 10) Green Geeks

Hosting service लेने के लिए आप Greengeeks का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ये ज्यादा पोपुलर प्लेटफॉर्म नहीं है इसलिए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. इसके प्लान 2.95 डॉलर प्रतिमाह से शुरू होते हैं. 

Top 10 Free SSL Provider: Website में HTTPS Enable करने के लिए बेस्ट वेबसाइट

PTC Website क्या होती है, PTC Site से पैसा कैसे कमाएं?

Free Fonts Website Download : कंप्यूटर में गूगल फॉन्ट कैसे इन्स्टाल करें

बताए गए सभी प्लेटफॉर्म होस्टिंग लेने के लिए बढ़िया है. इनमें से प्लेटफॉर्म का चुनाव आपको अपने बजट और अपनी जरूरत के हिसाब से करना चाहिए. आपका बजट कम है तो आप कम बजट वाली होस्टिंग को खरीद सकते हैं. आपका बजट ज्यादा है तो आप ज्यादा कीमत वाले प्लान को खरीद सकते हैं.

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

web publishing

Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

web security kya hai

Web Security Kya hai, वेब हमले से कैसे बचे? 

इंटरनेट के जरिए हमारे स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बैंक खाते आदि पर हमला किया जा सकता है. अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट है तो उस पर भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *