Push Notification क्या होता है, वेबसाइट कैसे भेजती है Notification?

आपके स्मार्टफोन या आपके कंप्यूटर पर किसी वेबसाइट की तरफ से कुछ समय के अंतराल पर नोटिफ़िकेशन आते ही होंगे. देखा जाए तो ये नोटिफ़िकेशन हमारी दिनचर्या का हिस्सा बन गए हैं. इन नोटिफ़िकेशन को Web Push Notification कहा जाता है. आमतौर पर आप जिस भी वेबसाइट पर विजिट करते हैं उन्हीं की तरफ से इसे आपको भेजा जाता है ताकि उस वेबसाइट की जरूरी जानकारी आपको भेजी जा सके. अगर आपके भी मोबाइल या फिर कंप्यूटर पर इस तरह के नोटिफ़िकेशन आते हैं तो आपको Web Push Notification क्या होते हैं इस बारे में जरूर जानना चाहिए. 

Web Push Notification क्या होता है? (What is Push Notification?) 

Push Notification की शुरुआत Apple कंपनी ने साल 2009 में की थी. ये एक तरह का pop up संदेश होता है जो Mobile या web browser पर दिखाई देता है. हम सभी के स्मार्टफोन में किसी न किसी कंपनी के Push Notification आते रहते हैं लेकिन हम सभी इस पर ज्यादा ज़ोर नहीं देते हैं.

Push Notification एक ऐसी चीज है जिसके जरिये वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली नई सामाग्री की सूचना आपको तुरंत भेजी जाती है. जैसे मान लीजिये कि आप किसी वेबसाइट के लेख पढ़ना पसंद करते हैं और आपने उस वेबसाइट पर notification को allow किया है तो वो वेबसाइट पर जब भी कोई नया आर्टिकल पब्लिश होगा तो Push Notification आपके पास जाएगा और आपको ये सूचित किया जाएगा कि ये जानकारी उस वेबसाइट पर आ गयी है. अगर आप उसे पढ़ना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

Push Notification Mobile में क्यों आते हैं? (How Push Notification Works?)

कई लोगों को Push Notification अच्छे लगते हैं जबकि काफी सारे लोग इससे छुटकारा पाना चाहते है. लेकिन इसके लिए ये जान लीजिये कि ये कहाँ से आते हैं और क्यों आते हैं?

असल में Push Notification के आने में वेबसाइट या वेबसाइट के मालिक की कोई गलती नहीं है. जब भी आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वहाँ एक छोटा सा पॉपअप आता है जिसमें आपसे notification allow करने के बारे में पूछा जाता है. यदि आप उसे allow कर देते हैं तो push notification आपकी डिवाइस पर आना शुरू हो जाते हैं. अगर आप allow नहीं करते हैं तो वो नहीं आते हैं. 

इस तरह हमारी ही सहमति से ये Push notification हमारे डिवाइस पर आ जाते हैं. अगर आप इनसे परेशान हो गए हैं और आपके डिवाइस पर बहुत सारे Push Notification आ रहे हैं तो आपने ही कई सारी वेबसाइट के पुश नोटिफ़िकेशन को Allow किया होगा. तभी इतने सारे notification आते हैं. 

Website पर push notification कैसे लगाएँ? (How to use Push Notification?) 

इन्टरनेट पर कई सारी वेबसाइट हैं जो Push Notification भेजने की सुविधा देती है. इसके लिए आपको उन वेबसाइट पर अपनी वेबसाइट को रजिस्टर करना होता है. इसके बाद आप अपनी साइट पर पब्लिश होने वाली सामाग्री के लिए Push Notification भेज सकते हैं. इसमें आपको इनके प्लान खरीदना होते हैं. यहाँ हम आपको One Signal नाम की वेबसाइट के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं.

– सबसे पहले OneSignal वेबसाइट पर जाएँ और अपनी जीमेल आईडी या फेसबुक आईडी से साइनअप करें.

– इसके बाद आपकी आईडी पर आपको एक वेरिफिकेशन कोड भेजा जाएगा जिससे आपका वेरिफिकेशन होगा.

– वेरिफिकेशन होने के बाद आप लॉगिन कर सकते हैं आपको अपना डैशबोर्ड मिल जाएगा.

– डैशबोर्ड में जाएँ और Add New App/Website पर क्लिक करें. 

– अब अपनी वेबसाइट का नाम लिखें.

– इसके नीचे ही आप ये सिलेक्ट करें कि आप किस प्लेटफॉर्म पर Push Notification भेजना चाहते हैं.

– इसके बाद next पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको ये जानकारी देनी होगी कि आप किस प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट चलाते हैं. जैसे वर्डप्रेस या फिर कुछ और.

– अगले स्टेप में आपको अपनी वेबसाइट को सेटअप करना है. इसके लिए आप अपनी साइट का नाम डालें और यूआरएल डालें. साथ ही अपनी साइट का लोगो एड करें. 

– आखिरी में आपको अपने नोटिफ़िकेशन के लिए एक पॉप अप डिज़ाइन करना होगा जिसके कुछ सैंपल आपको वहीं दिखाई देंगे. 

Push Notification के फायदे (Push Notification Benefits) 

Push Notification के फायदे किसी वेबसाइट पब्लिशर और वेबसाइट विजिटर दोनों को हो सकते हैं.

– किसी विजिटर को push notification के जरिये उस वेबसाइट के अपडेट मिलते रहते हैं जिसके कंटेन्ट को वो रोजाना पढ़ता है.

– कोई पब्लिशर रेगुलर अपने विजिटर को वेबसाइट पर प्रकाशित होने वाली नई-नई जानकारी भेज सकता है.

– इसमें पूरा सिस्टम ऑटोमैटिक होता है. पब्लिशर को रोजाना मेहनत नहीं करनी होती है. Push notificaiton अपने आप चला जाता है. 

– Push Notification की मदद से Website Publisher को अच्छा ट्रेफिक मिलता है साथ ही उसके रिटर्निंग यूजर की संख्या भी बढ़ती है. 

– कई सारी वेबसाइट Push Notification पर सब्सक्राइबर बढ़ने पर आपको विज्ञापन की सुविधा भी देती है जिससे आप एक्सट्रा कमाई कर सकते हैं. 

Push Notification कैसे हटाएँ? (How to remove Push Notification?) 

कोई विजिटर Push Notification से ज्यादा परेशान हो चुका है तो वो इन्हें बंद भी कर सकता है या फिर अपनी डिवाइस से हटा भी सकता है. इसके लिए नीचे दिया गया प्रोसेस फॉलो करें.

– सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome App को ओपन करें.

– इसके बाद Setting में जाएँ. 

– setting में आपको Site Setting का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

– Site Setting के अंदर आपको Notification का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करे.

– अब आपके सामने उन सभी साइट की लिस्ट आ जाएगी. जिनके notification आपके स्मार्टफोन पर आते हैं.

– इनमें से जिस भी Website के notification को आप बंद करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें. 

– इसके बाद नीचे Permission में Notification के ऑप्शन पर क्लिक करें.

– इसमें Allow Notification के ऑप्शन को बंद कर दें. 

इस तरह आप अपने स्मार्टफोन पर Push Notification को बंद कर सकते है. 

किसी भी वेबसाइट पब्लिशर को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो दिनभर में ज्यादा Push Notification न भेजे. दिनभर में दो या तीन बार Push Notification भेजे जा सकते हैं. इससे ज्यादा भेजने पर Visitor परेशान हो सकता है और वो आपके notification को ब्लॉक कर सकता है. इसलिए हमेशा इस बात पर ध्यान देना चाहिए. वहीं विजिटर को भी जरूरी नोटिफ़िकेशन को ऑन करके रखना चाहिए. जिससे उसे समय-समय पर जरूरी जानकारी मिलती रहे. 

Related Posts

push notification kya hota hai 6 Best Push Notification

Push Notification क्या होता है, जानिए 6 Best Push Notification के बारे में?

आपने स्मार्टफोन पर देखा होगा कि थोड़ी-थोड़ी देर में किसी न किसी वेबसाइट से आपके फोन पर नोटिफिकेशन आता रहता है. काफी लोग इससे परेशान हो जाते…

web publishing

Web Publishing क्या है, वेब पब्लिशिंग के फायदे?

Web Development की Field में कई तरह के Terms का उपयोग किया जाता है जिनमें से Web Publishing एक खास term है जिसका उपयोग आमतौर पर ब्लॉगर्स…

AJAX KYA HAI

AJAX Full Form: AJAX क्या है, जानिए AJAX का पूरा नाम?

AJAX एक ऐसी टर्म है जिसे Web Development में उपयोग किया जाता है. आजकल Dynamic Website बनाने में इसका काफी ज्यादा उपयोग किया जाता है. इस लेख…

website backup

WordPress Website Backup कैसे लें, जानिए आसान तरीका?

हर ब्लॉगर चाहता है कि उसकी वेबसाइट सबसे अच्छी दिखे, उस पर अच्छा कंटेन्ट जाए और उस पर ढेर सारा ट्रैफिक आए. लेकिन इन सब में हम…

OSI Model

OSI Model क्या होता है, जानिए कैसे काम करती हैं OSI Model की सात लेयर्स?

नेटवर्किंग की दुनिया में कई ऐसे शब्द होते हैं जो हमारी समझ से बाहर होते हैं, न ही हम सीधे तौर पर इनका उपयोग करते हैं फिर…

web security kya hai

Web Security Kya hai, वेब हमले से कैसे बचे? 

इंटरनेट के जरिए हमारे स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, बैंक खाते आदि पर हमला किया जा सकता है. अगर आपकी खुद की कोई वेबसाइट है तो उस पर भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *