हवाई जहाज से यात्रा करने वाले यात्री SpiceJet के बारे में तो जरूर जानते होंगे क्योंकि ये भारत की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस है. SpiceJet आज रोजाना 630 उड़ान भरती है. जिसमें से अधिकतर भारत मे ही होती है. घरेलू उड़ानों में SpiceJet ने काफी बड़ा मार्केट कैप्चर किया हुआ है.
SpiceJet आज भारत की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है (SpiceJet Success Story) लेकिन SpiceJet कैसे शुरू हुई? SpiceJet का मालिक कौन है? (Who is Owner of SpiceJet Airline?) SpiceJet की सफलता का क्या कारण है? इस बारे में काफी कम लोग जानते हैं. SpiceJet पर आपने सोनू सूद का फोटो तो देखा होगा लेकिन SpiceJet के मालिक के बारे में आपकी जानकारी कम ही होगी.
तो चलिये जानते हैं SpiceJet Airlines Company से जुड़ी कुछ खास बाते.
Contents
SpiceJet का इतिहास (History of SpiceJet Airlines?)
स्पाइसजेट के इतिहास की शुरुआत होती है साल 1984 से. इस साल भारतीय उद्योगपति एस के मोदी ने भारत में प्राइवेट एयर टैक्सी की शुरुआत की. साल 1993 में इसका नाम MG Express रखा. इसके बाद इनहोने जर्मन कंपनी Lufthansa से हाथ मिलाया और तकनीक साझा की. इन दोनों के मिलने के बाद कंपनी का नाम ModiLuft रखा गया. उस समय ये कंपनी यात्रियों को लेकर जाती थी तथा कार्गो सर्विस भी देती थी.
Spicejet कैसे शुरू हुई? (How SpiceJet was Started?)
Modiluft अपनी जगह चल रही थी लेकिन साल 2004 में अजय सिंह ने इस कंपनी का अधिग्रहण कर लिया और इसे SpiceJet नाम दिया.
जिस समय Spicejet शुरू हुई उस समय भारत के एविएशन सेक्टर में कई प्राइवेट कंपनियाँ अपने पैर पसार चुकी थी और बेहतरीन सेवाएँ दे रही थी. इन सबके बावजूद हवाई जहाज में बैठना एक आम व्यक्ति की पहुँच से बाहर था क्योंकि इसके टिकट काफी महंगे होते थे. इसलिए अजय सिंह ने SpiceJet की टिकट को कम कीमत पर रखा और वे Airline में Low Cost Modal लेकर आए.
सबसे शुरू में अजय सिंह ने साल 2005 में दो Boing 737-800 Aircraft को लीज पर लिया. और साथ ही 10 और Aircraft लेने का ऑर्डर भी दिया. 18 मई 2005 को SpiceJet ने पहली उड़ान दिल्ली से मुंबई के बीच भरी. इसके बाद धीरे-धीरे SpiceJet का बिजनेस चलने लगा और कंपनी आगे बढ्ने लगी.
SpiceJet में किए गए Investment (SpiceJet Investors)
जुलाई 2008 तक SpiceJet बाजार हिस्सेदारी में तीसरी सबसे कम लागत वाली कंपनी थी. इसमें एक बड़ा इनवेस्टमेंट साल 2010 में आया. इस वर्ष सन ग्रुप के माध्यम से Kalanidhi Maran ने 37.7 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीद ली. जिससे SpiceJet के पास नए Aircraft खरीदने का पैसा आ गया. इसके बाद SpiceJet ने 30 और aircraft खरीदने का ऑर्डर दे दिया.
SpiceJet का नुकसान का दौर
SpiceJet की USP Low Cost Modal थी. लेकिन इसके चलते SpiceJet को नुकसान का भी सामना करना पड़ा. साल 2012 में जब क्रूड ऑइल के दामों में वैश्विक तौर पर वृद्धि की गई तो इससे कंपनी को 39 करोड़ का नुकसान हुआ. इसके अलावा DGCA की ओर से भी SpiceJet पर Data Record Maintain न करने के आरोप लगाए गए. इसके चलते Share Market में भी इनके शेयर के दाम गिर गए. इस नुकसान के दौर में Kalanidhi Maran ने कंपनी में अपने स्टेक बढ़ाया और 100 करोड़ रुपये इन्वेस्ट किए. इस निवेश की वजह से कंपनी उसी साल फायदे में आ गई.
SpiceJet की मालिक कौन हैं? (Who is owner of SpiceJet?)
बड़ी कंपनियों में आप सब जानते हैं कि कोई एक व्यक्ति मालिक नहीं होता है. फिर भी जिस व्यक्ति के पास कंपनी की ज्यादा हिस्सेदारी रहती है वही मालिक होता है और कंपनी में क्या करना है ये उसके फैसले पर ही किया जाता है. SpiceJet को शुरू करने वाले और उसका कामकाज संभालने वाले व्यक्ति अजय सिंह है. साल 2004 से लेकर आज तक अजय सिंह SpiceJet को संभाल रहे हैं और इसे आगे ले जाने की ओर प्रयासरत हैं.
अजय सिंह जीवनी (Ajay Singh Biography in Hindi)
अजय सिंह का जन्म 29 दिसंबर 1965 को दिल्ली में हुआ था. उनकी स्कूलिंग दिल्ली के ही सेंट कोलम्बिया स्कूल में हुई थी. स्कूल के दिनों में उनकी दिलचस्पी स्पोर्ट्स में थी. वे अपने स्कूल में क्रिकेट और हॉकी टीम के कैप्टन भी रह चुके हैं.
ग्रेजुएशन के लिए अजय सिंह आईआईटी दिल्ली गए जहां से उन्होने इंजीनियरिंग की. इसके बाद एमबीए के लिए अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी चले गए. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से अजय सिंह ने एलएलबी भी किया.
अजय सिंह का सपना था कि हवाई जहाज के टिकट के दाम कम हों और हर व्यक्ति इसमें सफर कर सके. इसी उद्देश्य के साथ उन्होने ModiLuft का अधिग्रहण किया और उसे SpiceJet नाम देकर एक Airline कंपनी के रूप में शुरू किया. इसके बाद से अजय सिंह कंपनी को संभाल रहे हैं और आगे ले जा रहे हैं.
अजय सिंह सिर्फ SpiceJet की मालिक नहीं है बल्कि वे और भी कई कारणों से पहचाने जाते हैं.
– साल 2019 में World Economic Forum के दौरान Aviation Travel and Tourism Governors Meeting में उन्होने भारत का प्रतिनिधित्व किया था.
– अजय सिंह का लगाव खेल से कुछ ज्यादा ही है. वे Boxing Federation of India (BFA) के चेयरमेन हैं. तथा Indian Olympic Association के Vice President हैं.
– अजय सिंह ने घाटे में चल रहे दिल्ली ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन और दूरदर्शन को फायदे के बिजनेस में बदल डाला था. डीडी स्पोर्ट्स और डीडी न्यूज़ चैनल को लांच करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था.
– अजय सिंह ने आईटी मंत्रालय को National Telecom Policy and Information Technology Act को बनाने में सरकार की मदद की थी.
– अजय सिंह का मोबाइल कॉल की कीमतों को कम करने में भी महत्वपूर्ण योगदान है.
Hero MotoCorp Story : कैसे शुरू हुई देश के सबसे बड़ी बाइक कंपनी, कौन हैं पवन मुंजाल?
UPI 123 Pay Kya hai : फीचर फोन से करें UPI Payment, जानिए चार तरीके
Indigo Success Story : दो दोस्तों ने उधारी पर शुरू की देश की सबसे बड़ी एयरलाइन
अजय सिंह ने भारत के कई क्षेत्रों में बड़ा योगदान दिया है. लेकिन SpiceJet एक महत्वपूर्ण योगदान है. इस कंपनी की वजह से आज आम व्यक्ति हवाईजहाज में घूम पाया है. एक गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार का सपना अजय सिंह ने अपनी कंपनी की मदद से पूरा किया है. SpiceJet ऐसी कंपनी है जो समय-समय पर अपने प्लेन पर प्रेरणा देने वाले विज्ञापन देता है. जैसे लॉकडाउन में सोनू सूद के किए गए कार्यों की सराहना के लिए उन्हें प्लेन पर विज्ञापन देकर सैल्यूट किया था. इसी तरह रजनीकान्त की फिल्म दरबार का प्रमोशन भी इनहोने प्लेन पर किया था.