Tata मार्केट में पहले से अपनी कई e-Car को लांच कर चुका है लेकिन इस बार Tata जिस e-Car को लेकर आया है वो कमाल है और भारत में सभी की नजरें इसी पर टिकी है. Tata की इस कार का नाम Tata Curvv है और ये काफी कमाल की SUV है. नए लुक, नए अवतार और नए फीचर्स के साथ Tata इसे मार्केट में लाने की पूरी तैयारी कर रहा है.
Contents
Tata Curvv EV Expected Features
टाटा की ओर से अभी सिर्फ इसका लुक और इसके कुछ फ़ोटोज़ और विडियो जारी किए गए हैं. इसके फीचर्स से (Tata Curvv Features in hindi) अभी तक पर्दा नहीं उठाया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके कुछ संभावित फीचर्स बताए जा रहे हैं.
– इसमें आपको पीछे की विंडस्क्रीन पर इलेक्ट्रिक एसयूवी पर कूप जैसी रुफ़लाइन देखने को मिल सकती है.
– इसमें पेनोरमिक सनरुफ़ देखने को मिल सकती है जो केबिक को हवादार बनाती है और केबिन के अंदर नेचुरल लाइट का अनुभव कराती है.
– इंटीरियर में दो फ्री स्टैंडिंग स्क्रीन और एक इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.
– एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ फ्यूचरस्टिक दिखता है.
– फैब्रिक का ओम्ब्रे इफेक्ट कान्सैप्ट कर्व को स्पोर्टी बनाता है.
– कार में स्पिलट हैडलैंप सेटअप, एलईडी डीआरएल है. इसके साथ ही कर में टेल लैंप है.
Tata Curvv EV Expected Range
Tata की ओर से इसकी रेंज को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन माना जा रहा है कि Curvv SUV को रेंज में जनरेशन 2 की ओर ले जाया जा रहा है. जनरेशन 1 के मॉडल में रेंज 250 किमी तक की थी.
लेकिन सेकंड जनरेशन में आपको रेंज 500 किमी तक की मिल सकती है. इसलिए Tata Curvv से उम्मीद की जा सकती है कि इसकी रेंज 300 से 500 किमी के बीच हो सकती है. अगर 500 तक की रेंज होती है तो आप आसानी से लंबी दूरी की यात्रा इस कार से कर सकते हैं.
Tata Curvv EV Details
– Tata Curvv का फ्रंट लुक बेहद प्यारा है. इसे इतना स्मूद बनाया गया है कि ये देखने में काफी एलिगेन्त लगती है और एक लगजरी फील देती है.
– इसमें कमाल के हैडलेंप हैं जिन्हें काफी मॉडर्न और शार्प बनाया गया है. इतने युनीक कान्सैप्ट के साथ अभी तक किसी भी कार में हैडलैंप नहीं देखा गया है.
– इस कार को साइड से देखने पर लगजरी कुपे का फील आता है.
– इसका फ्रंट और साइड का लुक तो शानदार है ही साथ ही इसका बैक लुक भी काफी दमदार है. बैक में एलईडी स्ट्रिप की तरह बैक साइड पर भी पूरी चौड़ाई की टेल लाइट दी गई है. वहीं ट्राईएंगुलार एअर वेंट्स मसकुलर लाइन वाला बम्पर इसके बैक लुक को शानदार दिखाता है.
Jamshedji Tata Biography : भारतीय उद्योग के जनक जमशेद जी टाटा
Tata Group कैसे बनी नंबर वन Company
Tata Sky DTH से Delete हुए Channel Restore कैसे करे
SUV की दुनिया में ये काफी खास कार होने वाली है. टाटा का कहना है कि ये कार इलेक्ट्रिक वर्जन में तो आएगी ही साथ ही पेट्रोल और डीजल वर्जन में भी आएगी. मतलब अपनी सहूलियत के हिसाब से आप जिस वर्जन की Tata Curvv को खरीदना चाहते हैं उसे खरीद सकते हैं. ये कार आपको काफी Luxury और Premium अनुभव देगी. जो आपको काफी महंगी गाड़ियों में ही मिलता है.