इन्टरनेट से जब पैसा कमाने की बात होती है तो CTR, CPC, CPA जैसे शब्दों का प्रयोग होता है. इसमें एक खास शब्द CPA भी है जिसकी मदद से आज लोग हजारों डॉलर पैसा कमा रहे हैं. इसकी मदद से पैसा कमाना आसान है और इसके कई सारे प्लेटफॉर्म भी है. आप भी CPA से पैसा कमा सकते हैं. लेकिन इसके लिए पहले आपको CPA क्या होता है (CPA Kya hai?) और CPA से पैसा कैसे कमाएं (How to earn money by cpa?) इस बारे में जानना होगा. इन दोनों बातों के बारे में आप इस Article में विस्तार से जानेगे.
Contents
CPA क्या है? (What is CPA in Hindi?)
इन्टरनेट पर जो विज्ञापन प्रदाता होते हैं वो अलग-अलग तरीके से विज्ञापन का पैसा देते हैं. जैसे कोई विज्ञापन देने वाला सिर्फ विज्ञापन देखने के लिए पैसा देगा, तो कोई विज्ञापन पर क्लिक करने के बाद पैसा देगा. इसी में एक प्रकार CPA है जिसका पूरा नाम Cost Per Action (CPA Full Form) होता है. इसमें आपको पैसा कमाने के लिए एक एक्शन दिया जाता है, आपको उस एक्शन को पूरा करवाना होता है जिसके बाद आपको विज्ञापन प्रदाता कंपनी पैसा देती है. मतलब इसमें सिर्फ विज्ञापन दिखाकर पैसा नहीं कमा सकते बल्कि आपको उनके एक्शन को भी पूरा करना होगा.
सीपीए में हर कंपनी आपको अलग-अलग एक्शन देती है. जैसे कोई कंपनी एप डाउनलोड करवाने के लिए पैसा देगी, कोई कंपनी उनकी वेबसाइट पर साइन इन करने के लिए पैसा देगी. आपको उनके दिये गए एक्शन को लोगों द्वारा करवाना होगा. इनकी वेबसाइट पर जाकर आप अपने हिसाब से कोई एक्शन चुन सकते हैं और अपनी आडियन्स या जानने वालों के साथ उस एक्शन को शेयर करके पैसा कमा सकते हैं.
सीपीए से पैसा कैसे कमाएं? (How to earn money by CPA?)
सीपीए से पैसा कमाने के लिए इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं. इन वेबसाइट पर आप आसान स्टेप्स में अपना अकाउंट बना सकते हैं. इसके बाद इनके द्वारा दिये गए एक्शन में से अपने हिसाब से किसी को सिलेक्ट करना होता है. मतलब ऐसा एक्शन चुने जिसे आप लोगों द्वारा करवा सकते हैं. उस एक्शन को चुनकर अपने प्लेटफॉर्म पर शेयर करें और अपनी आडियन्स से उस एक्शन को करने के लिए कहें.
इसे आप ऐसे समझ सकते हैं कि CPA Website से आपने किसी एप को Download करवाने का कार्य लिया. जब आप इस काम को लेंगे तो इसमें प्रति डाउनलोड का रेट भी आपको दिखाई देगा. मतलब आपकी शेयर की गई लिंक के जरिये यदि कोई व्यक्ति डाउनलोड करेगा तो उस डाउनलोड का बताया गया पैसा आपको मिलेगा. आपको बस इनके प्लेटफॉर्म से वो लिंक लेनी है और शेयर करनी है. आप इसे यूट्यूब, फेसबुक, इन्स्टाग्राम कहीं भी शेयर कर सकते हैं. यहाँ से आपकी आडियन्स इसे डाउनलोड करेगी और पैसा आप कमाएंगे.
CPA का उपयोग कैसे करें? (How to use CPA for money making?)
यदि आपके पास बहुत सारी आडियन्स है तो आप सीपीए के जरिये पैसा कमा सकते हैं. इसमें बस आपके पास आडियन्स होनी जरूरी है. क्योंकि आपको इनकी दी गई लिंक का प्रमोशन करना होगा जिसे देखकर वो इस एक्शन को पूरा करेंगे.
चलिये अब जानते हैं कि आप सीपीए की किसी वेबसाइट के जरिये पैसा कैसे कमा सकते हैं. यहाँ हम आपको एक वेबसाइट को डेमो के तौर पर बता रहे हैं. इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं जिनसे आप सीपीए के जरिये पैसा कमा सकते हैं. आप अपने विवेक से इन वेबसाइट पर खुद को रजिस्टर करें और इनके लिए काम करें. तो चलिये जानते हैं CPA Website से पैसा कमाने का क्या तरीका है?
CPA के जरिये पैसा कमाने की एक बढ़िया वेबसाइट CPA Lead है. जिस पर आप अपने हिसाब से किसी काम को चुन सकते हैं और उसे कर सकते हैं.
– सबसे पहले CPA Lead की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.cpalead.com/ पर जाएँ.
– इसके बाद अपने Gmail Account की मदद से लॉगिन करें.
– लॉगिन करने के बाद आपका Dashboard बन जाता है.
– Dashboard में ही नीचे की तरफ आपको offer दिखाये जाते हैं. इसके साथ ही इनके रेट भी बताए जाते हैं. मतलब एक बार के एक्शन से आप कितना पैसा कमा सकते हैं.
– आपको उस ऑफर पर क्लिक करना है जिस पर आप काम करना चाहते हैं.
– इसके बाद एक पेज खुलेगा जिस पर उस ऑफर की पूरी जानकारी होगी. आपको बताया जाएगा कि किस तरह के एक्शन पर पैसा मिलेगा, किस देश के यूजर उस एक्शन को करेंगे तो पैसा मिलेगा. इस तरह की सभी जानकारी को अच्छे से पढ़ें.
– अब आपको Share Affiliate Link to Earn! के नीचे एक लिंक दिखाई देगी. उसे कॉपी कर लें और कहीं पर सेव कर लें.
– इसके बाद आप उस लिंक को जहां भी शेयर करना चाहते हैं वहाँ करें. और अपनी आडियन्स से कहें की वो उस लिंक को जाकर डाउनलोड करें और उसका इस्तेमाल करे.
आपकी जितनी ज्यादा आडियन्स उस लिंक पर क्लिक करके उस एप को डाउनलोड करेगी या उस लिंक के हिसाब से एक्शन करेगी आपकी कमाई उतनी ज्यादा बढ़ती जाएगी. आजकल लोग यूट्यूब और इन्स्टाग्राम के विडियो में CPA का काफी ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. क्योंकि इसमें न तो उन्हें किसी Advertiser को ढूँढना पड़ता है और न ही पेमेंट लेने के लिए किसी के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसमें सब कुछ एक ही प्लेटफॉर्म पर हो जाता है. जिससे हर creator के लिए इस पर काम करना आसान होता है.
CPA Lead की तरह ही इन्टरनेट पर और भी काफी सारी वेबसाइट है. आप किसी वेबसाइट को अच्छी तरह से चेक करने के बाद उसका इस्तेमाल करें. पेमेंट का क्या प्रोसेस है इसे भी अच्छी तरह जाने. इसके बाद ही किसी वेबसाइट पर भरोसा करें.
Google करेगा बड़ा बदलाव, बदल जाएगा इन्टरनेट पर Searching का तरीका
Without Internet Money Transfer बिना इन्टरनेट दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
Online MBA कैसे करें, जानिए फीस और बेस्ट कॉलेज?
कई सारे क्रिएटर के दिमाग में ये सवाल आता है कि जब गूगल उन्हें विज्ञापन दिखाने के पैसे दे रहा है तो वो सीपीए के जरिये पैसा कमाने पर क्यों दिमाग लगाए. असल में गूगल के रेट आप सभी जानते हैं कि उससे कितना पैसा मिलता है. अगर आप उससे ज्यादा कमाई करना चाहते हैं तो आप CPA का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप इस पर अच्छे से काम करते हैं तो आप गूगल से कई ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. इस पर एक एप डाउनलोड करने के 10 डॉलर से 60 डॉलर तक मिल जाते हैं. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि इस पर कितना कमाया जा सकता है.