Passive Income Kya hai 6 Best Passive Income Source

अपनी कमाई को बढ़ाने के बारे में कई लोग सोचते हैं लेकिन वे उसे बढ़ा नहीं पाते हैं. अगर आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो आपको Passive Income के बारे में जरूर जानना चाहिए. Passive Income आपका जीवन बदल सकती है और आपके इनकम का एक खास जरिया बन सकती है. तो चलिये जानते हैं Passive Income क्या होती है और Passive Income के Best Source कौन-कौन से हैं?

Passive Income क्या होती है? (What is Passive Income?) 

इनकम के दो प्रकार हैं. एक होता है Active Income और दूसरा होता है Passive Income.

Active Income क्या होती है? (What is Active Income?) 

Active Income वो Income होती है जो आपके द्वारा कुछ समय में किए गए कार्य के लिए दी जाती है. जैसे आप रोजाना 8 घंटे की नौकरी करते हैं जिसके बदले में आपको हर महीने 15000 रुपये और 4 छुट्टियाँ मिलती है. तो ये जो 15 हजार रुपये है वही आपकी Active Income है.

Active Income आपके जीवन में तब तक बनी रहेगी जब तक आप काम करते रहेंगे. जिस दिन आप काम नहीं करेंगे या काम करना बंद कर देंगे उस दिन आपकी Active Income खत्म हो जाएगी. दुनिया में अधिकतर लोग Active Income के जरिये ही कमा रहे हैं और अपना जीवन यापन कर रहे हैं.

Passive Income क्या होती है? (Explain Passive Income in Hindi) 

Passive Income कमाई का दूसरा प्रकार है जो काफी खास है. इसमें आप एक बार काम करते है और जीवनभर बैठकर खाते हैं. जितना सुनने में आसान लग रहा है उतना है नहीं.

इसमें आपने एक बार कोई कार्य किया. जैसे आपने यूट्यूब पर कोई वीडियो बनाकर डाल दी. इसके बाद जीवनभर वो वीडियो चलेगी और आपको पैसा देगी. इससे जो पैसा आएगा वो Passive Income कहलएगी. Passive Income के लिए आपको एक बार मेहनत करना होती है.

Passive Income ke Best Source

Passive Income पाने के कई Source है लेकिन ज्यादा लोग इनमें दिलचस्पी नहीं लेते हैं. अगर आप भी एक बार मेहनत करके जीवनभर पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इन Passive income source के बारे में जरूर जानना चाहिए.

1) Digital Product

आजकल अधिकतर बिजनेस ऑनलाइन किए जा रहे हैं. आप जिस चीज में माहिर है आप उसका डिजिटल प्रॉडक्ट बनाकर इन्टरनेट पर बेच दें. जैसे कोई विडियो कोर्स हुआ, पीडीएफ़ हुई, कोई पेंटिंग हुई, कोई आर्टवर्क हुआ. इन्हें आप इन्टरनेट पर बार-बार बेचकर पैसा कमा सकते हैं. इसे बनाना केवल एक बार पड़ेगा लेकिन Revenue आपको बार-बार देगा.

2) Youtube

आज के समय में Youtube को Passive Income का एक बढ़िया स्त्रोत माना जा रहा है. इसकी वजह ये है कि आप इसमें कम निवेश करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं साथ ही पोपुलर भी हो सकते हैं.
यूट्यूब में आपको एक बार विडियो बनानी होती है. इसके बाद वो विडियो जीवनभर व्यू देती रहती है. जितने ज्यादा आपकी विडियो पर व्यू होते जाते हैं उतने ही आपको पैसे मिलते जाते हैं. ये हमेशा चलता रहता है. अगर आप कुछ साल काम करके यूट्यूब को छोड़ भी देते है तो आपके विडियो हमेशा आपको कुछ न कुछ रिवेन्यू देते रहते हैं.

3) Blogging

अगर आपको लिखने का शौक है तो आप Blogging के जरिये भी अपनी Passive Income को Create कर सकते हैं. इन्टरनेट पर वैसे तो ढेरों वेबसाइट है लेकिन आज भी अच्छे कंटेन्ट की काफी कमी है.
यदि आप किसी विशेष क्षेत्र के जानकार है और उस जानकारी को लोगों के साथ साझा करना चाहते हैं तो आप खुद की वेबसाइट बनाकर उस पर आर्टिकल बना सकते हैं.
इसके एवज में आप अपनी साइट पर विज्ञापन दिखाकर पैसा कमा सकते हैं. ये आर्टिकल भी यूट्यूब विडियो की तरह जीवनभर देखे जाते हैं. इन पर भी आपको अच्छा पैसा मिलता है. अगर आप काम करना बंद भी कर देते है तो भी आपको विज्ञापन का पैसा मिलता रहता है.

4) Real Estate

Real Estate बिजनेस के जरिये भी आप Passive Income को Create कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास इसमें लगाने के लिए पैसा होना बहुत जरूरी है. इसमें आपको खुद का पैसा लगाकर प्रॉपर्टी खरीदनी होती है. फिर उसे कुछ सालों तक यूं ही छोड़ दे.

हम सभी जानते हैं कि प्रॉपर्टी के रेट हर साल बढ़ते हैं. आज आपने 50 लाख की प्रॉपर्टी खरीदी तो अगले ही साल ये 55 से 60 लाख रुपये तक पहुँच जाती है. अगर आपके पास इतना पैसा है तो आप प्रॉपर्टी में लगा सकते हैं. अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने के बाद बेचना नहीं चाहते हैं तो आप उस प्रॉपर्टी पर दुकान या कमरे बनाकर किराए से दे सकते हैं.

इस तरीके में भी एक बार निवेश करना है और इनकम हर महीने आती रहेगी.

5) Share Market

शेयर मार्केट को रिस्क का कुआं कहा जाता है. क्योंकि इसमें कौन डूब जाए और कौन बच जाए कहा नहीं जा सकता. लेकिन इसे लोगों ने Passive Income का एक बढ़िया जरिया बना लिया है.
शेयर मार्केट में लोग कम दामों में शेयर को खरीद लेते हैं और बाद में दाम बढ़ने का इंतज़ार करते हैं. जब इसके दाम अच्छे खासे हो जाते हैं तो लोग इन शेयर को बेच देते हैं. इसी तरह आगे ही चलता रहता है.

6) Savings Scheme

अगर आप ज्यादा लालच में नहीं पड़ना चाहते हैं और गारंटीड रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप कुछ सेविंग स्कीम में अपना पैसा लगा सकते हैं. इसमें अभी पैसा लगाने पर आपका आगे पैसा बढ़ता रहेगा. भारत में कुछ बढ़िया सेविंग स्कीम हैं जैसे म्यूचुअल फ़ंड, एफ़डी, आरडी, सुकन्या समृद्धि स्कीम, नेशनल पेंशन योजना आदि. इसके अलावा आप अपनी सेविंग को क्रिप्टोकरेंसी में लगाकर भी Passive Income को जनरेट कर सकते हैं.

Active Income के जरिये तो हर व्यक्ति दुनिया में कमाता है लेकिन इसके साथ ही आपको अपनी एक Passive Income भी जनरेट करना चाहिए. Passive Income के जरिये आप नौकरी करते हुए भी थोड़ा बहुत पैसा कमा सकते हैं.

ये 5 Apps जिनसे हो सकती है एक्स्ट्रा इनकम : वारेन बफेट ने दी थी सलाह

Income Tax Return Form की जानकारी, इनकम टैक्स भरने के फायदे

1 अप्रैल से बदलने वाले हैं ये 10 नियम, जेब पर होगा सीधा असर

Passive Income के लिए हमेशा अपने पैशन और अपनी हॉबी को फॉलो करें. आपका रुझान जिस चीज में है हमेशा उसी के जरिये अपनी Passive Income को Create करें. जैसे आपको Music पसंद है तो आप यूट्यूब पर Music Classes के विडियो बना सकते हैं. अपना खुद का विडियो कोर्स बनाकर आप उसे बेच भी सकते हैं. इस तरीके में आपको एक बार कोर्स बनाने पर मेहनत करनी पड़ेगी. बाद में वो हमेशा आपको इनकम देता रहेगा.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *