10वी के बाद स्टूडेंट विषय के चयन को लेकर काफी चिंतित रहता है और 12वी के बाद किस कोर्स (After 12th Arts Course) को लेना है इस बात को लेकर चिंतित रहता है. अधिकतर स्टूडेंट 10वी पास होने के साथ ही ये तय कर लेते हैं कि उन्हें किस कोर्स में एडमिशन लेना है. लेकिन काफी सारे स्टूडेंट जो पढ़ाई में कमजोर होते हैं उन्हें सही गाइडेंस नहीं मिल पाता और वे करियर को लेकर उलझन में रहते हैं.
कई सारे स्टूडेंट होते हैं जो पढ़ाई में कमजोर होने के चलते 10वी के बाद 11वी में आर्ट्स विषय (Best course for arts student) ले लेते हैं. उन्हें लगता है कि ये आसान विषय और वे 12वी इसी विषय से पास हो जाएंगे. आगे जो होगा वो देखा जाएगा. तो ऐसा नहीं है. आर्ट्स एक अच्छा विषय है और 12वी के बाद आप इस विषय के साथ कई फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.
Contents
आर्ट्स कैसा विषय है? (Arts Career Scope)
हर विषय अपने आप में एक बहुत अच्छा विषय होता है. विषय को अच्छा या बुरा उसे पढ़ने वाला बनाता है. किसी व्यक्ति को गणित समझ आता है तो किसी को आर्ट्स समझ आता है. इसी के आधार पर लोग ये तय कर लेते हैं कि आर्ट्स एक कमजोर और आसान विषय है और गणित एक मुश्किल विषय.
आर्ट्स एक बहुत ही अच्छा विषय है. काफी लोगों के लिए ये एक कठिन विषय साबित हो सकता है क्योंकि आर्ट्स को समझना हर इंसान के बस की बात नहीं है. आर्ट्स में करियर की काफी संभावना है. आप इसे करके प्राइवेट नौकरी तथा सरकारी नौकरी दोनों कर सकते हैं. इसके साथ ही आप चाहे तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं.
तो जानते हैं कि आप 12वी आर्ट्स से करने के बाद किन कोर्स (Best Courses for Arts Student) में एडमिशन ले सकते हैं और किन फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.
1) बीए (Bachelor of Arts)
बीए यानि बैचलर ऑफ आर्ट्स एक पारंपरिक कोर्स है जिसे आप आर्ट्स के कुछ विषय के साथ कर सकते हैं. जैसे राजनीति शास्त्र, भूगोल, इतिहास आदि. इस कोर्स को करने के तुरंत बाद तो आपको कोई नौकरी नहीं मिलेगी. लेकिन यदि आप इसके बाद एमए करके आप अपने विषय के प्रोफेसर बन सकते हैं या फिर किसी सरकारी नौकरी में परीक्षा देकर जॉइन हो सकते हैं. आप यूपीएससी एक्जाम की तैयारी भी बीए करने के बाद कर सकते हैं. मतलब ये ट्रेडिश्नल कोर्स आपको सरकारी नौकरी तक दिलवा सकता है.
2) बीए एलएलबी (BA LLB)
भारत के हर शहर में आए दिन कोई न कोई घटना होती ही रहती है और उस घटना के कारण किसी न किसी व्यक्ति पर पुलिस केस भी बनता है. जब पुलिस केस बनता है तो उस केस को लड़ने के लिए वकील की भी जरूरत रहती है. 12वी आर्ट्स से करने के बाद आप सीधे बीए एलएलबी करके वकील बन सकते हैं.
वकील बनकर आप चाहे तो केस लड़ सकते हैं या फिर कुछ साल प्रैक्टिस करके जज की एक्जाम देकर सिविल जज बन सकते हैं. मतलब 12वी आर्ट्स से पढ़ने के बाद आप वकील और जज जैसी बड़ी नौकरी और पद पा सकते हैं.
3) BHM (Hotel Management)
12वी के बाद होटल मैनेजमेंट एक तेजी से उभरता हुआ क्षेत्र सामने आया है. अगर आपके अंदर लोगों की सेवा करने के जज्बा है और आप विनम्रता से लोगों को संभालना जानते हैं तो आप 12वी के बाद होटल मैनेजमेंट से जुड़े बैचलर कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के बाद आप किसी अच्छे होटल में नौकरी कर सकते हैं. इसमें काफी पैसा है.
4) BFA (Fine Arts)
कला और चित्रकारी में कम ही लोगों की रुचि होती है लेकिन जो लोग इन फील्ड में रुचि रखते हैं उन्हें काफी प्रसिद्धि भी मिलती है. आपके काम को काफी ज्यादा सराहा भी जाता है. अगर आप इस फील्ड में और बारीकी से इस काम को सीखना चाहते हैं तो आप 12वी के बाद BFA यानी Bachelor of Fine Arts कोर्स को कर सकते हैं. इसमें आपको काफी सारी कलात्मक चीजों के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपका क्रिएटिव होना जरूरी है. अगर आप क्रिएटिव हैं तो आप बहुत पैसा कमाएंगे और आपको बहुत सम्मान भी मिलेगा.
5) बीबीए (Bachelor of Business Administration)
12वी में आपने आर्ट्स लिया लेकिन आपकी रुचि बिजनेस में है तो चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि 12वी के बाद बिजनेस की बारीकियाँ सीखने के लिए बीबीए कर सकते हैं. बीबीए बिजनेस से जुड़ा कोर्स है जिसके करने के बाद आप एमबीए में भी एडमिशन ले सकते हैं. इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी कंपनी में मैनेजर के पद पर नौकरी पा सकते हैं. अच्छी नौकरी पाने के लिए आपको अच्छा अनुभव होना चाहिए.
6) B.Des. in Fashion Designing
दुनिया में काफी कम लोग होते है जिनमें फैशन की समझ होती है. अगर आपमें फैशन की समझ है और आपने 12वी में आर्ट्स विषय ले लिया है तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप आर्ट्स विषय के साथ फैशन डिज़ाइनिंग के संबन्धित कोर्स में ग्रेजुएशन कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने शहर के ही किसी फैशन डिज़ाइनिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. देश में सबसे बढ़िया फैशन डिज़ाइनिंग कॉलेज निफ़्ट है. जो एक पूरे देश में 17 शहरों में हैं. इनमें एडमिशन लेकर आप Bachelor of Design in Fashion Designing कर सकते हैं.
7) BJMC (Bachelor of Journalism and Mass Communication)
आपने 12वी में आर्ट्स लिया है और आपका मन पत्रकारिता करने का है तो आप 12वी के बाद BAMC या BJMC में एडमिशन ले सकते हैं. इसमें आपको पत्रकारिता के बारे में सिखाया जाता है. इस कोर्स को करके आप किसी समाचार पत्र, न्यूज़ चैनल, रेडियो आदि में नौकरी पा सकते हैं.
8) Bachelor in social works
आर्ट्स से 12वी करने के बाद आप समाज सेवा करना चाहते हैं तो आप BSW कर सकते हैं. इसमें सामाजिक कार्यों के बारे में गहराई से बताया जाता है. अगर आप इस कोर्स को करते हैं तो आप अपना खुद का एनजीओ शुरू कर सकते हैं. समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए काम कर सकते हैं. साथ ही सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं.
12वी के बाद Bio Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर
12वी के बाद Math’s Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर
12th के बाद मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें, Merchant Navy Salary कितनी होती है?
अब आप जान गए होंगे की आर्ट्स कोई कमजोर विषय नहीं है. ये बहुत ही ताकतवर विषय है. इसके जरिये आप करियर में वो मुकाम पा सकते हैं जो शायद ही कोई स्टूडेंट कॉमर्स या मैथ लेकर पाये. इसमें करियर की अपार संभावना है बस जरूरत है आपको अपना इन्टरेस्ट पहचानने की.