सड़क पर वाहन चलाते समय सबसे बड़ा जोखिम एक्सीडेंट होने का होता है. अधिकतर एक्सीडेंट ओवरस्पीड के कारण होते है. वाहन चालक तेज गति के साथ गाड़ी चलाते हैं जिससे एक्सीडेंट होने के समय गाड़ी कंट्रोल नहीं हो पाती और ज्यादा नुकसान हो जाता है. ओवर स्पीडिंग के चलते ही कई बार आपका चालान भी कट जाता है. जिसके चलते आपको आर्थिक नुकसान होता है. ओवरस्पीड से बचाने के लिए गूगल मैप का एक फीचर काफी काम का है. इसका उपयोग करके आप एक्सीडेंट और चालान दोनों से बच सकते हैं.
Contents
ओवरस्पीड से चालान कैसे बनता है? (Overspeed Challan)
काफी सारे वाहन चालक अपने वाहन से शहरों में ओवर स्पीड करते हैं और सोचते हैं कि उन्हे कोई देख नहीं रहा और उनका चालान भी कोई नहीं काट रहा. लेकिन कुछ ही समय के बाद उनके घर पर चालान भेज दिया जाता है. असल में कई सारे शहरों मे चौराहों पर कैमरे लगाए गए हैं जो निगरानी रखते हैं कि किस व्यक्ति ने ट्रैफिक नियम को तोड़ा है. यदि कोई व्यक्ति चौराहे से ओवरस्पीड में गुजर रहा है तो कैमरा उसे ट्रैक करके उसके वाहन नंबर के आधार पर तुरंत चालान काट देता है.
गूगल मैप पर देखें स्पीड (Speedometer on google maps)
वाहन चालक वैसे तो खुद समझदार हो तो गूगल मैप पर स्पीड देखने की जरूरत न पड़े क्योंकि आपके वाहन पर ही आपके वाहन की स्पीड दिखाई देती है और आप जानते हैं कि आपको कितनी स्पीड पर वाहन चलाना चाहिए.
लेकिन फिर भी काफी सारे लोग इस बात पर ध्यान नहीं दे पाते और ओवरस्पीड करते हैं. सड़क पर चलते समय कितनी स्पीड पर चलना है इस बात के लिए बोर्ड लगे रहते हैं आप उन पर ध्यान देकर उतनी स्पीड पर गाड़ी चला सकते हैं.
लेकिन यदि आप यात्रा कर रहे हैं तो गूगल मैप में भी एक फीचर होता है जो आपको वाहन की स्पीड बताने का काम करता है. इसमें स्पीड लिमिट वार्निंग भी होती है. अगर आप तय लिमिट को पार कर जाते हैं तो आपको गूगल मैप पर एक अलर्ट दिखाई देगा. अलर्ट मिलते ही आप अपनी स्पीड को कंट्रोल कर सकते हैं.
Google Map Speed Limit Feature
Google Map पर आप स्पीड लिमिट का फीचर ऑन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई सेटिंग को करके स्पीड लिमिट का फीचर ऑन कर सकते हैं.
– सबसे पहले Google Map को ऑन करें.
– इसमें ऊपर की तरफ profile icon पर क्लिक करें.
– इसके बाद Setting के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– नीचे स्क्रोल करें और navigation setting पर क्लिक करें.
– अगले पेज पर नीचे जाये और Speedometer के ऑप्शन को ऑन कर दें.
इसे ऑन करने पर जब भी आप गूगल मैप की मदद से कहीं जाएंगे तो आपको अपनी स्पीड गूगल मैप पर शो होगी. इसके अलावा जब भी आप ओवरस्पीडिंग करेंगे तो गूगल मैप पर ही आपको अलर्ट आएगा.
Google Chrome Features : गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो जरूर जानें ये 7 फीचर्स’
Google Form Create: गूगल फॉर्म कैसे बनाएँ, Google form लोगों को कैसे Share करें?
Gmail पर भी लगेंगे पैसे, गूगल ने किया बदलाव
वाहन की स्पीड जाँचने के लिए गूगल मैप पर ज्यादा भरोसा न करें. आपकी गाड़ी में ही speedometer दिया होता है. इस पर निगरानी बनाए रखें. वैसे भी वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. आप तय लिमिट में गाड़ी चलाएं और सुरक्षित रहें.