Tax Free Movie in India : टैक्स फ्री फिल्म क्या है, सरकार कैसे कमाती है फिल्मों से पैसा?

भारत में हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं. लेकिन कुछ ही फिल्में होती हैं जो दिलों पर छाप छोड़ जाती हैं और लोगों को याद रहती है. ऐसी कुछ खास फिल्में ही अभी तक बनी हैं. हाल ही में ‘द कश्मीर फाइल्स’ मूवी बड़ी चर्चा में है. कश्मीरी पंडितों पर हुए नरसंहार पर बनी ये फिल्म हाउसफुल जा रही है और लोग इसकी काफी तारीफ भी कर रहे हैं. इस फिल्म का आलम ऐसा है कि सरकार ने इसे टैक्स फ्री फिल्म (Kashmir Files Tax Free) कर दिया है.

टैक्स फ्री फिल्म क्या होती है? (What is Tax Free Movie?) ये सवाल आपके दिमाग में जरूर आया होगा. क्योंकि भारत में सभी फिल्मों को टैक्स फ्री नहीं किया जाता है. कश्मीर फाइल्स को ही सिर्फ टैक्स फ्री किया गया है. तो चलिये जानते हैं Tax Free Movie Kya hai ? सरकार फिल्मों से कैसे कमाई करती है?

टैक्स फ्री फिल्म क्या होती है? (Tax Free Meaning in Hindi) 

टैक्स फ्री फिल्म ऐसी फिल्म को कहा जाता है जिसके टिकट पर सरकार टैक्स (Government Tax on Movies) नहीं लेती है. कश्मीर फाइल्स ऐसी ही फिल्म है जिसे भारत के कुछ राज्य जैसे कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा, उत्तराखंड में टैक्स फ्री (Kashmir Files Tax free states) किया गया है. इसका मतलब ये है कि इन राज्यों में सरकार इस फिल्म के टिकट पर कोई टैक्स नहीं वसूलेगी. इस वजह से इस फिल्म की टिकट सस्ती होगी और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस फिल्म को देखने का मौका मिलेगा.

किन फिल्मों को टैक्स फ्री किया गया है? (Tax Free Movie List in India) 

भारत में ‘द कश्मीर फाइल्स’ कोई पहली फिल्म नहीं है जिसे टैक्स फ्री किया गया हो. अभी तक काफी सारी फिल्मों को भारत के कई राज्यों में टैक्स फ्री (Tax free movie in India) किया जा चुका है.

1) टॉइलेट : एक प्रेम कथा

साल 2017 में रिलीज हुई इस फिल्म को टॉइलेट जागरूकता पर बनाया गया था. इसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार में थे. फिल्म काफी अच्छी थी और जागरूकता लाने वाली थी. इस फिल्म को अधिक से अधिक लोग देखे इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री किया था.

2) हिन्दी मीडियम

साल 2017 में ही आई फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’ जिसे शिक्षा और शिक्षा के अधिकार पर बनाया गया था. इस फिल्म को भी लोगों ने काफी प्रभावित किया था. शिक्षा जागरूकता को लेकर बनाई गई इस फिल्म को महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया था.

3) सरबजीत

साल 2016 में रिलीज हुई सरबजीत वास्तव में एक मास्टरपीस मूवी थी. इसे सरबजीत नाम के व्यक्ति पर बनाया गया था जिसे पाकिस्तान की जेल में कैदी बनाकर रखा गया था. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था.

4) दंगल

आमिर खान की फिल्म दंगल तो सभी ने देखी है. भारत की बेटियों को खेल में लाने की सच्ची कोशिश पर बनी इस फिल्म को दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था.

5) निल बटे सन्नाटा

हो सकता है आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी हो. लेकिन ये फिल्म हमे सिखाती है कि पढ़ने की कोई उम्र नहीं होती. एक माँ भी उसकी बेटी के साथ उसकी क्लास में पढ़ने जा सकती है और शिक्षित हो सकती है. इस फिल्म को दिल्ली और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया गया था.

6) नीरजा

साल 2016 में आई फिल्म ‘नीरजा’ को जब भी आपने देखा हो आँखें नम जरूर हुई होगी. नीरजा देश की वो बहादुर बेटी थी जिसने हाईजैक हुए प्लेन से अपने यात्रियों को बचाने के लिए अपनी जान दांव पर लगा दी थी. इस फिल्म को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री किया गया था.

7) एयर लिफ्ट

अक्षय कुमार की इस फिल्म को उत्तर प्रदेश और बिहार में टैक्स फ्री किया गया था. ये एक इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना को दिखाती है.

8) मांझी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म मांझी है. जिसे दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित बनाया गया था. इस फिल्म को बिहार और उत्तराखंड में टैक्स फ्री किया गया था.

9) मेरीकॉम

साल 2014 में आई फिल्म मेरीकॉम इंडियन बॉक्सर मेरीकॉम की असल ज़िंदगी की कहानी थी. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश, असम और महाराष्ट्र में टैक्स फ्री किया गया था.

10) छपाक

साल 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक सरवाइवर की कहानी बताती है. इस फिल्म को भी जागरूकता के लिए बनाया गया था जिसके चलते इसे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किया गया था.

फिल्मों पर कितना टैक्स लगता है? (GST on Movie Ticket in India) 

GST के लागू होने से पहले हर राज्य अपने हिसाब से फिल्मों की टिकट पर टैक्स लेते थे. किसी राज्य का टैक्स 20 प्रतिशत होता था तो किसी का 50 प्रतिशत होता था. लेकिन जीएसटी लागू होने के बाद से फिल्म टिकट पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाई जाने लगी. इस टैक्स से होने वाली कमाई का आधा हिस्सा केंद्र सरकार को जाएगा और आधा हिस्सा राज्य सरकार को जाएगा.

नियम लागू होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का कहना था कि 28 प्रतिशत टैक्स बहुत ज्यादा है. लिहाजा टैक्स कम किया जाए. सरकार ने फिल्म इंडस्ट्री की सुनी भी और जीएसटी में कुछ बदलाव (GST Rates on Movie Ticket) किए गए. जिसके अनुसार 100 रुपये से कम के टिकट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा और 100 रुपये से अधिक के टिकट पर 18 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा.

फिल्म का टैक्स फ्री होने का क्या मतलब है? (Tax free movie meaning in hindi) 

कोई फिल्म किसी राज्य की सरकार द्वारा टैक्स फ्री कर दी गई है इसका ये मतलब बिलकुल भी नहीं है कि उस पर टैक्स नहीं लगाया जा रहा है. जैसे कश्मीर फाइल्स फिल्म को कुछ राज्यों में टैक्स फ्री किया गया है.

अब मान लेते हैं कि कश्मीर फाइल्स को आप मध्य प्रदेश में देख रहे हैं. इसकी टिकट आपने 100 रुपये में खरीदी तो इस पर नियम के हिसाब से 12 प्रतिशत जीएसटी लगना चाहिए तो टैक्स हुआ 12 रुपये. लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है तो इस पर आधा टैक्स नहीं लगेगा. मतलब 6 रुपये टैक्स नहीं लगेगा. बाकी का आधा टैक्स तो केंद्र सरकार को देना ही होगा. इस तरह टिकट की कीमत 106 रुपये हो जाती है.

फिल्मों की कमाई कैसे होती है How Bollywood Movies EARN MONEY

Projector कैसे काम करता है, प्रोजेक्टर के कितने प्रकार हैं?

Anycast कैसे काम करता है, Anycast की कीमत कितनी होती है?

भारत में अभी तक कई सारी फिल्मों को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया जा चुका है. सरकार उन्हीं फिल्मों को टैक्स फ्री करती है जो समाज पर एक सकारात्मक असर छोड़ती है. जो फिल्में जागरूकता फैलाने का काम करती है सरकार उन्हें खुश होकर टैक्स फ्री करती है.

Related Posts

1 अप्रैल से बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड के नियम, जान लीजिए ये नियम

क्रेडिट कार्ड जरूरत कम और फैशन बहुत ज्यादा बन गया है आज के समय में अधिकतर व्यक्ति एक से अधिक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं हालांकि…

UPI Credit Line Service)

अकाउंट में नहीं है पैसे फिर भी ऐसे कर सकते हैं Online Payment

हम किसी दुकान पर कुछ सामान लेने जाते हैं तो कई बार अनजाने में हम पैसे ले जाना भूल जाते हैं उस समय हम अपने मोबाइल से…

payment fails on Google Pay how you will get refund

Google Pay पर पेमेंट हुआ फेल तो ऐसे मिलेगा रिफ़ंड

भारत में काफी सारे लोग गूगल पे का उपयोग करते हैं. कई बार जब आप Google Pay का उपयोग करते हैं और किसी को Payment करते हैं…

systematic-investment-plan-sip-kya-hai-kaise-sip-mai-paisa-investment-kare

SIP क्या है सिप में निवेश के फायदे Investment का तरीका

क्या आपने म्यूचुअल फ़ंड (Mutual Fund) का नाम सुना है? अगर सुना है तो आपने सिप (SIP) नाम भी सुना होगा. आजकल म्यूचुअल फ़ंड और सिप ये…

home credit personal loan

Home Credit Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें?

बुरा समय आने पर उधार की जरूरत कई बार पड़ती है. ऐसे में कई बार कुछ लोग हमारी मदद कर देते हैं लेकिन कई बार हमें उधार…

digital marketing

Digital Marketing क्या है, Digital Marketing में Career कैसे बनाएं?

आज के समय में सबके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट है. कोई भी व्यक्ति यदि कोई चीज खरीदना चाहता है तो वो सबसे पहले उसे इंटरनेट पर सर्च…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *