Best Pension Plan बुढ़ापा पेंशन का सहारा होती है. ऐसा कई लोगों से सुनने को मिला है. ये बात कुछ हद तक सही भी है. लेकिन सरकार के द्वारा जो पेंशन दी जाती है वो जीवन यापन के लिए काफी नहीं होती. हालांकि इससे थोड़ा बहुत काम चल जाता है. लेकिन यदि आप बुढ़ापे में पेंशन के रूप में ज्यादा रकम पाना चाहते हैं तो इसकी तैयारी आपको अभी से करनी होगी.
भारत में कई सारी सरकारी योजना (Pension Plan in India) है और कई सारे पेंशन प्लान हैं. जिनमें आज से पैसा निवेश करके आप अपने बुढ़ापे को सिक्योर कर सकते हैं. आप आज से ही थोड़ा-थोड़ा पैसा इनमें निवेश करके इस पैसे को पेंशन के रूप में 60 वर्ष की उम्र के बाद ले सकते हैं. तो चलिये जानते हैं उन बेस्ट पेंशन स्कीम के बारे में जो आपके बुढ़ापे का सहारा बन सकती हैं.
Contents
1) अटल पेंशन योजना | Atal Pension Yojana Detail in Hindi
अटल पेंशन योजना एक Sarkari Pension Yojana है. इसकी शुरुआत भारत के प्रधानमंत्री द्वारा साल 2015 में की गई थी. इसमें आपकी 60 वर्ष की उम्र होने के बाद आपको 1000 रुपये से 5000 रुपये के बीच हर महीने पेंशन मिलने लगती है. इसमें मिलने वाली पेंशन आपके द्वारा जमा किए गए पैसों पर निर्भर करती है.
इस योजना से यदि आप पेंशन लाभ पाना चाहते हैं तो आपको इसमें पहले किश्त के रूप में पैसे जमा करने होते हैं. ठीक उसी तरह जिस तरह आप LIC Policy की किश्त जमा करते हैं. इस योजना में आप जितनी कम उम्र में निवेश करेंगे आपको उतना ही कम प्रीमियम भरना पड़ेगा.
– इसमें निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
– इसमें आप प्रतिमाह 1000 रुपये से 5000 रुपये की गारंटीड पेंशन पा सकते हैं.
– आवेदन करने के लिए आपका बैंक में बचत खाता होना चाहिए.
– इसमें आप प्रतिमाह, तिमाही या छहमाही भुगतान का विकल्प चुन सकते हैं.
इसमें मिलने वाली पेंशन को आप दिये गए चार्ट में समझ सकते हैं. साथ ही ये भी जान सकते हैं कि कितनी उम्र में कितना प्रीमियम भरने पर कितनी पेंशन मिलेगी.
2) श्रमयोगी मानधन योजना | Shramyogi Mandhan Yojana Detail in Hindi
पेंशन पाने के लिए दूसरी सबसे महत्वपूर्ण सरकारी पेंशन स्कीम (Government Pension Scheme) श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना है. जो कुछ हद तक अटल पेंशन योजना की तरह ही है. इसमें भी आपको प्रतिमाह प्रीमियम देना होता है. जब आप 60 वर्ष के हो जाएंगे तो आपको 3000 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जाएगी.
श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना में कुछ योग्यताओं को पूरा करना होता है.
– इसमें वे ही व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं जिनकी प्रतिमाह आय 15 हजार रुपये या उससे कम हो.
– आवेदन करने वाला व्यक्ति राज्य सरकार या केंद्र सरकार के अंतर्गत कार्य न करता हो.
– आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी कंपनी या संस्थान में कार्य न करता हो.
– आवेदन करने वाले व्यक्ति का ईएसआईसी और ईपीएफ़ओ में नाम न हो.
इन योग्यताओं को पूरा करने वाला व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो वे इसमें आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस योजना में हर महीने आपको कुछ रकम जमा करनी होती है और उतनी ही रकम सरकार भी आपके पेंशन अकाउंट में जमा करती है. बाद में ये रकम पेंशन के रूप में आपको मिलती है. इस योजना के तहत हर महीने कितनी राशि जमा करनी है आप दिये गए चार्ट में देख सकते हैं.
3) पीएफ़ पेंशन योजना (Pension Plan in Provident Fund)
आप किसी कंपनी में काम करते हैं और आपका पीएफ़ खाता है तो आपको पेंशन की चिंता नहीं करनी चाहिए. क्योंकि पीएफ़ अकाउंट में ही पेंशन की सुविधा भी होती है. आप जब किसी कंपनी में लंबे समय तक सर्विस करते हैं तो ईपीएफ़ओ की ओर से आपको पेंशन की सुविधा दी जाती है.
पीएफ़ अकाउंट में आपके द्वारा जो पैसा जमा किया जाता है. उसका 40 प्रतिशत हिस्सा 12 वर्षो के बाद पेंशन में चला जाता है. मतलब आप पिछले 12 वर्षों से यदि लगातार पीएफ़ में पैसा जमा कर रहे हैं तो आपके जमा किए गए पैसों का 40 प्रतिशत हिस्सा पेंशन में अपने आप चला जाएगा. फिर ये सारा पैसा आपको 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन के रूप में मिलेगा.
4) LIC सरल पेंशन योजना (LIC Saral Pension Yojana Detail in Hindi)
बताई गई सभी सरकारी योजनाओं के अलावा यदि आप एलआईसी की किसी पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं और उससे पेंशन लेना चाहते हैं तो आप एलआईसी सरल पेंशन योजना में निवेश कर सकते हैं. एलआईसी का ये काफी पोपुलर पेंशन प्लान है जिसे अभी तक काफी सारे लोग ले चुके हैं.
इस पेंशन प्लान को लेने के लिए कम से कम उम्र 40 वर्ष की होनी चाहिए. आपको इसमें सिंगल प्रीमियम देना होता है. यानी आपको सिर्फ एक बार पैसा देना है. इसके बाद आप पेंशन लेना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए कुछ सालों तक एलआईसी के पास अपना पैसा रखना होगा. बाद में इसी पैसे से मिलने वाला ब्याज आपको पेंशन के रूप में मिलेगा. आपको पैसों की जरूरत है तो इस पॉलिसी में लोन ले सकते हैं या पॉलिसी सरेंडर कर सकते हैं. अगर आपके पास एकमुश्त पैसा है और आप उसे अपने बुढ़ापे के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस पेंशन प्लान में वो पैसा निवेश कर सकते हैं.
5) वय वंदना योजना (Vay Vandana Yojana in Hindi)
ये भी एक पेंशन प्लान है जिसे आप एलआईसी के जरिये खरीद सकते हैं. ये पॉलिसी भी आपके बुढ़ापे का साहरा बन सकती है. इसमें भी आपको एकमुश्त पैसा जमा करना होता है. लेकिन आप इसमें 60 वर्ष की उम्र में पैसा जमा कर सकते हैं. इसमें न्यूनतम एंट्री एज 60 वर्ष की है. आप इसमें एकमुश्त पैसा जमा करें और फिर पेंशन प्राप्त करें.
इसमें मिलने वाली पेंशन इस बात पर निर्भर करेगी कि आपने कितना पैसा जमा किया है. जैसे आपने 1000 रुपये जमा किए हैं तो आप सालाना 76.60 रुपये की पेंशन के हकदार होंगे. इसी तरह यदि आपने 100000 (एक लाख रुपये) जमा किए तो आपको सालाना 7660 रुपये पेंशन मिलेगी. यदि आप और बड़ी राशि जमा करते हैं तो आप ज्यादा पेंशन प्राप्त कर पाएंगे.
PF account Holder Benefits : हर महीने कटता है पीएफ़ का पैसा तो आपको मिलेंगे ये 6 फायदे
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधनयोजना क्या (PM- SYM) है, कैसे आवेदन करें तथा प्रीमियम की जानकारी
TDS क्या है, टीडीएस में छूट के लिए कहाँ निवेश करें?
अपने बुढ़ापे में यदि आप किसी पर आश्रित नहीं रहना चाहते हैं तो आप अपने भविष्य के लिए इन पेंशन योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. इनसे बुढ़ापे में आपकी एक नियमित आय बनी रहेगी. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर आप अपना पैसा निकाल भी पाएंगे.