12वी के बाद स्टूडेंट अपने करियर (After 12th best courses) को लेकर काफी चिंता में होते हैं. कई स्टूडेंट को ये समझ नहीं आता है कि उन्होने जिस स्ट्रीम के साथ 12वी पास की है उसके साथ वे किस कोर्स में एडमिशन ले? उनके लिए कौन-कौन से कोर्स उपलब्ध हैं? इस बात की जानकारी नहीं होती है. अगर आपने 12वी बायो विषय (after 12th bio courses) के साथ पास की है तो आपके पास करियर के कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं.
12वी बायो से करने के बाद स्टूडेंट के दिमाग में सीधे डॉक्टर बनने के ख्याल आता है. लेकिन कई सारे स्टूडेंट अपने NEET के स्कोर तो कई सारे स्टूडेंट अपनी आर्थिक स्थिति के चलते डॉक्टर नहीं बन पाते. ऐसे में आपके पास और भी कई सारे दूसरे करियर ऑप्शन होते हैं जिन्हें आप चुन सकते हैं. तो चलिये जानते हैं कि 12वी बायो से करने के बाद आप किन कोर्स को चुन सकते हैं.
Contents
Medical Courses After 12th
12वी पास करने के बाद बायो स्टूडेंट की पहली पसंद MBBS करना होता है अगर आप MBBS करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको NEET entrance exam देनी होगी. इस एक्जाम के जरिये ही आपका एडमिशन देश के किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में होगा. अगर आप सरकारी कॉलेज (Government Medical College Admission) में अपना एडमिशन चाहते हैं तो आपको NEET में अच्छा स्कोर करना होगा. आप जितना अच्छा स्कोर करेंगे उतने ही ज्यादा चांस रहेंगे आपके किसी सरकारी कॉलेज में MBBS करने के.
MBBS एक 5 साल का कोर्स होता है, जिसे पूरा करने के बाद आप Doctor के रूप में Practice कर सकते हैं. ये कोर्स बायो स्टूडेंट के बीच काफी डिमांडिंग कोर्स है. क्योंकि हर बायो स्टूडेंट डॉक्टर बनना चाहता है.
Dentist Course After 12th
NEET देने के बाद भी काफी सारे स्टूडेंट का चयन MBBS में नहीं होता है. MBBS के बाद उनके पास दूसरा ऑप्शन BDS करने का होता है. इसका पूरा नाम Bachelor of Dental Surgeon होता है. इस कोर्स के जरिये आप डेन्टिस्ट बन सकते हैं.
BDS में एडमिशन के लिए भी आपको NEET देनी होती है. जिसके स्कोरकार्ड के हिसाब से आपका चयन इस कोर्स में होता है. ये 5 साल का कोर्स होता है जिसमें 1 साल की इंटर्नशिप होती है. इसे पूरा करके आप एक डेन्टिस्ट बन जाते हैं. फिर चाहे तो आप किसी हॉस्पिटल में डेन्टिस्ट बन सकते हैं या फिर खुद का क्लीनिक खोल सकते हैं.
BSC Courses After 12th
12वी बायो से करने के बाद यदि आप मेडिकल फील्ड में ही जाना चाहते हैं तो आपके पास एक और बेहतरीन ऑप्शन होता है BSc करने का. बीएससी में कई सारे ऐसे विषय हैं (BSc Course after 12th with PCB) जो मेडिकल फील्ड से जुड़े हुए हैं. जैसे आप बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing) कर सकते हैं. इसके जरिये आप नर्स बन सकते हैं.
इसके अलावा BSc Lab Technician, Radiologist आदि सबजेक्ट के साथ होती है. ये सभी मेडिकल फील्ड से जुड़े प्रोफेशन हैं. बीएससी के अलावा मेडिकल फील्ड से जुड़े कई सारे डिप्लोमा कोर्स भी होते हैं. जैसे DMLT, DNCA आदि. आप इन कोर्स में एडमिशन लेकर भी अपना करियर मेडिकल फील्ड में ही बना सकते हैं.
Ayurvedic & Homeopathic Doctor Kaise Bane?
12वी के बाद यदि आपका एडमिशन MBBS के लिए नहीं हुआ तो कोई बात नहीं. आप 12वी बायो से करने के कारण आयुर्वेदिक डॉक्टर या फिर Homeopathic Doctor भी बन सकते हैं. इसके लिए आपको BAMS या फिर BHMS कोर्स में एडमिशन लेना होता है.
इन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए भी आपको NEET ही देनी पड़ती है. NEET के स्कोर के आधार पर ही आपका एडमिशन इन कोर्स के लिए होता है. ये कोर्स भी MBBS की तरह ही होते हैं. लेकिन इनमें इलाज की पद्धति या तो आयुर्वेदिक होती है या फिर होमियोपैथिक होती है.
Pharmacy Course after 12th
12वी के बाद बायो स्टूडेंट के पास Pharmacy करने का ऑप्शन भी मौजूद होता है. इसके लिए आपको बी फार्मा कोर्स (B.Pharma. After 12th) में एडमिशन लेना होता है. इसके लिए कोई एंट्रैन्स टेस्ट देने की जरूरत नहीं होती है. आपके 12वी के मार्क्स के आधार पर ही आपका एडमिशन इस कोर्स में हो जाता है.
इस कोर्स को करके आप दवाइयों की कंपनी में नौकरी कर सकते हैं, रिसर्च वर्क कर सकते हैं या फिर खुद का मेडिकल या जन औषधि केंद्र भी खोल सकते हैं. इसमें करियर को लेकर काफी संभावनाएं हैं और ये कोर्स मेडिकल फील्ड से भी जुड़ा है.
Art Courses After 12th
12वी बायो से करने के बाद यदि आपका इन्टरेस्ट किसी आर्ट कोर्स को करने का है तो आप बड़ी आसानी के साथ किसी भी आर्ट कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. जैसे आप फैशन डिज़ाइनिंग कर सकते हैं, ग्राफिक डिज़ाइनिंग कर सकते हैं, इंटीरियर डिज़ाइनर बन सकते हैं.
इन सभी के अलावा आप ट्रेडीशनल आर्ट कोर्स जैसे BA in Polity, BA in mass communication आदि में भी एडमिशन ले सकते हैं. तथा आप बीए से जुड़े कुछ प्रोफेशनल कोर्स जैसे BA LLB में भी एडमिशन ले सकते हैं.
Journalism Courses After 12th
12वी करने के बाद आपका मन पत्रकारिता की फील्ड में जाने का है तो आप BA in Mass Communication कोर्स कर सकते हैं. ये तीन साल का कोर्स होता है और इसमें Journalism के बारे में एक दम बेसिक से बताया जाता है.
Management Courses After 12th
12वी बायो से करने के बाद आप किसी मैनेजमेंट कोर्स में भी एडमिशन ले सकते हैं. आप इवेंट मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स में एडमिशन लेकर इस फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं. आजकल इन सभी चीजों के लिए अलग से कोर्स बनाएँ गए हैं जो काफी पॉपुलर हैं.
Diploma Courses After 12th Bio
मेडिकल फील्ड के लिए कई सारे डिप्लोमा कोर्स भी तैयारी किए गए हैं जिनमें आप 12वी बायो से करने के बाद एडमिशन पा सकते हैं. इसमें प्रमुख कोर्स DMLT तथा DNCA है. ये दो साल के कोर्स होते हैं और इनमें एडमिशन मिलना भी आसान होता है. ये ऐसे कोर्स होते हैं जिन्हें आप कम खर्च में कर सकते हैं और जल्दी पैसा कमाने की शुरुआत कर सकते हैं.
12वी बायो से करने के बाद कई सारे मेडिकल कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. इसके अलावा आप Commerce, Science, Management और Arts फील्ड में भी जा सकते हैं. लेकिन इस विषय के साथ आप इंजीनियरिंग या उससे जुड़े कोर्स में एडमिशन नहीं ले सकते हैं. इंजीनियरिंग करने के लिए पहली शर्त Math’s विषय होता है. इसलिए अगर आप Medical field में जाना चाहते हैं तभी आप Bio Subject का चयन करें.
12वी के बाद Math’s Student इन फील्ड में बनाएं अपना करियर
12th के बाद करें Cyber Security Course
12th के बाद मर्चेन्ट नेवी कैसे जॉइन करें, Merchant Navy Salary कितनी होती है?
Bio Subject के साथ आप कई सारी medical field में तो जा ही सकते हैं साथ ही कई सारी सरकारी नौकरियों की तैयारी भी कर सकते हैं. आप MBBS करके सरकारी हॉस्पिटल में डॉक्टर बन सकते हैं. नर्सिंग करके भी आप सरकारी हॉस्पिटल में नर्स बन सकते हैं. इस तरह के कई सारे फायदे आपको Bio Subject लेने पर ही मिलते हैं.